'साथिया' का साथ निभाया दर्शकों ने

इमेज स्रोत, rashmi sharma telefilms

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी के लिए

छोटे पर्दे पर कौन रहा अव्वल और कौन फिसला एक पायदान नीचे, इसकी जानकारी देंगे टेलीविज़न के इस रिपोर्ड कार्ड में.

चैनल्स की दौड़ में पहले नंबर पर स्टार प्लस आया है. इसके बाद दूसरे पायदान पर कलर्स और तीसरे पर ज़ी टीवी रहा.

टेलीविज़न कार्यक्रमों में सबसे पहले बात करते हैं फिक्शन शो की.

पिछली बार की ही तरह इस बार भी नंबर एक पर शान से 'साथ निभाना साथिया' खड़ा है.

दर्शकों को भायी 'नफ़रत'

इमेज स्रोत, contiloe entertainment

गोपी की अहम से शादी, कोकिला का गृह प्रवेश और मीरा की गोपी के प्रति नफ़रत दर्शक को खूब भाया.

पहले ये धारावाहिक कुछ नीरस सा हो गया था, लेकिन दिलचस्प मोड़ की वजह से फिर से इसने दर्शकों को बांध लिया है.

इसी क्रम में दूसरे पायदान पर 'ये हैं मोहब्बतें' लेकिन बीते कुछ समय से इसमें काफी ठहराव है, इसकी वजह से इसकी टीआरपी लगातार कम हो रही है.

धारावाहिक की क्रिएटिव टीम को दर्शकों को बांधे रखने के लिए कुछ दिलचस्प करना ज़रूरी हो गया है. पिछली बार नंबर तीन की कुर्सी पर बैठे 'कुमकुम भाग्य' को इस बार 'चक्रवर्तीं अशोक सम्राट' ने बेदखल करते हुए, अपना कब्ज़ा जमा लिया है.

रियलिटी शो

इमेज स्रोत, k9 productions

रियलिटी के रियल ड्रामे में इस बार भी 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' अव्वल रहा.

दूसरे नंबर पर कपिल की कॉमेडी को लोगों ने पसंद किया.

तीसरे पायदान पर 'इंडियन आइडल जूनियर' रहा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>