ऋतिक के चैलेंज पर आमिर ने हटाया रेडियो

ऋतिक रोशन, आमिर ख़ान

फ़िल्म 'पीके' के पोस्टर में महज़ एक रेडियो के साथ लगभग नग्न नज़र आए आमिर ख़ान ने ऋतिक रोशन के चैलेंज पर अब उस रेडियो को भी हटा लिया है.

दरअसल अपनी फ़िल्म 'बैंग बैंग' के प्रमोशन के तहत ऋतिक रोशन बॉलीवुड के कुछ अभिनेताओं को 'बैंग बैंग चैलेंज' दे रहे हैं.

उन्होंने आमिर ख़ान को ये चैलेंज देते हुए कहा, "आमिर पीके के पोस्टर में आपने रेडियो लिया हुआ है. मैं आपको चुनौती देता हूं कि ये रेडियो हटाकर दिखाएं."

पूरा किया वादा !

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, PK

आमिर ख़ान ने चुनौती स्वीकार करते हुए कहा, "ऋतिक, मैं आपकी चुनौती क़बूल करता हूं लेकिन मेरे रेडियो हटाने के बाद जो होगा उसका ज़िम्मेदार मैं नहीं."

आमिर ने अपना वादा पूरा तो किया लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.

उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो 'पीके' के पोस्टर वाले ही पोज़ में रेडियो पकड़े नज़र आ रहे हैं.

उसके बाद उन्होंने वो रेडियो हटाया भी लेकिन ऐसा करते वक़्त वो पूरे कपड़े पहने हुए थे.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)