‘साथिया’ के लिए लीप रहा फ़ायदेमंद

इमेज स्रोत, Star Plus
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
भारतीय टेलीविज़न का रिपोर्ट कार्ड हर सप्ताह हम आपके लिए लेकर आते हैं. इसी कड़ी में हम एक बार फिर हाज़िर हैं.
इस बार कुछ धारावाहिकों ने अपनी पकड़ मज़बूत बनाने की कोशिश की है और कुछ कामयाब भी हुए हैं. कुछ शीर्ष दस में पहुंच गए हैं लेकिन अंतिम तीन में आने की जंग जारी है.
और भी बहुत कुछ है, तो शुरुआत करते हैं चैनल्स से...
चैनल वॉर

इमेज स्रोत, Zee Tv
एक बार फिर ‘ज़ी टीवी’ दूसरे नंबर की कुर्सी पर काबिज़ हुआ है. यह मुमकिन हुआ नन्हे फरिश्तों की बदौलत.
दरअसल, बच्चों की सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ को दर्शकों का अथाह प्यार मिल रहा है.
इसके अलावा इस चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘क़बूल है’ ने भी बीते सप्ताह अच्छा प्रदर्शन किया. इसकी वजह से यह टीआरपी टेबल में टॉप टेन में पहुंचा है.
हालांकि, अभी बेस्ट थ्री में नहीं आ पाया है. ‘कबूल है’ और ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ की अच्छी रेटिंग का फ़ायदा चैनल को मिला. वहीं नंबर एक के पायदान पर ‘स्टार प्लस’ और तीन पर ‘कलर्स’ रहे.
फिक्शन शोज़

इमेज स्रोत, Star Plus
‘साथिया’ में लिया गया लीप इस धारावाहिक के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित हो रहा है. यह इस बार भी नंबर एक पर है.
दस साल में मोदी परिवार पूरी तरह बिखर चुका है. ‘अहम’ अपनी बेटियों ‘मीरा’ और ‘विद्या’ के साथ लापता है. ‘गोपी’ इस बात से बहुत परेशान है और वह चाहती है कि परिवार के सभी सदस्य घर वापस आ जाएं.
दूसरे नंबर पर इस सप्ताह ‘दिया और बाती हम’ रहा. आईपीएस अफ़सर ‘संध्या राठी’ एक बहू भी हैं.
कर्मभूमि के कर्तव्यों को तो वो बखूबी निभा रही हैं, लेकिन बहू होने का फ़र्ज भी वे अब निभाने जा रही हैं. ‘भावो’ का सपना जल्द ही सच होने वाला है, ‘संध्या’ मां बनने वाली है.
इस ख़बर का पता चलते ही सब ख़ुश हो जाते हैं. अब सभी ‘संध्या’ का ख़याल रखने लगे हैं.
‘प्रज्ञा’ और ‘अभि’ कुछ समय से अपहरणकर्ताओं के चंगुल में फंसे थे. आख़िरकार वे दोनों वहां से भाग निकले हैं. जल्द ही वे घर भी पहुंचेंगे, लेकिन घर पहुंचने से पहले एडवेंचर्स से गुज़रेंगे.
इस दौरान दोनों की तीख़ी नोक-झोक और मीठी झड़पें देखना दिलचस्प होगा.
नॉन-फ़िक्शन्स शोज़

इमेज स्रोत, FILM PR
नॉन-फ़िक्शन्स में नंबर एक पर ‘ख़तरों के खिलाड़ी’, दूसरे पायदान पर ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ और तीसरे नंबर की कुर्सी पर ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ रहे.
वहीं नए शो में ‘फ़राह की दावत’ की शुरुआत अच्छी तो रही, लेकिन यह टॉप थ्री में फ़िलहाल जगह नहीं बना पाया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












