'मेरी आशिकी तुम से ही' ने लगाई छलांग

इमेज स्रोत, Colors
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
डेली और रियलिटी शोज़ की साप्ताहिक रिपोर्ट लेकर हम हाज़िर है.
आइए जानते हैं कि टीवी टीआरपी की रेस में पिछले हफ्ते किसका पलड़ा रहा भारी और कौन रह गया पीछे?
नंबर 1

इमेज स्रोत, rashmi sharma telefilms
डेली सोप्स में सबसे आगे रहा 'साथ निभाना साथिया'.
ये शो लगातार एक नंबर पर अपना सिक्का जमाए हुए है. इस धारावाहिक की लोकप्रियता में बहुत बड़ा हाथ है ड्रामा का.
शो में हर दिन कुछ नया हो रहा है. फिलहाल मोदी परिवार संकट में है और कोई बाहरवाला है जो मोदी परिवार का नुकसान चाहता है.
इसलिए गोपी बहुत चिंतित है और वो ये जानने की कोशिश में है कि ऐसा कौन कर रहा है?
छलांग

इमेज स्रोत, Colors
पहली बार दूसरे पायदान पर पहुंचा है कलर्स का शो 'मेरी आशिकी तुम से ही'.
रणवीर और ईशानी की अनोखी प्रेम कहानी एक अजीब मोड़ पर है. ईशानी याददाश्त चले जाने का नाटक कर रही है और रणवीर को ये बात पता है.
अगले कुछ एपिसोड में दर्शक देखेंगे ईशानी का इसके पीछे मकसद क्या है?
तीसरे नंबर पर रहा 'ससुराल सिमर का'. एक अरसे के बाद ये शो इस स्थान पर है.
हर हफ्ते इस शो में नया ट्विस्ट दिखने को मिल रहा है. यही कारण है कि ये शो तीसरे पायदान पर है.
डांस का जलवा

इमेज स्रोत, star plus
रियलिटी शोज़ की रेस में सबसे आगे रहा 'डांस इंडिया डांस' का नया सीज़न.
इस शो में इस बार ग्रांडमास्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ नए कैप्टन नज़र आ रहे है.
दूसरे नंबर पर रहा 'नच बलिए' और तीन नंबर पर रहा 'इंडियन आइडल.'
चैनलों की रेस में सबसे आगे रहा स्टार प्लस, उसके बाद कलर्स और तीसरे नंबर पर रहा ज़ी टीवी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














