घर के आंगन से स्विट्ज़रलैंड तक!

दिया और बाती हम

इमेज स्रोत, Star Plus

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

स्विट्ज़रलैंड की हसीन वादियों में, ख़ूबसूरत शिफॉन की साड़ी पहने हीरोइन और गाना गाता हीरो. ऐसे सीन अब सिर्फ़ बड़े पर्दे ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी आम हैं.

भारतीय टीवी का कैनवास लगातार बड़ा होता जा रहा है और अब निर्माता अपने सीरियल की शूटिंग के लिए और इसे आलीशान और भव्य बनाने के लिए विदेश जाने से भी गुरेज़ नहीं कर रहे हैं.

STY'झलक' से दृष्टि की छुट्टी, चैनल उछला'झलक' से दृष्टि की छुट्टी, चैनल उछलाचैनलों की होड़ और टीआरपी की दौड़. कौन सा शो बंद हुआ और कौन हुआ शो से बाहर. टीवी जगत की हलचल पर नज़र. जानिए टीवी कार्यक्रमों की कहानियां कहां तक पहुंची.2014-06-20T16:27:05+05:302014-06-21T15:48:35+05:302014-06-21T15:48:35+05:302014-06-21T15:48:35+05:30PUBLISHEDhitopcat2

मशहूर डेली सोप सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं’ के कुछ एपिसोड की शूटिंग के लिए इसके प्रमुख कलाकार सिडनी गए थे.

इन एपिसोड में हीरो और हीरोइन के हनीमून वाला हिस्सा शूट किया गया.

हाल के दिनों में 'दिया और बाती हम' की शूटिंग सिंगापुर में, 'संस्कार' की शूटिंग न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग बैंकॉक में और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग लंदन में की गई.

STYसनी लियोनी का एक नया रंगसनी लियोनी का एक नया रंगफ़ुटबॉल विश्व कप शुरू होने से क्या पड़ेगा डेली सोप्स की सेहत पर असर और बतौर एंकर सनी लियोनी की पारी शुरू होने का इंतज़ार. ख़बरें टीवी जगत से. 2014-06-13T18:44:39+05:302014-06-14T11:41:32+05:302014-06-14T12:38:29+05:302014-06-14T12:38:27+05:30PUBLISHEDhitopcat2

STYसंध्या के 'दबंग' अवतार ने दर्शकों को लुभायासंध्या के 'दबंग' अवतार ने दर्शकों को लुभायाटीवी धारावाहिकों की दौड़ में फ़ैमिली मेलोड्रामा ने दर्शकों को लुभाया या 'जोधा-अकबर' के रोमांस को दर्शकों ने सराहा. जानिए छोटे पर्दे का हाल. 2014-04-05T14:04:02+05:302014-04-05T15:14:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2 में लीड रोल निभा रही अभिनेत्री STY'दिया और बाती' की संध्या रचाएंगी शादी'दिया और बाती' की संध्या रचाएंगी शादीनंबरों की दौड़ में किस टीवी धारावाहिक ने किया नंबर एक पर क़ब्ज़ा और कौन सा चैनल है दर्शकों की पहली पसंद. 'दिया और बाती' की कहानी में आगे क्या होगा. जानिए टीवी की दुनिया का हाल.2014-03-28T13:17:27+05:302014-03-29T13:05:51+05:30PUBLISHEDhitopcat2 कहती हैं, "मुझे अपने देश से पहली बार बाहर जाने का मौका मेरे सीरियल से ही मिला है. मैं जब पहली बार सिंगापुर गई थी तो वो मेरे लिए सबसे यादगार पल था."

टीवी सीरियल

इमेज स्रोत, Star Plus

दीपिका के मुताबिक़ देश से बाहर शूटिंग करने का फ़ैसला क्रिएटिव टीम का होता है लेकिन वो कलाकारों के लिए भी बेहतर इसलिए होता है क्योंकि एक ही लोकेशन में शूटिंग से वे बोर हो जाते हैं.

क्या होता है फ़ायदा

क्या निर्माताओं को विदेशी लोकेशन पर शूट करने का कोई फ़ायदा होता है ?

चर्चित डेली सोप ‘साथ निभाना साथिया’ के मुख्य कलाकार मोहम्मद नाज़िम दावा करते हैं कि स्विट्ज़रलैंड में शूटिंग के बाद उनके सीरियल की टीआरपी 4.5 से बढ़कर 6 हो गई.

लेकिन विदेश में शूटिंग करने से फ़ायदा ही होता है, ऐसा सभी लोग नहीं मानते.

STY'हीरोइन बनने के लिए फूंक-फूंक कर क़दम''हीरोइन बनने के लिए फूंक-फूंक कर क़दम'भारतीय टेलीविज़न में आज एक तरह से महिलाओं का दबदबा है. ये सास भी बनती हैं, बहू भी बनती हैं, मां भी और बहन भी. कितना मुश्किल होता है एक लड़की के लिए टीवी कलाकार बनने का सफ़र. पढ़िए इस ख़ास रिपोर्ट में.2014-03-07T18:39:52+05:302014-03-09T14:59:58+05:30PUBLISHEDhitopcat2

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

इमेज स्रोत, SAB TV

सब टीवी के मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के भी कुछ एपिसोड की शूटिंग पेरिस और लंदन में हुई.

लेकिन चैनल के बिज़नेस हेड अनुज कपूर कहते हैं, “एक तो हमें विदेश में शूटिंग करने से किसी तरह की कोई सब्सिडी नहीं मिलती. साथ ही मैं नहीं मानता कि इससे शो की टीआरपी यानी लोकप्रियता भी बढ़ती है."

अनुज के अनुसार, “ये तो वही बात हो गई कि एक फ़िल्म की पूरी शूटिंग देश में हुई हो और एक गाना देश के बाहर शूट किया गया हो. तो क्या बॉक्स ऑफ़िस पर कोई फर्क पड़ता अगर वो गाना नहीं होता तो?”

बॉलीवुड से बड़ी टीवी इंडस्ट्री?

'युद्ध'

इमेज स्रोत, Sony TV

टीवी की ताक़त को सबसे पहले समझने वाले फ़िल्मी कलाकारों में से एक अमिताभ बच्चन जब हाल ही में अपने पहले टीवी फ़िक्शन शो 'युद्ध' के प्रचार पर आए तो उन्होंने कहा, "आप लोग अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते कि ये टीवी इंडस्ट्री कितनी बड़ी है. आज इसमें बहुत पैसा है. मेरी बात को अतिशयोक्ति ना समझें. टीवी इंडस्ट्री में फ़िल्म इंडस्ट्री से तीन गुना ज़्यादा पैसा है."

ज़ाहिर सी बात है टीवी में बहुत पैसा आ रहा है और सितारों को भी इसमें काम करना मुनाफ़े का सौदा लगने लगा है.

विशेषज्ञों के मुताबिक़ निर्माताओं का भी फ़ायदा कई गुना ज़्यादा बढ़ गया है. सबके लिए 'विन-विन सिचुएशन' यानी फ़ायदेमंद माध्यम हो गया है छोटा पर्दा.

तो इसी वजह से शो के निर्माता पैसा खर्च करने में भी कोताही नहीं बरतते.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>