मोदी के 'मिशन' में ऋतिक भी शामिल

इमेज स्रोत, hrithik roshan twitter
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान में भाग लेने पर अभिनेता ऋतिक रोशन की तारीफ़ की है.
मोदी ने कहा है कि उनके इस प्रयास से लोगों को इस अभियान में शामिल होने की प्रेरणा मिलेगी.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे विश्वास है कि आप सभी ऋतिक के प्रयासों से प्रेरित होंगे. उन्होने स्वच्छ भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं.’’
मोदी ने एक तस्वीर भी री-ट्वीट की है जिसमें ऋतिक रोशन को मुंबई के जुहू में सड़क पर कुछ लोगों के साथ सफ़ाई करते हुए दिखाया गया है.
सीख

इमेज स्रोत, hrithik roshan twitter
ऋतिक ने लिखा है कि ‘‘मैंने अपने आसपास की सफ़ाई शुरू कर दी है और बहुत कुछ सीखा है. जुहू में अपने इलाक़े से शुरूआत की है.’’
2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी.
ऋतिक ने ट्वटिर पर यह भी कहा है कि ''काश उनके बच्चे इस वक्त साथ होते तो अपने पिता को सफ़ाई करते देख बहुत कुछ सीखते.''
ऋतिक रोशन के अलावा सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी और बाबा रामदेव भी इस मुहिम से जुड़ चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












