फ़िल्म रिव्यू: 'रंगरसिया' कितनी रंगीन

इमेज स्रोत, Deepa Sahi
- Author, मयंक शेखर
- पदनाम, फिल्म समीक्षक
रेटिंग: ***
'रंगरसिया' रंजीत देसाई की नॉवेल 'राजा रवि वर्मा' पर आधारित है.
इस फ़िल्म को केतन मेहता ने बखूबी परदे पर उतारा है.
फ़िल्म 'कला' और 'नैतिकता' के संबंध को दर्शाती है.
'कला' और 'नैतिकता' का संबंध कभी साफ़ नहीं रह पाया है. पीढ़ी दर पीढ़ी ये विवाद कहीं न कहीं सामने आ ही जाता है.
फ़िल्म का केंद्र

इमेज स्रोत, RANGRASIYA
फ़िल्म का केंद्र एक कोर्ट सीन है जहां राजा रवि वर्मा पर हिंदू धर्म का एक 'संगठन' मुकदमा दायर करता है क्योंकि राजा रवि वर्मा ने एक पौराणिक चरित्र की नग्न तस्वीर बना दी है.
ये 'संगठन' 18000 मंदिरों का लेख जोखा देखता है. रवि वर्मा अपना मुक़दमा ख़ुद लड़ते हैं.

इमेज स्रोत, PEN FILMS
दांव पर लगी है 5000 साल पुरानी सभ्यता. फ़िल्म की कहानी मुख्यतः अठारहवीं सदी के ब्रितानी भारत में रची बसी है.
रवि वर्मा के कई चाहने वाले भी होते हैं. उनमें से एक होते हैं त्रावणकोर के राजा (आशीष विद्यार्थी) और बड़ौदा के राजा माधवराव.
ये लुभावनी सी दिखने वाली कहानी असल में बहुत डरावनी है.
कम बजट

इमेज स्रोत, RANGRASIYA
रंगरसिया में 18वीं सदी के मध्य से 19वीं सदी के शुरुआती दौर के केरल, बॉम्बे और बनारस जैसे शहरों को दिखाया गया है. फ़िल्म के इतिहास को देखकर और कम बजट के चलते ये थोड़ा अजीब लगता है.
फ़िल्म में कुछ अधूरी कड़ियां भी हैं जिनमें से एक है राजा रवि वर्मा की प्रेमिका नंदना सेन की कहानी.
दिलचस्प फ़िल्म

इमेज स्रोत, RANGRASIYA
अगर इस फ़िल्म के तथ्य सच हैं तो मैंने इस फ़िल्म से काफ़ी कुछ सीखा है.
उनमें से एक ये है कि राजा रवि वर्मा ने अपनी 'ब्लॉक प्रिंटिंग' (नई तकनीक) से हिंदू देवी देवताओं के दो आयामी चित्र बनाकर उन्हें घरों तक पहुंचाया.
रवि वर्मा ने भारत की पहली फ़ीचर फ़िल्म में पैसे लगाए थे और मैं रवि वर्मा के बारे में लगातार बातें कर सकता हूं.
राजा रवि वर्मा के बारे में मैं आपको 'विकिपीडिया' के पेज की तरफ़ धकेल सकता था अगर 'रंगरसिया' उतनी मज़ेदार और महत्वपूर्ण ना होती तो.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)












