कुमकुम भाग्य का भाग्य खुला...

इमेज स्रोत, Zee TV
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
टीवी धारावाहिकों की टीआरपी मुंबई की बरसात की तरह है. जैसे यहाँ पर बरसात कभी भी आ सकती है उसी तरह टीआरपी में धारावाहिको के नंबर्स भी बदलते रहते हैं.
दर्शक किसी शो के साथ अपनी वफ़ादारी तब तक ही रखते हैं जब तक उनको कहानी अच्छी लगे और पिछले हफ़्ते भी दर्शकों ने ऐसा ही कुछ किया.
काल्पनिक धारावाहिकों की बात करें तो इस हफ़्ते पहले नंबर पर रही कुमकुम भाग्य में अभि और प्रज्ञा की खट्टी-मीठी प्रेम कहानी.
प्रज्ञा ने तो प्यार का इज़हार कर दिया लेकिन अब बारी है अभि की. लेकिन वो ठहरा घमंडी, उसको तो अपने प्यार के इज़हार में वक़्त लगेगा तब तक दर्शक अपना धीरज न खोएं.
साथ निभाना साथिया

इमेज स्रोत, Star Plus
दूसरे नंबर पर रहा साथ निभाना साथिया. धारावाहिक के किरदार अहम ने जब फिर से शादी करने का फैसला अपनी माँ कोकिला बेन को सुनाया तब से मोदी परिवार में अशांति की लहर चल पड़ी है.
कहानी में इमोशनल टच लाने के लिए कोकिला बेन को दिल का दौरा पड़ चुका है और सुपरबहु गोपी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंच चुकी हैं. यहां से कहानी क्या मोड़ लेगी ये तो शो के लेखक बेहतर बता सकते हैं .
तीसरे नंबर पर रहा 'यह है मोहब्बतें' जहां रूही अब इशिता और रमन के पास नहीं रहती है. इस धारावाहिक में फ़िलहाल रोना धोना ज़्यादा देखने को मिल रहा है जो दर्शकों को पसंद आ रहा है.
कपिल की वापसी

इमेज स्रोत, Colors TV
रियलिटी शोज़ में कपिल शर्मा ने इस हफ़्ते ज़बर्दस्त वापसी करते हुए पहले नंबर पर कब्ज़ा जमाया है अपने शो 'कॉमेडी नाईट्स विद कपिल' के साथ. पिछले हफ़्ते कपिल का शो टॉप तीन से बाहर हो गया था.
दूसरे नंबर पर रहा लिटिल चैंप्स फ़िनाले का एपिसोड . शो के इस हफ़्ते ख़त्म हो जाने के बाद इसकी जगह लेगा डांस ईंडिया डांस का सुपर मॉम्स संस्करण.
तीसरे नंबर पर रहा 'ख़तरों के खिलाड़ी' जहां रोहित शेट्टी अपने कंटेस्टेंट को नए नए स्टंट करवा रहे हैं.
चैनलों के होड़ में सबसे आगे रहा स्टार प्लस, उसके बाद कलर्स और तीसरे नंबर पर रहा ज़ी टीवी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












