कबाड़ हैं भारत के फ़िल्म पुरस्कार: अनुपम

इमेज स्रोत, special chhabbis FB page
कॉमेडी पर भी गंभीरता से काम करने वाले अनुपम खेर आजकल फिल्म अवॉर्ड्स देने वालों से काफी ख़फ़ा से लगते हैं.
लगभग आठ साल बाद अनुपम खेर का नाम फिल्मफेयर 2013 और स्क्रीन अवॉर्ड्स के सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार की सूची में नामांकन हुआ.
यह नामांकन उन्हें मिला था नीरज पांडेय निर्देशित फ़िल्म स्पेशल 26 के लिए.
फिल्म 'स्पेशल 26' में नकली सीबीआई अफ़सर के तौर पर उनका अभिनय दर्शकों और समीक्षकों को काफी अच्छा लगा .
पर अंत में ये अवॉर्ड अनुपम को नहीं मिला.
'पुरस्कार हैं कबाड़'
अवॉर्ड समारोह को सीधे शब्दों में कबाड़ कहने वाले अनुपम खेर कहते हैं, "लोगों को लगता है कि शायद मैं बहुत अवार्ड्स जीतता हूँ इसीलिए मुझे छोड़ हर किसी को अवॉर्ड दे दो, ऐसी एक सोच बन चुकी है."
अवॉर्ड ना मिलने पर अनुपम का कहना है, "अगर मैंने बेकार ऐक्टिंग की होती और फिर मुझे अवॉर्ड मिलता तो मुझे और बुरा लगता पर अब मुझे पता है कि मैं उनमें से सबसे बढ़िया था इसीलिए मुझे अवॉर्ड नहीं मिला तो, तो ठीक है."

इमेज स्रोत, special chhabbis FB page
अवॉर्ड समारोह को टीवी का एक शो और इवेंट बताने वाले अनुपम कहते है, "हालाँकि ये सब अवॉर्ड कबाड़ हैं पर ना मिलने पर दुःख भी होता है, क्योंकि जब काम अच्छा किया हो और अवॉर्ड ना मिले तो तकलीफ़ तो होती है."
याद आती है 'सारांश'
28 साल की उम्र में एक 70 वर्षीय वृद्ध का रोल निभाते हुए अनुपम खेर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की फिल्म सारांश से. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के कई अवॉर्ड मिले.
सारांश को याद करते हुए अनुपम कहते हैं, "मैं आज भी सारांश जैसी फिल्म को मिस करता हूँ, उस फिल्म ने दिल को जैसे छुआ था आजकल कहाँ ऐसी फिल्में बनती हैं, पिछले 30 सालों में तो नहीं बनीं."
'उम्दा काम की कद्र नहीं'
अगले दो महीनों में लगभग हर हफ़्ते अनुपम खेर की कोई ना कोई फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है.
अपने आने वाली फिल्मों की बात करते हुए अनुपम का कहना है, "मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि इस देश का कोई भी अभिनेता मेरे जैसी रेंज और वेरायटी का अभिनय नहीं कर सकता क्योंकि मैं उम्दा काम इतनी आसानी से कर देता हूँ इसीलिए मेरी कला की कद्र नहीं होती."
(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करेंएंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












