'झलक' से दृष्टि की छुट्टी, चैनल उछला

इमेज स्रोत, jhalak dikhlaja FB page
मनोरंजन चैनलों की होड़ पर नज़र डालें, तो कलर्स की वापसी हुई है तीसरे नंबर पर. झलक दिखला जा की रेटिंग बेहतर है और प्रतिभागियों का प्रदर्शन काफ़ी जानदार लगा पहले ही अंक से, इसलिए दर्शकों ने इसे पसंद किया.
लेकिन दृष्टि धामी के चाहने वालों को निराशा होगी क्योंकि चैनल ने कार्यक्रम से उनकी छुट्टी कर दी है. वह अगले एपिसोड से नज़र नहीं आएंगी. उन्होंने ख़ुद इस बारे में ट्वीट किया है.
दूसरे नंबर पर रहा ज़ी और पहले स्थान पर क़ब्ज़ा है स्टार प्लस का.
कौन है नंबर एक शो
शशि और सुमित मित्तल प्रोडक्शन का ‘दिया और बाती हम’ पहले स्थान पर है.
संध्या की आईपीएस अफ़सर की ताक़त छीनकर ट्रैफ़िक नियंत्रण विभाग में डाल दिया गया है, जिसके लिए संध्या का पति सूरज ज़िम्मेदार है.

इमेज स्रोत, Star Plus
शो में ज़ाकिर की वापसी हुई है जो संध्या के साथ ट्रेनिंग में था और अभी उसे संध्या की जगह दे दी गई है.
अगले कुछ हफ़्तों में यह देखने को मिलेगा कि संध्या अपनी खोई ताक़त कैसे हासिल करती है.
दूसरा स्थान
ऐतिहासिक कहानी जोधा-अकबर दूसरे नंबर पर रही. यह शो सिर्फ़ जोधा और अकबर की प्रेम कहानी नहीं दिखाता है.
शो निर्माता यह भी दिखाना चाहते हैं कि अकबर ने कैसे हिंदुओं और मुसलमानों को कैसे जोड़ा.
तीसरा स्थान
वैष्णो माता के दरबार में पहुंचा है मोदी परिवार और शो ‘साथिया’ है तीसरा नंबर पर.
कार्यक्रम का पूरा दल-बल वैष्णो देवी गया था शूट के लिए. इसमें आगे कोकिला मोदी को अपनी याददाश्त वापिस मिलेगी.
चौथा स्थान

इमेज स्रोत, Mahabharat
चौथे नंबर पर वापसी हुई है महाभारत की. उमरगांव में शूटिंग के दौरान महाभारत के कलाकारों और टीम को बहुत परेशानी हुई लेकिन दर्शकों तक जो कुछ पहुंचेगा वह कमाल का है.
कुरुक्षेत्र की भयंकर जंग कौरवों और पांडवों के बीच ज़ोरों से चल रही है. अभी महाभारत के विभिन्न महारथियों के बीच की टक्कर आगे आने वाले एपिसोड में दिखाई जाएगी.
पांचवा स्थान
इस स्थान पर है शो, ये है मोहब्बतें. फ़िलहाल यह कार्यक्रम एक दिलचस्प मोड़ पर है जहां पर यह पता चलने वाला है कि अम्मा का ऐक्सीडेंट किसने करवाया.

इमेज स्रोत, star plus
ईशिता और रमन इसी कोशिश में हैं.
टेलीविज़न से ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के बंद होने की ख़बर है, हालांकि अभी चैनल की तरफ़ से इस बात की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












