'बिग बॉस' का खुले दिल से स्वागत

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, colors

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

हर साल बिग बॉस को लेकर काफ़ी उत्सुकता बनी रहती है और इस साल भी ऐसा ही हुआ.

शो के आते ही दर्शकों ने बहुत प्यार से इस शो का स्वागत किया और कलर्स को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया.

शो के होस्ट सलमान ख़ान अपने पुराने लेकिन निराले अंदाज़ से इस शो को होस्ट कर रहे हैं.

चैनल्स की जंग में पहले स्थान पर रहा स्टार प्लस, दूसरे स्थान पर कलर्स, तीसरे स्थान पर ज़ी और चौथे स्थान पर रहा लाइफ़ ओके.

ये तो हुई चैनल्स की बात अब देखते हैं कि टीवी शोज़ में कौन सा शो किस पायदान पर रहा.

नंबर एक

दिया और बाती

इमेज स्रोत, diya aur baati

नंबर एक पर रहा 'दिया और बाती'. शो में नए किरदार का आगमन हुआ है जिसे निभा रही हैं अभिनेत्री गुरदीप कोहली जो काफ़ी समय के बाद फ़िक्शन शो में वापस आई हैं.

गुरदीप शो में राजकुमार के मिशन ग्रहण का अहम हिस्सा है. आने वाले वक़्त पर हम देखेंगे कि कैसे सूरज और पूरा राठी परिवार इस ग्रहण में फंस जाते हैं.

'जोधा अकबर' नंबर दो पर

जोधा अकबर

इमेज स्रोत, zee

'जोधा अकबर' रहा दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर रहा 'कुमकुम भाग्य'. दर्शकों को इंतज़ार है उस पल का जब अभी और प्रज्ञा के बीच में प्यार का एहसास जागेगा पर उसमें अभी वक़्त है.

चौथे स्थान पर रहा 'साथिया'. कहानी में अभी परिधी लगातार कोशिश कर रही है मोदी परिवार में शामिल होने की. गोपी के अलावा बाक़ी सारे लोगों ने परिधी को अपना लिया है.

नंबर पांच

पांचवे स्थान पर रहा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'. राजन शाही का ये फ़ैमिली ड्रामा अभी अक्षरा और नैतिक के साथ साथ सिंघानिया परिवार के दूसरे सदस्यों के इर्द गिर्द घूमने लगा है.

नमन और करिश्मा के बीच ग़लत फ़हमियां काफ़ी बढ़ गई हैं और दोनों अपनी सगाई की अंगूठी फेंक देते हैं जिसे अक्षरा और नैतिक देख लेते हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इमेज स्रोत, Star Plus

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>