फिर चमका 'दिया और बाती'

इमेज स्रोत, Star Plus
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
टीआरपी में एक और रेटिंग बढ़ाने के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार चैनल और उनके टीवी शोज़ की क़िस्मत का फ़ैसला हो चुका है.
पिछले हफ़्ते चैनल और टीवी शोज़ की रेस में किसने बाज़ी मारी, जानते हैं.
पिछले हफ़्ते चैनल की रेस में स्टार प्लस नंबर पहले स्थान पर रहा.
दूसरे नंबर पर ज़ी टीवी और नंबर तीन पर रहा कलर्स.
आइए जानते हैं टीआरपी के हिसाब से पिछले हफ़्ते शो की पोज़ीशन.
1. 'दिया और बाती हम'

इमेज स्रोत, Star Plus
नंबर एक पर डेली शो 'दिया और बाती हम' की वापसी हुई है. शो के अंदर आतंकवाद का दौर चल रहा है जो बहुत रोमांचक है.
संध्या, ज़ाकिर और सूरज सब राजकुमार और उसके गैंग के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं.
दूसरी तरफ़ मीनाक्षी परेशान है क्योंकि विक्रम उससे बहुत परेशान है. विक्रम तय कर चुका है कि वो मीनाक्षी को छोड़ देगा.
2. 'कुमकुम भाग्य'

इमेज स्रोत, Zee Tv
एक से नंबर दो पर आ गया है सीरियल 'कुमकुम भाग्य'. पिछले हफ़्ते शो पर प्रज्ञा और अभिषेक जंगल में गुम हो गए थे.
कहानी में अब नया ट्विस्ट नज़र आने वाला है क्योंकि अभिषेक चाहते हुए भी प्रज्ञा को अनदेखा नहीं कर पा रहा है.
अभिषेक ऐसा अपनी दादी के कहने पर रहा है. दादी ने उससे प्रज्ञा के साथ नर्मी से पेश आने के लिए कहा है.
3. 'जोधा-अकबर'

इमेज स्रोत, Zee TV
नंबर तीन पर रहा 'जोधा-अकबर'. शो में बहुत जल्द बीरबल का ट्रैक शुरू होने वाला है.
उम्मीद करते हैं ये दर्शकों को पसंद आएगा.
4. 'साथ निभाना साथिया'

इमेज स्रोत, Zee Tv
नंबर चार पर रहा स्टार प्लस का शो 'साथ निभाना साथिया'.
5. 'जमाई राजा'
नंबर पांच पर जगह बनाई है 'जमाई राजा'. जिस तरीक़े से एक शो लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. अब वो दिन दूर नहीं जब जमाई राजा पहुंच जाएगा एक नंबर पर.
पिछले हफ़्ते ख़त्म हुआ 'झलक दिखला जा' शो को अच्छी रेटिंग मिली लेकिन एक से पांच के बीच नहीं आ पाया.
अगले हफ़्ते पता चलेगा 'बिग बॉस' और सलमान ख़ान कितने नंबर से पास होते हैं.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












