मैं नहीं पूछूंगा ऐसे सवाल : अनुपम खेर

अनुपम खेर, शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' में सेलेब्रिटीज़ से कई मुश्किल और असहज सवाल पूछते हैं, जो कई बार अख़बारों की सुर्खियां तक बन जाते हैं.

लेकिन STYसारांश के रीमेक पर क्या बोले अनुपम खेर?सारांश के रीमेक पर क्या बोले अनुपम खेर?28 साल की उम्र में बूढ़े व्यक्ति का रोल करने वाले अनुपम खेर की फ़िल्म 'सारांश' के रीमेक की ख़बरें हैं. तो इस रीमेक पर क्या सोचते हैं अनुपम खेर. पढ़िए उनसे ख़ास बातचीत.2014-06-10T21:19:58+05:302014-06-24T12:55:16+05:302014-06-24T12:55:16+05:302014-06-24T12:55:16+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने वादा किया है कि वह अपने आगामी टॉक शो 'द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है' में ऐसा कुछ नहीं करने वाले.

शो के बारे में अनुपम ने मीडिया को बताया, "मैं अपने मेहमानों से असहज सवाल नहीं पूछूंगा. मुझे लोगों की निजी ज़िंदगी में झांकने का कोई शौक़ नहीं है."

STY'फ़िल्मी सितारे सिखा सकते हैं सबक''फ़िल्मी सितारे सिखा सकते हैं सबक'किरण खेर के पति अनुपम खेर अपनी पत्नी के पक्ष में प्रचार के लिए तैयार दिखाई देते हैं लेकिन क्या वो ख़ुद चुनाव लडऩे के बारे में सोच रहे हैं और क्या कहते हैं वो किरण की उम्मीदवारी पर.2014-03-28T17:29:23+05:302014-03-31T17:52:06+05:30PUBLISHEDhitopcat2

अनुपम खेर का शो एक निजी चैनल पर 6 जुलाई से शुरू होगा. इसमें वह बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से उनकी ज़िंदगी के बारे में बात करेंगे.

'विवाद पर बात नहीं'

अनुपम खेर, आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, Colors

वह कहते हैं, "मैं विवादों के बारे में बात नहीं करूंगा. मैं कोशिश करूंगा कि मेरे मेहमानों की बातें, उनकी ज़िंदगी की कहानी लोगों को प्रेरित कर सके. साथ ही शो में मनोरंजन भी हो."

अपनी ख़ुद की ज़िंदगी के बारे में अनुपम खेर ने कहा, "मैं बहुत संतुष्ट हूं. मुझे ज़िंदगी ने बहुत कुछ दिया. 30 साल पहले शिमला से मुंबई आया था. अब 400 से ज़्यादा फ़िल्में कर चुका हूं. ज़िंदगी के प्रति वही उत्साह क़ायम है."

अनुपम खेर, अक्षय कुमार

इमेज स्रोत, Colors

कई कलाकार रियलिटी टीवी शो में जज बनकर आ रहे हैं. अनुपम खेर कभी इस भूमिका में नज़र क्यों नहीं आए?

इस पर अनुपम बोले, "मुझे कोई हक़ नहीं बनता इतनी मेहनत कर रहे, प्रतिभाशाली लोगों को जज करने का. इसलिए मैं ऐसे ऑफ़र्स ठुकरा देता हूं."

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>