बिग बॉस: सलमान की जगह लेंगे कपिल

इमेज स्रोत, AFP BBC
सलमान ख़ान इस हफ़्ते के अंत में रियलिटी शो 'बिग बॉस' की मेज़बानी करते नज़र नहीं आएंगे.
27 दिसंबर को प्रसारित होने वाले इस एपिसोड में उनकी जगह लेंगे कपिल शर्मा.
कलर्स के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया, "27 तारीख को सलमान ख़ान का जन्मदिन है. वह यह दिन अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. इस वजह से हमने उस दिन के लिए कपिल शर्मा को आमंत्रित किया है."
फ़राह होंगी मेजबान

इमेज स्रोत, FARAH KHAN
सलमान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह दिसंबर के बाद से 'बिग बॉस' से अलग हो रहे हैं क्योंकि जनवरी से वह कबीर ख़ान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे.
इस फ़िल्म में उनके साथ करीना कपूर ख़ान की मुख्य भूमिका है.
जनवरी में इस शो की मेज़बानी फ़िल्मकार फ़राह ख़ान करेंगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








