सलमान बोलेंगे तो बलात्कारी सुनेंगे: शहनाज़

शहनाज़ ट्रेज़रीवाला

इमेज स्रोत, Santosh Sharma

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

अभिनेत्री शहनाज़ ट्रेज़रीवाला ने दिल्ली में एक टैक्सी में हुए कथित बलात्कार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान और आमिर ख़ान जैसे सितारों को एक खुला ख़त लिखा.

इस ख़त की सोशल मीडिया में बहुत चर्चा हुई और ये ख़ासा वायरल हुआ.

<bold><documentLink href="/hindi/multimedia/2014/12/141217_shenaz_video_part1_pkp" document-type="video"> (देखिए: ‏शहनाज़ ने क्यों लिखा ख़त)</documentLink></bold>

शहनाज़ ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में बताया कि आख़िर उन्होंने ये ख़त क्यों लिखा?

शहनाज़ कहती हैं, "ये भारत के सबसे प्रभावशाली मर्द हैं. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. वो बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े क़दम उठा सकते हैं. अनिल अंबानी ख़ासे अमीर हैं."

ख़ान तिकड़ी को ख़त

सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, फ़िल्म स्टार

शहनाज़ ने कहा, "सलमान भाई, आमिर भाई और शाहरुख़ भाई इस देश के पुरुष वर्ग में बड़े लोकप्रिय हैं. तमाम तरह के लोग इनकी इज़्ज़त करते हैं. जिनमें वो कथित बलात्कारी भी शामिल हैं."

वो कहती हैं, "सलमान भाई बोलेंगे तो वो कथित बलात्कारी भी उनकी बात ज़रूर सुनेंगे, समझेंगे और शायद ऐसी हरक़तों से तौबा करेंगें."

पब्लिसिटी स्टंट?

नरेंद्र मोदी, वेंकैया नायडू, जीतेंद्र सिंह

इमेज स्रोत, EPA

शहनाज़ ट्रेज़रीवाला की फ़िल्म 'मैं और मिस्टर राइट', 12 दिसंबर को रिलीज़ हुई.

उनका ये ख़त, फ़िल्म रिलीज़ से चंद रोज़ पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

<bold><documentLink href="/hindi/multimedia/2014/12/141217_shenaz_video_part2_pkp" document-type="video"> (देखिए: शहनाज़ का आलोचकों को जवाब)</documentLink></bold>

जिसके बाद लोगों ने ये आरोप भी लगाया कि ख़ुद को और अपनी फ़िल्म को चर्चा में लाने के लिए शहनाज़ ने ये तरीका चुना.

शहनाज़ ने कहा, "जो लोग ये सोचते हैं कि मैं एक छोटी सी नन्ही-मुन्नी रोमांटिक फ़िल्म के प्रमोशन के लिए ये जुगत भिड़ाउंगी, मुझे उनकी अक़्ल पर तरस आता है. लेकिन ऐसे लोग बहुत कम हैं."

शहनाज़ ट्रेज़रीवाला

इमेज स्रोत, SANTOSH SHARMA

वो कहती हैं, "सच ये है कि मेरे ख़त के बाद कई लड़कियों और महिलाओं ने अपनी मुश्किलें मुझसे बांटी और मेरे क़दम को सराहा."

क्या बॉलीवुड भी महिलाओं के लिए असुरक्षित है? जवाब में शहनाज़ ने कहा, "पूरा हिंदुस्तान ही महिलाओं के लिए महफ़ूज़ नहीं है."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)