'साथिया' फ‍िर पहले पायदान पर

साथ निभाना साथिया

इमेज स्रोत, Star Plus

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी के लिए

दो सप्‍ताह के बाद एक बार फिर टेलीविज़न का रिपोर्ट कार्ड आया है, जिसे बनाया है नई एजेंसी यानी ब्रॉडकास्‍ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया ने.

आइए पहले जानते हैं कि फ़‍िक्‍शन और नॉन-फ़िक्‍शन की रेस में किसने मारी है बाज़ी और कौन पिछड़ गया.

साथ‍िया के सिर सेहरा

साथ निभाना साथिया

इमेज स्रोत, Sathiya

कोकिला बेन के भरे पूरे परिवार की कहानी 'साथ निभाना साथ‍िया' को जितना फ़ायदा मिला है, उतना तो शायद ही किसी और धारावाहिक को मिला हो.

कोकिला बेन ज़िंदगी की जंग जीतकर एक बार फ‍िर अस्‍पताल से घर वापस आ गई हैं.

अब उनकी घर वापसी हुई है, तो ज़ाहिर है ड्रामे का तड़का तो लगना ही था, सो इस तड़के ने धारावाहिक को ज़ायकेदार बना कर टॉप पर पहुंचा दिया.

दूसरे पायदान पर 'यह है मोहब्‍बतें'

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इमेज स्रोत, yeh rishta kya kehlata hai

यूं तो 'यह है मोहब्‍बते' में रमन भल्‍ला की केंद्रीय भूमिका निभा रहे करन असल ज़िंदगी में शादी करने जा रहे हैं, वहीं धारावाहिक में भी उन्‍होंने इशिता से इश्‍क़ का इज़हार कर दिया है.

अब इस इज़हार-ए-इश्‍क़ का फ़ायदा तो शो को होना ही था, सो हुआ भी.

वहीं 'यह रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' में भी 11 साल का लीप लिया गया था. इसकी वजह से राजन शाही के परिवार में अब नये चेहरे भी शामिल हुए हैं.

हालांकि, इस शो के मुख्य क़िरदार अक्षरा और नैतिक अभी दक्षिण अफ्रीका में ही रहते हैं, लेकिन उनका बेटा नक्‍श चाहता है कि वे भारत वापस आएं और परिवार के साथ सभी गिले शिकवे दूर हो जाएं.

रिएलिटी शोज़

इंडियाज़ गॉट टैलेंट

इमेज स्रोत, Colors

अब बात करें रिएलिटी शोज़ की तो पहले पायदान पर रहा 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट.'

इस बार टैलेंट का जमावड़ा काफ़ी अच्‍छा है, आगे शो में बहुत कुछ अच्‍छा देखने को मिल सकता है.

कॉमेडी नाइट विद कपिल

इमेज स्रोत, Colors TV

कपिल की कॉमेडी को दर्शकों ने दूसरे पायदान पर पहुंचाया है. वैसे तो 'कॉमेडी नाइट्स विद कप‍िल' में भी लीप लिया गया, लेकिन इसका फ़ायदा कपिल और उनके परिवार को कुछ ख़ास नहीं मिला.

रिएलिटी के रियल ड्रामे में तीसरे स्‍थान पर 'सुपरमॉम्‍स' है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>