'फ़्लॉप' गोविंदा के 'भाव' बढ़े

इमेज स्रोत, AFP

गोविंदा की दूसरी पारी की फ़्लॉप शुरुआत हुई लेकिन गोविंदा ने अपनी फ़ीस कम नहीं की.

मिड डे में छपी ख़बर के मुताबिक़ हाल ही में एक निर्माता ने अपनी अगली फ़िल्म के लिए गोविंदा को प्रस्ताव दिया तो गोविंदा ने भारी-भरकम फ़ीस की मांग रख दी. जिसके बाद निर्माता ने फ़िलहाल उन्हें लेने का फ़ैसला स्थगित कर दिया है.

इसी साल नवंबर में गोविंदा की फ़िल्में, 'किल दिल' और 'हैप्पी एंडिंग' फ़्लॉप हो गई थीं.

मिड डे अख़बार के मुताबिक़ गोविंदा ने कहा, "फ़िल्में भले ही ना चली हों लेकिन मेरे अभिनय को तो सराहा गया. फ़िल्म का चलना या ना चलना निर्माता, निर्देशक पर निर्भर करता है. कलाकार का नहीं."

इमेज स्रोत, AFP

गोविंदा ने इन ख़बरों को भी नकार दिया कि सलमान ख़ान ने एक बड़े बैनर की फ़िल्म के लिए उनका नाम सुझाया.

पिछले दिनों गोविंदा ने महेश मांजरेकर की एक मराठी फ़िल्म के हिंदी रीमेक में भी काम करने से इनकार कर दिया.

कथित तौर पर इस फ़िल्म में सलमान ख़ान की भी मुख्य भूमिका होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>