मौत के मुंह से लौटी गोपी बहू

साथिया

इमेज स्रोत, Star Plus

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

छोटे पर्दे की हलचल में आइए जानते हैं पिछले हफ़्ते कौन से चैनल और धारावाहिक रहे आगे.

चैनल की होड़ में इस सप्ताह भी स्टार प्लस ने अपना परचम लहराते हुए पहले स्थान पर क़ब्जा बरक़रार रखा.

दूसरे स्थान पर रहा कलर्स और नंबर तीन पर लाइफ ओके.

धारावाहिकों में 'साथिया'

साथ निभाना साथिया

इमेज स्रोत, Star Plus

जहां तक धारावाहिकों की बात है तो तेज़ी से बदलते घटनाक्रमों के कारण साथिया दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहा.

जिस परिवार में कोकिला बेन जैसी सास हो उस घर की बहू गोपी का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है.

और वही हुआ - गोपी बहू बहुत जल्द मोदी परिवार में वापस आएगी. उनके लिए पतिदेव अहम और सास कोकिला मोदी ने दुआ मांगी है.

दूसरे स्थान पर रहा यह है मोहब्बतें. रमन और इशिता की प्रेम कहानी अभी सही ट्रैक पर है और तब तक चलेगी जब तक शगुन की वापसी नहीं होती.

तीसरे स्थान पर रहा कुमकुम भाग्य. क्या प्रज्ञा तनु के झूठ का पर्दाफाश कर पाएगी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.

रिएलिटी शोज

india got talent

इमेज स्रोत, Colors

रिएलिटी शोज में पहले नंबर पर रहा इंडियाज गॉट टेलैंट. दूसरे स्थान रहा नच बलिये और तीसरे स्थान मिला सुपरमॉम्स को.

नए धारावाहिकों में गुलमोहर ग्रैंड और मनमर्ज़ियाँ को कुछ ख़ास रेटिंग नहीं मिल रही है.

दिया और बाती हम के प्रशंसकों के लिए बुरी ख़बर यह है कि पिछले हफ़्ते शो को बहुत बुरी रेटिंग मिली है और शो बहुत नीचे चला गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>