'साथिया' अभी भी पहले स्थान पर क़ाबिज़

इमेज स्रोत,
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
टीवी का टीआरपी रेटिंग सिस्टम भी काफ़ी जटिल है जो नए और लोकप्रिय हो रहे धारावाहिकों को गिनती में तो रखता है लेकिन आंकड़ों के जोड़-घटाव के बाद भी पहले पायदान पर वहीं गिन चुने शो वापिस आ जाते हैं जो पिछले हफ़्ते टीआरपी में टॉप पर रहे होते हैं.
इस हफ़्ते भी टीआरपी की दौड़ में कुछ नया या चौंकाने वाला नहीं है और 'साथ निभाना साथिया' और 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' जैसे शोज़ ही वापस टॉप 3 पायदानों पर काबिज़ हैं.
लेकिन जो शोज़ लोकप्रियता की सीढ़ी में तेज़ी से उपर जा रहे हैं उन पर भी डाली है हमने इस हफ़्ते एक नज़र..
फ़िक्शन शोज़
टेलीविज़न के फ़िक्शन शोज़ में पहले पायदान पर जमा है 'साथ निभाना साथिया'.
मोदी परिवार की इस कहानी में अब कहानी लीड पेयर गोपी-अहम से अहम की बहन मीरा और उसके नए प्रेमी संस्कार पर आ टिकी है.
संस्कार मोदी परिवार की पुरानी दुश्मन का बेटा है और यही बात गोपी को पता चल चुकी है.

इमेज स्रोत, Colors
दूसरे पायदान पर स्टार प्लस का ही धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' और तीसरे पर कलर्स पर आने वाला धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' मौजूद रहा.
रिएलिटी शो
इस हफ़्ते भी रिएलिटी शोज़ में पहले पायदान पर रहा 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट'.
शो अब अपने आख़िरी दौर में चल रहा है और अब प्री फ़िनाले की बारी है जहां दर्शकों को अपनी पसंद के प्रतिभागी को वोट देकर बचाना है.
दूसरे पायदान पर कपिल शर्मा की कॉमेडी बनी हुई है और तीसरे पायदान पर सोनी टीवी पर आने वाला 'इंडियन आइडल जूनियर' जमा हुआ है.

इमेज स्रोत, Star TV
लोकप्रिय धारावाहिक
अगर गिने चुने प्रमुख धारावाहिकों को छोड़ दें तो कुछ धारावाहिक जो बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं उनमें 'गंगा' और 'भाभी जी घर पर हैं' के नाम लिए जा सकते हैं.
वहीं सोनी पर आने वाले धारावाहिक हनुमान को भी अच्छी लोकप्रियता मिल रही है.
चैनलों की दौड़ में पिछले हफ़्ते की तरह पहले नंबर पर स्टार प्लस आया है. इसके बाद दूसरे पायदान पर कलर्स और तीसरे पर ज़ी टीवी रहा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













