अहम और गोपी को मिली खोई हुई बेटी, 'साथिया' फिर अव्वल

इमेज स्रोत, Star Plus
- Author, श्राबंती चक्रबर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
क्रिकेट का कार्निवल कहा जाने वाला आईपीएल जारी है. इसके ख़त्म होने में अब भी कुछ दिन बाक़ी हैं और निश्चित तौर पर इसने डेली सोप्स के कई दर्शकों को छीना है.
बहरहाल बात करते हैं डेली सोप्स की दौड़ में कौन आगे बढ़ा और कौन सा शो पिछड़ा ?
STYआईपीएल के बाद कौन से शो करेंगे आपका मनोरंजन!आईपीएल के बाद कौन से शो करेंगे आपका मनोरंजन!आईपीएल के ख़त्म होने को कुछ दिन ही बाक़ी है. साथ ही टेलीविज़न जगत में कई नए शो दर्शकों का मनोरंजन करने तैयार हैं. जानिए उनके बारे में इस ख़ास रिपोर्ट में.2014-05-16T16:07:32+05:302014-05-19T08:19:10+05:30PUBLISHEDhitopcat2
STY'साथिया' ने मारी बाज़ी'साथिया' ने मारी बाज़ीटीवी शोज़ की दौड़ में इस सप्ताह बड़ी उलटफ़ेर हुई और 'दिया और बाती हम' और 'जोधा अकबर' जैसे शो पीछे छूट गए. पढ़िए कौन रहा अव्वल और कौन पीछे.2014-03-22T13:03:42+05:302014-03-22T15:01:39+05:30PUBLISHEDhitopcat2 में अहम और गोपी ने अपनी खोई हुई बेटी को (जिसकी याददाश्त चली गई थी) ढूंढ लिया है. साथ ही दोनों के बीच की ग़लतफ़हमी भी दूर हो जाती है.
दर्शकों को उनका यह पुनर्मिलन बड़ा पसंद आया और शो फिर से पहुंच गया पहले नंबर पर. अब दर्शकों को इस बात का इंतज़ार है कि अहम कैसे, गोपी से माफ़ी मांगता है.
'दिया और बाती हम' रहा दूसरे स्थान पर. शो की लोकप्रियता हालांकि बरक़रार है, लेकिन अब वक़्त आ गया है कि शो के लेखक, कहानी में कुछ रोमांचक ट्विस्ट लाएं. क्योंकि फ़िलहाल शो में ज़्यादा कुछ हो नहीं रहा है.
संध्या आईपीएस ऑफ़िसर की ड्यूटी निभा रही हैं. उनकी सास भाबो मां अपना रंग बदलती रहती हैं. और सूरज एक आदर्श पति की तरह पत्नी के साथ डटकर खड़ा हुआ है.
सब कुछ ठीक चल रहा है. ऐसे में कहानी में एक ज़बरदस्त घुमाव की सख़्त दरकार है.
'जोधा-अकबर'

इमेज स्रोत, Zee TV
STY'दिया और बाती' ने मात दी 'जोधा-अकबर' को 'दिया और बाती' ने मात दी 'जोधा-अकबर' को टीवी सीरियलों की दुनिया में उखाड़ पछाड़ जारी है. डेली सोप्स की दौड़ में किस शो ने मारी बाज़ी और कौन दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतरा. एक नज़र छोटे पर्दे की दुनिया पर.2014-02-21T14:48:22+05:302014-02-22T07:10:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2 अपने राज्य में लौट आए हैं. दोनों फिर से प्यार के बंधन में बंध चुके हैं और पूरे राज्य में जश्न का माहौल है.
बहुत जल्द हम शो में देखेंगे कि दोनों शादी की सालगिरह मनाएंगे. पिछले हफ़्ते शो रहा तीसरे नंबर पर.
चौथे स्थान पर रहा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'. क्या मुस्कान अपने आपको उन गुंडों से बचा पाएगी जो उसे बार-बार तंग कर रहे हैं. या फिर नैतिक उसे बचाता है. यह अगले एपिसोड में पता चलेगा.
'महाभारत'
'महाभारत' रहा पांचवें नंबर पर. युद्ध शुरू होने से पहले दर्शकों ने कृष्ण का विराट रूप देखा.
कृष्ण, पांडवों के शांतिदूत बनकर कौरवों से बातचीत करने जाते हैं लेकिन दुर्योधन उन्हें बंदी बनाने की कोशिश करता है.
वैसे शो के निर्माता इस बात की कोशिश में हैं कि बारिश शुरू होने से पहले युद्ध के ज़्यादातर एपिसोड्स शूट कर लिए जाएं.
बाकी डेली सोप्स में 'वीरा' और 'ये हैं मोहब्बतें' को भी दर्शकों का प्यार मिला.
चैनलों की जंग में STY'जय हो' के साथ स्टार प्लस ने बनाया रिकॉर्ड'जय हो' के साथ स्टार प्लस ने बनाया रिकॉर्डसलमान ख़ान की फिल्म 'जय हो' बॉक्स ऑफिस पर तो ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन जब इसे पिछले दिनों स्टार प्लस पर दिखाया गया तो एक रिकॉर्ड बन गया. क्या है ये रिकॉर्ड जानिए.2014-04-25T19:43:51+05:302014-04-27T18:19:06+05:30PUBLISHEDhitopcat2 रहा पहले नंबर पर, ज़ी दूसरे और कलर्स तीसरे नंबर पर रहा.
वहीं कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को सोशल मीडिया पर 10 लाख प्रशंसकों का प्यार मिल चुका है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












