टीवी टीआरपीः सुपरमॉम्स ने मारा छक्का

इमेज स्रोत, ZEE TV
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी के लिए
पिछले हफ्ते ज़ी टीवी पर 'डीआईडी सुपरमॉम्स' लांच हुआ और आते ही शो ने छक्का लगा दिया.
डांसिंग सुपरस्टार गोविंदा की पारखी नज़र और उनकी उपस्थिति से शो को बहुत फ़ायदा मिला.
पहले जानते हैं फ़िक्शन शोज़ का हाल इस हफ़्ते की टीआरपी में.
कुमकुम भाग्य पहले नंबर पर

इमेज स्रोत, Zee TV
पिछले हफ़्ते पहले स्थान पर रहा 'कुमकुम भाग्य.' बहुत समय से ये संभावना दिखाई दे रही थी कि ये शो बहुत जल्द पहले नंबर पर आ जाएगा और ऐसा ही कुछ हुआ.
इस धारावाहिक के किरदार अभि और प्रज्ञा की प्रेम कहानी चल पड़ी है और दर्शक भी इन दोनों को एकसाथ देख कर ख़ुश हैं.
'साथिया साथ निभाना' रहा दूसरे स्थान पर
दूसरे नंबर पर जगह बनाई है 'साथिया साथ निभाना' ने. इस धारावाहिक को देख कर एक सवाल मन में उठता है कि क्या गोपी कि ज़िन्दगी में कभी भी सुख की एक झलक नज़र आएगी?

इमेज स्रोत, Star Plus
फ़िलहाल तो इस शो के लेखक ही ये बात बेहतर बता पाएंगे, लेकिन कहानी के हिसाब से इस वक़्त किरदार अहम ज़िद पर अड़े हैं कि वो दूसरी शादी करेंगे. और दूसरी तरफ हैं कोकिला बेन जिनको दूसरी बार हार्ट अटैक हुआ है.
कहानी में अगला मोड़ है कि क्या अहम का फ़ैसला बदलेगा.

इमेज स्रोत, diya aur baati hum
तीसरे स्थान पर रहा 'दिया और बाती हम'. इस शो ने एक हज़ार एपिसोड की यात्रा पूरी तो कर ली, लेकिन शो के रेटिंग्स को इसका कुछ फ़ायदा नहीं हुआ.
टाईम लीप के बाद बच्चे बड़े हो गए हैं और संध्या की जिम्मेदारी भी, लेकिन कहानी में कुछ भी नयापन दिखाई नहीं दे रहा है.
माँओं से पिछड़े कपिल

इमेज स्रोत, ZEE TV
रियलिटी शोज़ के रेस में जैसे हमने कहा सबसे पहले रहा 'डीआईडी सुपरमॉम्स'- गोविंदा के लटके-झटके और कंटेस्टेंट्स का जलवा दर्शक को बेहद पसंद आ रहे हैं.
दूसरा नंबर रहा 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' का. बीते हफ़्ते इस शो पर सनी लियोनी आई थी, लेकिन सनी की फ़िल्म 'लीला' की बॉक्स ऑफ़िस रिपोर्ट की तरह शो की टीआरपी भी ठंडी ही रही.
<bold>पढ़ें - <link type="page"><caption> कैसी है सनी लियोनी की 'लीला'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2015/04/150410_review_ek_paheli_leela_pkp" platform="highweb"/></link></bold>

इमेज स्रोत, Hoture Images
ये शो दूसरे नंबर पर तो है, लेकिन पहले स्थान से काफ़ी दूर है.
तीसरे नंबर पर क़ायम है <link type="page"><caption> 'ख़तरों के ख़िलाड़ी'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2015/02/150214_trp_story_tk" platform="highweb"/></link> और कोई हैरत की बात नहीं है कि अगले हफ़्ते ये पहले स्थान पर मिलेगा, क्योंकि अब इस शो का फ़िनाले है.
टीआरपी में इस शो ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












