क्या फीका पड़ गया कपिल शर्मा का रंग

इमेज स्रोत, star plus
- Author, श्राबंती चक्रबर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
शुक्रवार का दिन आते ही टेलीविज़न की दुनिया का वो फ़रमान आ जाता है जिससे पता चलता है कि किस धारावाहिक को मिला दर्शकों का प्यार और किसको पड़ी मार.
अप्रैल के अंतिम हफ़्ते में आई टीआरपी रेटिंग्स की खींचतान में सबसे ज्यादा धक्का लगा है कपिल शर्मा और टीम को. आईए देखते हैं टेलीविज़न की दुनिया में इस हफ़्ते किसने किसको पीछे छोड़ा.
धारावाहिक नंबर 1
सबसे पहले बात 'दिया और बाती हम' के बारे में, स्टार प्लस पर आने वाला ये धारावाहिक इस हफ़्ते टीआरपी की जंग में रहा नंबर एक की पोज़ीशन पर.
ये शायद अकेला ऐसा धारावाहिक है जो अभी तक अपने मुख्य मुद्दे से हटा नहीं है और शायद यही कारण है कि इस धारावाहिक के दर्शक इससे जुड़े रहते हैं.
'दीया और बाती हम' कहानी है संध्या और सूरज की जहां संध्या को आईपीएस ऑफ़िसर बनना है. संध्या ऑफ़िसर बन चुकी हैं और अब पुष्कर थाने में अपनी ड्यूटी पर भी आ चुकी हैं. कहानी की इसी निरंतरता के चलते लगातार 4 बार 'दीया और बाती हम' टीआरपी रेटिंग्स में शीर्ष पर काबिज़ रहा है.
लेकिन जितना पर्दे पर ये धारावाहिक रोचक रहा है पर्दे के पीछे भी इस धारावाहिक के सेट पर कुछ रोचक घट रहा है. इस धारावाहिक की मुख्य अदाकारा दीपिका (संध्या) ने रियल लाईफ़ में इस धारावाहिक के निर्देशक रोहित से दो मई को विवाह कर लिया है. उम्मीद करते हैं कि पति-पत्नी की ये जोड़ी अब रील लाईफ़ के बाद रियल लाईफ़ में भी नंबर एक रहेगी.
जोधा अकबर ने जीता दिल

इमेज स्रोत, Zee Tv
इस हफ्ते दूसरे स्थान पर रहा . जोधा और अकबर की कहानी में फ़िलहाल विरह देखने को मिल रहा है क्योंकि दोनों ही ग़लतफ़हमी का शिक़ार हैं.
फ़िलहाल इस धारावाहिक पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि धारावाहिक की मुख्य नायिका प्रसिद्धि (जोधा) और निर्देशक संतराम के बीच अनबन इतनी बढ़ चुकी है कि अब संतराम पूरे धारावाहिक का निर्देशन करेंगे लेकिन जोधा के दृश्यों को कोई और निर्देशक निर्देशित करेगा.
तीसरे स्थान पर रहा स्टार प्लस पर आने वाला धारावाहिक 'साथी साथ निभाना'.
धारावाहिक में कोकिला बेन की याददाश्त वापिस आने वाली है क्योंकि इसके लिए उनके बेटे अहम जी-जान दोनों लगा रहे हैं. साथ ही पुलिस ने भी इस मामले में अपनी तहकीक़ात शुरू कर दी है. बहुत जल्द ही गोपी और अहम का मिलन हो सकता है.
नंबर 4 पर रहा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', इस धारावाहिक ने जैसे चौथे स्थान पर अपनी जड़ें जमा ली हैं.
धारावाहिक में राजन शाही का परिवार पटाया घूमने गया है जहां नैतिक और अक्षरा ड्रग डीलर्स के चक्कर में फंस गए हैं. नैतिक को थाईलैंड की पुलिस ने गिरफ़्तार भी कर लिया है. अब देखना ये है कि अक्षरा कैसे नैतिक को बचा पाती है.
टीआरपी की जंग में 'महाभारत'

इमेज स्रोत, Mahabharat
स्वास्तिक प्रोडक्शन के बैनर तले बना धारावाहिक 'महाभारत' टीआरपी की जंग में कुछ देर से शामिल हुई लेकिन दो हफ्ते से ये शो अपना कमाल दिखा रहा है और कपिल के शो को नंबर पाँच के स्थान से हटा दिया है.
कुरूक्षेत्र के लिए पांडव और कौरव दोनों पक्षों ज़ोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. इस शो के निर्देशन की काफ़ी तारीफ़ हो रही है.
कपिल के शो की अगर बात करें तो कपिल के शो में पिछले हफ़्ते सुनील गावास्कर और वीरेन्द्र सहवाग आए थे लेकिन इन दो दिग्गजों की मौजूदगी भी दर्शकों को खींच नहीं पाई. देखते हैं अगले हफ़्ते कपिल और टीम क्या रणनीति अपनाएंगी.
एक ख़ास बात जो टेलिविज़न धारावाहिकों में दिखाई दे रही है वो है लोकसभा का चुनावी रंग जो धारावाहिकों पर भी चढ़ गया है.
चाहे 'बालिका वधू' हो या 'तारक़ मेहता का उल्टा चश्मा' या फिर 'दिया और बाती हम' हर धारावाहिक में आपको चुनाव का माहौल नज़र आएगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












