टीआरपी: राधा के 'षडयंत्र का पर्दाफाश, 'साथिया' फिर भी पीछे

इमेज स्रोत, Life OK Official Website

    • Author, श्राबंती चक्रबर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बहुत समय के बाद भारतीय टेलीविजन पर चैनल की जंग में कलर्स पीछे रह गया और लाइफ़ ओके ने बाज़ी मार ली.

मई के अंतिम सप्ताह में स्टार प्लस नंबर एक पर रहा. ज़ी टीवी दूसरे स्थान पर रहा और नंबर तीन पर एंट्री ली लाइफ़ ओके ने.

STYजब जोधा-अकबर के प्यार को मिला अंजाम....जब जोधा-अकबर के प्यार को मिला अंजाम....टेलीविज़न की दुनिया में पिछले हफ़्ते कौन-कौन से सीरियल छाए रहे और कौन पिछड़ गया इस दौड़ में. पढ़िए.2014-05-30T16:27:21+05:302014-05-31T10:55:20+05:302014-05-31T10:55:20+05:302014-05-31T10:55:20+05:30PUBLISHEDhitopcat2

चैनल की दौड़ में नंबर तीन पर रहे लाइफ़ ओके पर 31 मई को प्रसारित हुआ 'लाइफ़ ओके अवॉर्ड शो' को काफ़ी व्यूअरशिप मिली.

इस शो पर टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकारों को परफॉर्म करते और अवॉर्ड लेते देखा गया.

STYकपिल शर्मा की वापसी, महाभारत रेस से बाहरकपिल शर्मा की वापसी, महाभारत रेस से बाहरटेलीविज़न की दुनिया में नंबरों की रेस बहुत अनिश्चित है. कब कौन सा धारावाहिक आगे निकल जाए और कौन सा पिछड़ जाए, कहना मुश्किल है. टीआरपी में कौन रहा किस नंबर पर, जानिए.2014-05-09T17:33:12+05:302014-05-10T07:44:59+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इनमें अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार, भारती सिंह जैसी लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन और सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर जैसे युवा कलाकार भी शामिल थे.

इस अवॉर्ड फंक्शन ने 33 मिलियन जीवीएम यानी ग्रॉस टेलीविजन व्यूअरशिप चैनल को दी.

पिछले सप्ताह इस चैनल को कुल 365 मिलियन व्यूअरशिप मिली.

'दिया और बाती हम' फिर टॉप पर

इमेज स्रोत, Zee Tv Official Website

शो की जंग में पिछले हफ़्ते 'दिया और बाती हम' पहले नंबर पर रहा. ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले हफ़्ते में शो पर संध्या और कविता के बीच में ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.

STY'जय हो' के साथ स्टार प्लस ने बनाया रिकॉर्ड'जय हो' के साथ स्टार प्लस ने बनाया रिकॉर्डसलमान ख़ान की फिल्म 'जय हो' बॉक्स ऑफिस पर तो ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन जब इसे पिछले दिनों स्टार प्लस पर दिखाया गया तो एक रिकॉर्ड बन गया. क्या है ये रिकॉर्ड जानिए.2014-04-25T19:43:51+05:302014-04-27T18:19:06+05:30PUBLISHEDhitopcat2

दूसरी तरफ शो में सूरज ड्राइविंग सीखकर पत्नी संध्या को चौंकाने की तैयारी कर रहा है.

दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया ज़ी टीवी के प्रोग्राम 'जोधा अकबर' ने.

'साथिया' और 'ये रिश्ता' भी छाए

इमेज स्रोत, Star Plus

तीसरे नंबर पर रहा स्टार प्लस का शो 'साथिया'. शो में आखिरकार राधा का षडयंत्र सबके सामने आ ही गया.

सबको पता चल जाता है कि राधा ने ही कोकिला बेन की दवाई बदली थी ताकि उनकी यादाश्त वापस ना आ सके.

STYसंध्या के 'दबंग' अवतार ने दर्शकों को लुभायासंध्या के 'दबंग' अवतार ने दर्शकों को लुभायाटीवी धारावाहिकों की दौड़ में फ़ैमिली मेलोड्रामा ने दर्शकों को लुभाया या 'जोधा-अकबर' के रोमांस को दर्शकों ने सराहा. जानिए छोटे पर्दे का हाल. 2014-04-05T14:04:02+05:302014-04-05T15:14:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2

चौथे नंबर पर रहा स्टार प्लस का ही एक और कार्यक्रम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'.

निर्देशक जय कालरा और राम पांडे इस सीरियल के ज़रिए हमेशा कुछ ना कुछ नया दिखाने की कोशिश करते रहते हैं.

फिलहाल नैतिक और अक्षरा के बेटे दुग्गु को डायबिटीज़ हो गया है और अक्षरा इस बात को लेकर काफी परेशान है.

'ये हैं मोहब्बतें' ने अपनी टीआरपी को बरक़रार रखा है. पिछले सप्ताह ये शो पांचवें नंबर पर रहा.

शो अभी काफी दिलचस्प मोड़ पर चल रहा है जहां दर्शकों को रोमी का असली चेहरा नज़र आ आ सकता है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>