'दिया और बाती' की बादशाहत बरक़रार

इमेज स्रोत, COLORS
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पिछले सप्ताह चैनलों की पोज़ीशन में कोई फ़र्क नहीं पड़ा.
स्टार प्लस पहले नंबर पर रहा, कलर्स दूसरे नंबर पर ज़ी तीसरे पर, लाइफ़ ओके चौथे पर.
'बिग बॉस' को दूसरे सप्ताह भी दर्शकों का प्यार मिला.
आगे इसकी लोकप्रियता बढ़ने के मौक़े हैं.
1. दिया और बाती हम

इमेज स्रोत, Star Plus
फिर से पहले नंबर पर रहा 'दिया और बाती हम'. संध्या और राठी परिवार अब भी राजकुमार और उसके साथियों को खोजने में लगे हैं.
कहानी एक साज़िश के इर्द गिर्द घूम रही है. मीनाक्षी और विक्रम के बीच की उलझन सुलझने का नाम नहीं ले रही है लेकिन कोशिशें जारी हैं.
अब भी दर्शक सूरज के दुबई जाने का इंतज़ार कर रहे हैं. राजकुमार और उसके साथी दुबई जाने वाले प्लेन को हाईजैक करने की योजना बना रहे हैं.
2. 'जोधा और अकबर'

इमेज स्रोत, zee
जोधा और अकबर ने हाल ही में अपनी संतान को खोया है और जोधा अब भी इस दुख से उबर नहीं पाई है.
शो में अब दर्शकों को बेसब्री से बीरबल और अकबर के मज़ेदार किस्सों का इंतज़ार है.
3. 'साथिया'

इमेज स्रोत, Star Plus
बहुत समय से शो में ज़्यादा हलचल नहीं हो रही है.
उम्मीद करते हैं कि इसके लेखक इस बात को समझेंगे वर्ना दर्शकों की दिलचस्पी कम होने का ख़तरा है.
4. 'कुमकुम भाग्य'

इमेज स्रोत, Zee Tv
बालाजी के इस शो की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ रही है.
आने वाले समय में अभि को जेल हो जाती है और प्रज्ञा इस बात से ख़ुश होगी.
शो को बहुत जल्द ही दर्शकों का प्यार मिलने लगा है.
5. 'जमाईराजा'

इमेज स्रोत, Zee Tv
जमाई के रूप में रवि दुबे का काम दर्शकों को पसंद आ रहा है.
अचिंत कौर और रवि दुबे की जुगलबंदी शो को लोकप्रिय बना रही है.
सास और दामाद का ये खट्टा मीठा रिश्ता लोगों को पसंद आ रहा है.
पिछले सप्ताह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बीच टाई हो गया.
कॉमेडी नाइट्स में इस दफ़ा रेखा आईं. उम्मीद है कि आने वाले समय में ये शो ऐसे ही धमाल मचाएगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>












