'कपिल का परिवार' बिग बॉस के घर

सलमान ख़ान, कपिल शर्मा

इमेज स्रोत, AFP BBC

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

साल 2014 ख़त्म होने को आया और यह देखना बड़ा रोचक रहा कि साल के अंत में किसका पलड़ा रहा भारी और कौन हुआ पीछे.

चैनलों की दौड़ में पिछले हफ़्ते भी नंबर एक पर रहा स्टार प्लस, दो पर कलर्स और तीसरे स्थान पर रहा ज़ी टीवी.

रियलिटी शोज़ में कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ सबसे पहले स्थान पर रहे.

इस हफ़्ते सलमान ख़ान के जन्मदिन के चलते वह 'बिग बॉस' को होस्ट नहीं कर पाए. उनकी जगह ली कपिल शर्मा ने.

यानी वीकेंड में पूरा परिवार नज़र आया बिग बॉस के घर.

बिग बॉस नंबर दो

सलमान ख़ान, फ़िल्म स्टार

इमेज स्रोत, Colors

रियलिटी शोज़ में दूसरे नंबर पर रहा 'बिग बॉस'. इस शो को आगे बढ़ाया जाएगा और फ़िनाले अब दिसंबर में नहीं होगा.

शो को आगे बढ़ाने के लिए कुछ पुराने कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाले है. चैनल और दर्शकों को उम्मीद है शायद इससे शो में कुछ नयापन आए.

वहीं एकता कपूर के पहले रियलिटी धारावाहिक बॉक्स क्रिकेट लीग ने बहुत निराश किया. दूसरे हफ़्ते के शो को टीआरपी का पूरा एक अंक भी नहीं मिला.

शो में डॉली बिंद्रा और राखी सावंत के झगड़े जारी हैं लेकिन शायद यह अब पुराना पड़ चुका फ़ॉर्मूला है जो दर्शकों का इतना मनोरंजन नहीं कर पा रहा है.

'दिया और बाती हम' सबसे आगे

दिया और बाती

इमेज स्रोत, Star Plus

धारावाहिकों की बात करें तो 51 हफ़्ते बाद भी 'दिया और बाती हम' की सफलता जारी है.

किरदार भावो धीरे-धीरे ठीक हो रही है लेकिन ट्विस्ट यह रहा कि संध्या और सूरज अलग हो गए और इसके पीछे हाथ है बाबा सा का.

नंबर दो पर रही 'ये है मोहब्बतें'. डेली शोज़ की कहानियां कभी भी पलट सकती हैं और वही हुआ एकता कपूर के इस शो के साथ.

मिहिका ने अशोक से शादी कर ली जिससे पूरा परिवार परेशान है.

'कुमकुम भाग्य' की वापसी

नंबर तीन पर रहे 'कुमकुम भाग्य' ने कुछ समय के बाद तीसरे नंबर पर वापसी की.

कुमकुम भाग्य, धारावाहिक

इमेज स्रोत, Zee Tv

शो में ड्रामे की कोई कमी नहीं. शो का किरदार अभि, पूरब और बुलबुल को एक करने का निर्णय लेता है और इससे प्रज्ञा चिंतित हो जाती है.

दूसरी तरफ़ आलिया की कोशिश जारी है कि वह कैसे अशांति फैलाएं प्रज्ञा की ज़िंदगी में.

नए साल में ऐसा कुछ नहीं आ रहा जो टीआरपी की इस शक्ल को बदल सकता है. लेकिन नए साल में लोगों को कुछ नया पसंद आ जाए यह भी हो सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>