'किल दिल': मयंक शेखर का फ़िल्म रिव्यू

'किल दिल'

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS

    • Author, मयंक शेखर
    • पदनाम, फिल्म समीक्षक

फ़िल्म: किल दिल

निर्देशक: शाद अली

कलाकार: रणवीर सिंह, गोविंदा, अली ज़फ़र, परिणीति चोपड़ा

रेटिंग: ***

इस फ़िल्म में कई बातें इतनी अतिशयोक्तिपूर्ण बताई गई हैं कि कई बार आपको डर लगता है कि कहीं किसी प्वाइंट पर फ़िल्म औंधे मुंह ना गिर पड़े.

लेकिन सौभाग्यवश ऐसा नहीं होता. और इसकी वजह हैं रणवीर सिंह.

'किल दिल'

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS

ऐसा लगता है कि कहीं उन्होंने स्टीरॉयड्स तो नहीं ले रखे हैं.

इस फ़िल्म में उनको देख कर लगता है वो कुछ भी कर गुज़रने में सक्षम हैं. पूरी फ़िल्म उन्होंने अपने कंधों पर उठा रखी है.

गोविंदा की वापसी

'किल दिल'

इमेज स्रोत, Yashraj

गोविंदा को भी फ़िल्म के लिए ख़ासी तारीफ़ मिलने वाली हैं.

क्योंकि 2000 में उनके करियर के 'पतन' के बाद से हमने उन्हें ज़्यादा देखा ही नहीं है.

गोविंदा ने फ़िल्म में खलनायक का रोल अदा किया है और रणवीर, गोविंदा के सहायक बने हैं.

ये बड़े दुख की बात है कि भारत में हास्य भूमिकााओं को ज़ोरदार तरीके से निभाने के बाद भी कलाकारों को अवॉर्ड नहीं मिलते.

ज़ोरदार रणवीर

'किल दिल'

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS

रणवीर सिंह ने फ़िल्म में जैसा बिंदास, ज़ोरदार और स्वाभाविक अभिनय किया है वो मैंने लंबे समय से नहीं देखा.

उन्हें देखकर फ़िल्म में उनके पार्टनर अली ज़फ़र पर दया आने लगती है.

ये दोनों दिल्ली में एक बरसाती में रहते हैं.

अली की ज़िंदगी में कोई लड़की नहीं है. जबकि रणवीर कि ज़िंदगी में एक लड़की (थोड़ी सी मोटी परिणीति चोपड़ा) आती हैं जो उनकी ज़िंदगी बदल देती हैं.

पुराना प्लॉट

'किल दिल'

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS

आप इस फ़िल्म को चाहे जैसे आंके लेकिन 'शोले' और 'कच्चे धागे' नुमा बॉलीवुड फ़िल्मों की तर्ज पर बनी इस फ़िल्म को प्लॉट के आधार पर आंकना अन्यायपूर्ण होगा.

फ़िल्म बड़ी टेक्नीकलर किस्म की नज़र आती है जिसमें स्वेटर पहने हुए किरदार, मेहंदी से बाल रंगे हुए किरदार क़ुतुब मीनार की सबसे ऊपरी मंज़िल पर मुलाक़ाते करते हैं.

'किल दिल'

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS

फ़िल्म का टाइटल क्वेंटिन टेरेंटिनो की फ़िल्म 'किल बिल' से प्रेरित है.

शाद अली की पिछली फ़िल्म 'झूम बराबर झूम' की तुलना में 'किल दिल' कई गुना ज़्यादा मनोरंजक है. ये उनकी फ़िल्म 'बंटी और बबली' जैसे बांधे रखती है.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)