टीआरपी: कपिल और तारक मेहता चमके

इमेज स्रोत, Star Plus
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
ये 2014 का आख़िरी महीना है और दिसंबर की टीआरपी में उतार चढ़ाव दर्शाता है कि आने वाले साल में दर्शकों का रुझान किस ओर रहेगा.
आइए जानते हैं टीआरपी के मैदान में पिछले हफ़्ते किसने मारा सिक्सर और कौन हुआ क्लीन बोल्ड.
पहले बात करते हैं फिक्शन शोज़ की.
इस श्रेणी में नंबर एक पर काबिज़ है 'दिया और बाती हम'.
आईपीएस अफ़सर संध्या राठी और उसके पति सूरज की इस कहानी में फिलहाल कहानी भारत सरकार और आतंकवाद के इर्द गिर्द घूम रही है.
पिछले एक महीने से दर्शक हाईजैक एपिसोड को देख रहे हैं और उसका पूरा फ़ायदा मिल रहा है इस शो को टीआरपी में.
नए मोड़ पर

इमेज स्रोत, tarak mehta ka ooltah chashma
दूसरे नंबर पर है 'मोहब्बतें.' इस शो ने हाल ही में अपने 300 एपीसोड्स पूरे किए और कहानी भी नए मोड़ पर आ गई है.
इशिता और रमन के बीच सब कुछ अच्छा चल रहा है और बस इंतज़ार है उस पल का जब दोनों एक दूसरे से प्यार का इज़हार करेंगे.
तीसरे नंबर का मुक़ाबला बराबरी पर छूटा है- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कुमकुम भाग्य.'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक अरसे बाद इस मुक़ाम पर पहुंचा और इसका श्रेय जाता है दया की मां के इंतज़ार को.
वहीं 'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा ने अभी से तलाक़ मांगा है.
फिनाले की दौड़

इमेज स्रोत, Zee TV
नॉन-फिक्शन शोज़ में पहले स्थान पर रहे कपिल शर्मा और उनका अनोखा परिवार.
हालांकि कुछ समय से शो पर गुत्थी नज़र नहीं आ रही है लेकिन उम्मीद है कि वो अब भी शो से जुड़ी हुई है. वहीं नंबर दो पर है 'बिग बॉस.'
इस शो में फिनाले 35 दिन की दूरी पर है और कहीं न कहीं फिनाले की दौड़ में दो नाम फाइनल हैं, गौतम गुलाटी और करिश्मा तन्ना.
बीते हफ़्ते चर्चा में रहा 'इंडियाज़ रॉ स्टार' जो पिछले हफ़्ते खत्म हुआ. वैसे ये शो चर्चा में रहा गौहर खान को लगे थप्पड़ को लेकर.
इसी शो के फ़ाइनल में स्टेज़ पर चढ़े एक आदमी ने गौहर को थप्पड़ जमा दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












