दर्शकों को हॉस्पिटल में शादी भा गई

इमेज स्रोत, Star Plus
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी के लिए
इस हफ़्ते चैनलों की टीआरपी की दौड़ में स्टार प्लस ने पहला स्थान बरक़रार रखा. दूसरे स्थान पर रहा कलर्स और तीन नंबर पर वापस आया ज़ी.
धारावाहिकों की टीआरपी में सबसे पहले बात करते है फिक्शन शो की.
टीवी पर सिक्सर पे सिक्सर मारे जा रहा है 'साथ निभाना साथिया'. बीते हफ्ते भी शो फिर से एक नंबर पर रहा.
गोपी ने कोमा से वापस आते ही अस्पताल में ही अहम से शादी कर ली. दर्शकों को ये नया ट्विस्ट बहुत पसंद आया.
एक मोड़ की ज़रूरत

इमेज स्रोत, Zee TV
दूसरे स्थान पर रहा 'ये हैं मोहब्बतें'. शो कुछ वक़्त से एक ही जगह रुका हुआ है.
अगर कहानी में जल्द नए ट्विस्ट नहीं आए तो आने वाले हफ्तों में इसे इसका ख़मियाजा भुगतना पड़ सकता है.
टीवी टीआरपी में तीसरे स्थान पर रहा 'कुमकुम भाग्य'.
रियलिटी शो की टीआरपी

रियलिटी शोज के रेटिंग्स में अव्वल रहा 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट'. दूसरे स्थान पर रहा कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो.
पिछले हफ़्ते रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और अनिल कपूर ने शो पर आकर गुत्थी के साथ काफ़ी मस्ती की, जिसका फ़ायदा इसे अच्छी टीआरपी के रूप में मिला.
बीते हफ़्ते रियलिटी शो में तीसरे पायदान पर रहे दो शो, सुपरमॉम्स और नाच बलिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












