'रोर' में कितना दम: मयंक शेखर का रिव्यू

इमेज स्रोत, ABIS RIZVI
- Author, मयंक शेखर
- पदनाम, फिल्म समीक्षक
रेटिंग: *
लगता है ये फ़िल्म ब्रेन डेड लोगों के लिए बनाई गई है.
कहानी है सुंदरबन के एक रॉयल बंगाल टाइगर के बारे में.
एक वन्य जीव फ़ोटोग्राफ़र, बाघ के बच्चों को जंगल से दूर अपने घर ले जाता है.
जिससे नाराज़ होकर वो बाघ इस फ़ोटोग्राफ़र को मार डालता है.
अजीब किरदार

इमेज स्रोत, ABIZ RIZVI
इस फ़ोटोग्राफ़र का भाई एक कमांडो है.
वो उस बाघ से बदला लेने के लिए अपने साथ दूसरे कुछ लड़ाकों को लेकर (जो शायद सेना से हैं) जंगल में आता है.
उसकी टीम में एक लड़ाकू राजकुमारी ज़ेना भी है जो एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर लटकती रहती है.
एक वज़नदार टार्ज़न है.
जंगल में इनका मार्गदर्शन करने वाली एक हॉट गाइड है.
बेतुका स्क्रीनप्ले

इमेज स्रोत, ABIS RIZVI
ये सारी फ़ौज एक बोट पर सवार होकर उस बाघ की खोज में निकलती है.
बोट से हथियार उतारती और चढ़ाती रहती है और टीम के सदस्य एक दूसरे से महज़ बकवास करते रहते हैं.
जब भी ये किसी बाघ को देखते हैं तो बिल्कुल क़रीब से अंधाधुंध गोलियां चलाते हैं लेकिन मज़ाल कि एक गोली बाघ को छू तक जाए.

इमेज स्रोत, ABIS RIZVI
अगर किसी देश की सेना में ऐसे निशाने वाले जवान हों तो भगवान बचाए उस देश को.
मैं 'सेव द टाइगर मिशन' का बहुत बड़ा समर्थक हूँ.
लेकिन जब ऐसी फ़िल्म आपके सामने परोसी जाए तो टाइगर से पहले अपने आपको बचाएं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












