मेरी तीन बीवियां हैं : कपिल शर्मा

कपिल शर्मा
    • Author, सुशांत एस मोहन
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई

पहले कपिल शर्मा की कॉमेडी देख उन्हें टीवी पर काम मिला फिर टीवी से अब उन्हें फ़िल्में मिल रही हैं.

अपनी फ़िल्म के बारे में कपिल ने बताया, "अब्बास-मस्तान के निर्देशन वाली मेरी पहली फ़िल्म 'किस किस को प्यार करूं' एक कॉमेडी है. इस फ़िल्म में मेरी तीन बीवियां हैं. ये एक साफ़ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म तो है ही साथ ही साथ इसमें मैं बहुत स्मार्ट लग रहा हूं."

सफलता का श्रेय

रेखा और कपिल शर्मा

इमेज स्रोत, colors

कपिल ने अपनी ज़िंदगी के सफ़र के बारे में कहते हैं, "मैं 1996 से लेकर आजतक कई चीज़ें हैं जो आज मुझे यहां लाई हैं. अमृतसर के थिएटर के दिन या लाफ़्टर चैलेंज में आना हर स्टेप अहम है."

उनके हिसाब से एक बिज़नेस क्लास में सफ़र करने वाला आदमी कॉमेडी नहीं कर सकता "क्योंकि कॉमेडी तो दर्द से पैदा होती है. जब तक वो बस में धक्के नहीं खाएगा तब तक कॉमेडी कहां से लाएगा."

इंटरव्यू और मज़ाक

अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा

इमेज स्रोत, Hoture Images

अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कपिल जो सितारों के साथ इंटरव्यू करते हैं क्या वो पहले से तय होते हैं?

कपिल ने बताया, "हां, सितारों के आने से पहले मेरी टीम मेरे साथ बैठ कर कुछ बिंदु निर्धारित कर लेती है जिनपर बात होनी है लेकिन स्क्रिप्ट जैसी कोई चीज़ नहीं होती. हम एक दूसरे की लाइन का ध्यान रखते हैं और कहीं अगर मुझे लगता है कि कोई लाइन हल्की है या बोरिंग है तो हम उसे हटा देते हैं या बदल देते हैं. कई बार लोगों को ये मेरा दख़ल लगता है लेकिन ये सिर्फ़ शो कि क्वालिटी के लिए ही है."

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Colors

पर क्या कपिल को सेलेब्रिटीज़ का मज़ाक उड़ाते वक़्त डर नहीं लगता?

कपिल कहते हैं, "नहीं डर सही शब्द नहीं है. आप कहें कि मुझे झिझक नहीं होती. जब मैं मुंबई आया था तो मुझे झिझक थी कि पता नहीं कैसा शहर है. फ़िल्मों में देखा था कि यहां लोगों के बैग छीन लेते हैं. यहां भाई लोग रहते हैं लेकिन जब यहां आ गए तो वो झिझक जाती रही. शाहरुख़ ख़ान अपना काम करते हैं मैं अपना."

महिला आयोग की आपत्ति

'कॉमेडी नाईट्स विद कपिल

इमेज स्रोत, Colors

महिला आयोग ने कपिल को वल्गर कहा था इस पर कपिल कहते हैं, "महिला आयोग को जिस जोक पर आपत्ति थी वो एक गर्भवती महिला के सड़क पर आने वाले गड्ढ़े से बच्चा जन्म देने पर था. पर मुझसे सफ़ाई मांगने वाले क्या इस बात को नहीं जानते कि सच में भारत में सड़क पर डिलीवरी होती हैं?"

कपिल शर्मा

उन्होंने आगे कहा, "रही बात लड़कियों पर मज़ाक कि तो अक्सर मैंने ये शिकायत सुनी है कि मैं अपनी बीवी का किरदार निभाने वाली लड़की पर बड़े तंज़ कसता हूं. लोगों को ही ऐसा मज़ाक पसंद है. किसी दिन मेरी बीवी एपिसोड में नहीं आती तो लोग ही पूछते हैं, 'अरे, आज आपकी वो बड़े होंठ वाली नहीं आई?'. दरअसल लोग सुनना भी वही चाहते हैं."

राजनेता क्यों नहीं?

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, कपिल नरेंद्र मोदी को अपने शो पर बुलाना चाहते थे.

कपिल के शो पर अभिनेता आते हैं, गायक आते हैं, खिलाड़ी आते हैं लेकिन नेता नहीं आते. क्यों ?

इसके जवाब में कपिल ने कहा, "हमने आम चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को बुलाने कि बहुत कोशिश की थी लेकिन बात बनी नहीं. अब वो आ नहीं सकते क्योंकि प्रधानमंत्री बनने के बाद कुछ प्रोटोकॉल होते हैं. लेकिन भविष्य के लिए हमारा मंच राजनेताओं के लिए भी खुला है बशर्ते वो अपने राजनीतिक हित पीछे छोड़कर एक इंसान के तौर पर हमसे जुड़ें."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)</bold>