स्टार प्लस का दबदबा, 'वीरा' पहुंचा पोलैंड

इमेज स्रोत, Star Plus
- Author, श्राबंती चक्रबर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
चैनलों की दौड़ में स्टार प्लस ने पहले स्थान पर अपना दबदबा कायम रखा. दूसरे स्थान पर रहा ज़ी, तीसरे स्थान पर लाइफ़ ओके और चौथे नंबर पर रहा कलर्स.
STYमैं नहीं पूछूंगा ऐसे सवाल : अनुपम खेरमैं नहीं पूछूंगा ऐसे सवाल : अनुपम खेरकरण जौहर अपने चैट शो में सेलेब्रिटीज़ से कई बार बेहद मुश्किल सवाल पूछ लेते हैं, पर अनुपम खेर कहते हैं कि वह अपने शो में ऐसा नहीं करेंगे. तो क्या पूछेंगे वह?2014-07-04T18:03:02+05:302014-07-06T15:43:12+05:302014-07-06T15:43:12+05:302014-07-06T15:43:12+05:30PUBLISHEDhitopcat2
डेली सोप्स की दौड़ में कोई नया शो टॉप 5 में जगह नहीं बना पा रहा है. और पुराने शोज़ के बीच में ही जंग चल रही है.
1. 'साथ निभाना साथिया'
डेली सोप्स की दौड़ में एक बार फिर 'साथिया साथ निभाना' पहने नंबर पर रहा.
बहुत समय से शो के दर्शकों की शिक़ायत थी कि शो की कहानी आगे नहीं बढ़ रही है.
शायद लेखकों को दर्शकों की प्रतिक्रिया का भान हो गया था. इसी वजह से अब वो हर मुमकिन कोशिश में हैं कि हर एपिसोड में कोई न कोई ट्विस्ट ला सकें.
2. 'दिया और बाती हम'

इमेज स्रोत, Star Plus
दूसरे स्थान पर रहा STYघर के आंगन से स्विट्ज़रलैंड तक!घर के आंगन से स्विट्ज़रलैंड तक!फ़िल्मों की तर्ज़ पर अब टीवी सीरियल का भी कैनवास बड़ा होने लगा है. हाल ही में कई टीवी धारावाहिकों की शूटिंग विदेशी लोकेशन में हुई है. एक ख़ास रिपोर्ट.2014-06-25T19:26:25+05:302014-06-26T08:37:54+05:302014-06-26T08:37:54+05:302014-06-26T13:56:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2. संध्या अब भी अपनी कुर्सी वापस पाने की जी-तोड़ कोशिश कर रही है.
एक इम्तिहान में तो वो पास हो गईं लेकिन अभी उसे तीन और परीक्षाएं देनी हैं. अब उसे पुष्कर शहर में हो रही बाइक चोरी को रोकना है.
3. 'जोधा-अकबर'

इमेज स्रोत, Zee TV
एक बार फिर दर्शकों को ये ऐतिहासिक प्रेम कहानी पसंद आई.
लोग लगातार इस जोड़ी को सिर-आंखों पर बैठा रहे हैं. यह शो रहा तीसरे नंबर पर.
4. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

इमेज स्रोत, tarak mehta ka ooltah chashma
चौथे नंबर पर रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'. बहुत लंबे समय बाद एक बार फिर जेठालाल और दया बेन ने अपना सिक्का जमाया.
पिछले हफ़्ते गोकुलधाम क्रिकेट के ख़ुमार में डूबा रहा. इस हफ़्ते सीआईडी के दया और तारकमेहता की दया बेन का आमना-सामना हुआ.
दर्शकों को यह जुगलबंदी खूब भा रही है.
5. 'महाभारत'

इमेज स्रोत, Star Plus
STYकपिल शर्मा की वापसी, महाभारत रेस से बाहरकपिल शर्मा की वापसी, महाभारत रेस से बाहरटेलीविज़न की दुनिया में नंबरों की रेस बहुत अनिश्चित है. कब कौन सा धारावाहिक आगे निकल जाए और कौन सा पिछड़ जाए, कहना मुश्किल है. टीआरपी में कौन रहा किस नंबर पर, जानिए.2014-05-09T17:33:12+05:302014-05-10T07:44:59+05:30PUBLISHEDhitopcat2 रही पांचवें स्थान पर. महाबली भीम एक-एक करके कौरव भाइयों का वध करते जा रहे हैं.
दूसरी तरफ़ कौरवों के खेमे में अभिमन्यु के वध की योजना बनाई जा रही है.
भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में पहली बार किसी शो की शूटिंग पोलैंड में हुई.
कुछ और ख़बरें
स्टार प्लस के शो 'वीरा' के वीरा और बलदेव के कुछ दृश्यों की शूटिंग पोलैंड में हुई.
इनके बीच यहां फ़िल्माए रोमांटिक दृश्य दर्शकों को पसंद आए.
साथ ही राम कपूर और साक्षी तंवर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' ने दर्शकों से ली विदा.
इसके अलावा अगस्त में सब टीवी का शो 'लापतागंज' फिर एक बार ऑफ़ एयर जा सकता है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












