एकता कपूर के 'सास बहू' अब किक्रेट में

इमेज स्रोत, HOTURE
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
सबसे पहले एक अंदर की बात - सास बहू के प्रोग्राम से निकल कर एकता कपूर अब क्रिकेट में छलांग लगा रहीं हैं.
ये एक अनोखे किस्म की क्रिकेट लीग है जिसे नाम दिया है एकता ने 'बॉक्स क्रिकेट लीग'.
इस क्रिकेट लीग में एकता कपूर के सीरियल से जुड़े कलाकार क्रिकेट खेलेंगे. इसके लिए कुल 8 टीमें बनाई गई हैं.
ख़ास बात ये है कि पुरुष और महिला कलाकार एक साथ इस लीग में खेलेंगे. बॉक्स क्रिकेट लीग टीवी पर शुरू हो चुका है.
एकता की ये पारी टीवी की टीआरपी पर क्या असर डालेगी ये तो अगले हफ़्ते के आंकड़े बताएँगे.
टीवी हलचल
अब बात बीते हफ़्ते की टीवी हलचल की.
छोटे पर्दे पर टीआरपी का खेल हर हफ़्ते अपने रंग बदलता है, यहां कोई फ़र्श से अर्श पर पहुंच जाता है तो टीआरपी के फ़ेर में पड़कर कई शोज़ बंद भी हो जाते हैं.

नॉन फिक्शन शोज में कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी नाईट्स के साथ सबसे आगे है. शो में इस हफ़्ते गुत्थी भी वापस आ रही है तो शायद शो का मज़ा बढ़ जाए.
वैसे अगले हफ़्ते भी इस शो के नंबर एक रहने के चांस हैं क्योंकि दिलवाले दुल्हनिया ले जांएगे के 1000 हफ़्ते पूरे होने पर इस फ़िल्म की पूरी कास्ट यहां होगी. इस फ़िल्म की चर्चा का फ़ायदा शो की टीआरपी को भी मिलेगा, ज़ाहिर है.
दूसरे नंबर पर है बिग बॉस जिसका फ़ाइनल, सुनने में आ रहा है अब दिसंबर की जगह फ़रवरी में हो सकता है. लेकिन ये फ़िलहाल कयास ही है. प्रोडक्शन कंपनी की ओर से इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

इमेज स्रोत, Star Plus
फ़िक्शन शोज़ में 'दिया और बाती' नंबर एक की पोज़ीशन पर क़ाबिज़ है. जैसा हमने पहले कहा था हाईजैक वाला एपिसोड पिछले हफ़्ते खत्म कर दिया गया.
शो में किरदार भावो को गोली लग गई है और कुछ दिन ये किरदार स्क्रीन से गायब रहेगा लेकिन सच्चाई ये है कि नीलू वाघेला जो भावो का किरदार निभाती है एक छोटा ब्रेक ले सकती हैं.
दूसरे नंबर पर ये है मोहब्बतें और साथिया के बीच टाई रहा. वहीं तीसरे नंबर पर भी टाई हुआ तारक मेहता का उलटा चश्मा और यह रिश्ता क्या कहलाता है.
महादेव की टीवी से छुट्टी
लेकिन इस हफ़्ते सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा 'देवों के देव महादेव' जिसे इस हफ़्ते ऑफ़ एयर कर दिया जाएगा. लाईफ़ ओके का ये लोकप्रिय धारावाहिक तीन साल चलने के बाद अब दर्शकों से विदा ले रहा है.
अगर चैनल्स की बात करें तो पिछले हफ़्ते से कुछ ज्यादा परिवर्तन नहीं देखने को मिला.
नंबर 1 पर अटल रहा स्टार प्लस दूसरे पर कलर्स और तीसरे नंबर पर रहा ज़ी टीवी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












