कोकिला की याददाश्त वापस, संध्या का मिशन जारी

'दिया और बाती हम'

इमेज स्रोत, Star Plus

    • Author, श्राबंती चक्रबर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

टीवी के डेली सोप्स की दौड़ में किस शो ने बाज़ी मारी और कौन सा पिछड़ गया. एक नज़र टॉप डेली सोप पर.

1. दिया और बाती हम

एक बार फिर शो लोकप्रियता की दौड़ में सबसे आगे रहा. यहां कहानी अजीबोगरीब मोड़ पर आ चुकी है, जहां आईपीएस अफ़सर संध्या राठी फिर से अपने आपको साबित करने के लिए मुहिम में जुट गई है.

STYघर के आंगन से स्विट्ज़रलैंड तक!घर के आंगन से स्विट्ज़रलैंड तक!फ़िल्मों की तर्ज़ पर अब टीवी सीरियल का भी कैनवास बड़ा होने लगा है. हाल ही में कई टीवी धारावाहिकों की शूटिंग विदेशी लोकेशन में हुई है. एक ख़ास रिपोर्ट.2014-06-25T19:26:25+05:302014-06-26T08:37:54+05:302014-06-26T08:37:54+05:302014-06-26T13:56:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2

अब वह इस काम में कितना कामयाब होती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. इस मिशन में पूरा राठी परिवार संध्या का साथ दे रहा है.

2. साथ निभाना साथिया

ये शो रहा दूसरे नंबर पर. कहानी में आख़िर वह वक़्त आ ही गया, जब कोकिला मोदी की याददाश्त वापस आ गई.

STY'झलक' से दृष्टि की छुट्टी, चैनल उछला'झलक' से दृष्टि की छुट्टी, चैनल उछलाचैनलों की होड़ और टीआरपी की दौड़. कौन सा शो बंद हुआ और कौन हुआ शो से बाहर. टीवी जगत की हलचल पर नज़र. जानिए टीवी कार्यक्रमों की कहानियां कहां तक पहुंची.2014-06-20T16:27:05+05:302014-06-21T15:48:35+05:302014-06-21T15:48:35+05:302014-06-21T15:48:35+05:30PUBLISHEDhitopcat2

साथ निभाना साथिया

इमेज स्रोत, Star Plus

राधा यानी गोपी की बहन का पर्दाफ़ाश हो चुका है. मोदी परिवार अब एकजुट होकर राधा को सबक़ सिखाने के लिए तैयार है.

3. जोधा-अकबर

जोधा-अकबर

इमेज स्रोत, Zee TV

शो लगातार लोकप्रियता बनाए है. पिछले हफ़्ते जोधा की ख़्वाहिश अधूरी रह गई क्योंकि अकबर को अपना ताज पहनने से पहले पता चल गया कि उसमें ज़हर लगा है और जो भी उसे छुएगा, उसकी मौत हो जाएगी.

STYटीआरपी: राधा के 'षडयंत्र का पर्दाफाश, 'साथिया' फिर भी पीछेटीआरपी: राधा के 'षडयंत्र का पर्दाफाश, 'साथिया' फिर भी पीछेमई के पिछले सप्ताह में टेलीविजन चैनलों की दौड़ में कौन रहा आगे और कौन पिछड़ गया! किस शो ने दर्शकों को लुभाया और कौन-कौन से नुस्ख़े आज़माए गए लोगों को खींचने के लिए?2014-06-06T16:56:39+05:302014-06-08T08:53:32+05:302014-06-08T08:53:32+05:302014-06-08T08:53:32+05:30PUBLISHEDhitopcat2

टोडरमल और अकबर इसे लेकर बेहद चिंतित हैं.

4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इमेज स्रोत, SAB TV

काफी समय बाद यह शो टॉप पांच में अपनी जगह बना पाया. हालांकि वैसे तो यह शो बहुत लोकप्रिय है, काफ़ी पुराना होने की वजह से इसकी लोकप्रियता घटती-बढ़ती रहती है.

STYसनी लियोनी का एक नया रंगसनी लियोनी का एक नया रंगफ़ुटबॉल विश्व कप शुरू होने से क्या पड़ेगा डेली सोप्स की सेहत पर असर और बतौर एंकर सनी लियोनी की पारी शुरू होने का इंतज़ार. ख़बरें टीवी जगत से. 2014-06-13T18:44:39+05:302014-06-14T11:41:32+05:302014-06-14T12:38:29+05:302014-06-14T12:38:27+05:30PUBLISHEDhitopcat2

बहरहाल शो की पूरी टीम भारत दर्शन पर निकली हुई है और यह जानकर बेहद ख़ुश है कि केंद्रीय पात्र जेठालाल और दया कितने लोकप्रिय हैं.

5. महाभारत

महाभारत

इमेज स्रोत, Star Plus

यह शो जुलाई-अगस्त में ऑफ़ एयर होने वाला है. उसके पहले इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. कौरव और पांडवों के बीच युद्ध शुरू हो चुका है. आगे हम देखेंगे कि कैसे पांडव भीष्म को रोकने के लिए शिखंडी का इस्तेमाल करते हैं और भीष्म पितामह अपने हथियार त्यागते हैं.

चैनलों की रेस में स्टार प्लस रहा पहले नंबर पर, ज़ी दूसरे नंबर पर और कलर्स तीसरे नंबर पर.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>