साथिया को ‘सम्राट अशोक’ की चुनौती

साथ निभाना साथिया

इमेज स्रोत, rashmi sharma telefilms

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इस हफ़्ते टीवी पर टीआरपी की दौड़ में सबसे पहले बात करते हैं चैनल्‍स की. इस बार पहले नंबर की कुर्सी संभाली स्‍टार प्‍लस ने और दूसरे नंबर पर आया कलर्स. वहीं ज़ी टीवी को तीसरे नंबर की कुर्सी से संतोष करना पड़ा.

मोदी परिवार में सबकुछ ठीक ठाक हो कर भी कुछ-न-कुछ गड़बड़ हो ही जाती है. फिलहाल मोदी परिवार की परेशानी का सबब मीरा है.

अब इस परेशानी से नि‍पटने के लिए मोदी परिवार क्‍या करता है, यह तो आने वाला वक्‍़त ही बताएगा. लेक‍नि शायद ‘साथ निभाना साथिया’ का यही ऊतार- चढ़ाव दर्शकों को भा रहा है, तभी तो नंबर एक की कुर्सी भी इसी धारावाहिक को नसीब हुई है.

अशोक सम्राट

सम्राट अशोक धारावाहिक

इमेज स्रोत, Colors

वहीं पिछले सप्‍ताह की तरह इस बार भी दूसरे पायदान पर ‘ये है मोहब्‍बतें’ ही काबिज़ है. लेकिन इस धारावाहिक के चाहने वालों के लिए दो खुशख़बरियां हैं.

पहली यह कि ईशिता यानी दिव्‍यंका त्र‍िपाठी इस धारावाहिक को छोड़ कर नहीं जा रही हैं और दूसरा यह कि इस शो में लीप लेने की जो बात चल रही थी, फिलहाल उस पर विराम लगा दिया गया है.

इस बार तीसरे नंबर पर एक नया शो काबिज़ हुआ है, जिसका नाम है ‘चक्रवर्तीं सम्राट अशोक’. तीसरे नंबर की कुर्सी पर बैठे इस धारावाहिक की चर्चा काफ़ी पहले से हो रही थी.

इसके कलाकरों और शानदार अदाकारी के चर्चे रहे हैं और अख़िरकार धारावाहिक ने ज़बरदस्त उछाल मारी है.

इंडियाज़ गॉट टेलेंट

इमेज स्रोत, Colors

इस बार नंबर एक पर रहा ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’. वहीं दूसरे स्‍थान के लिए ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘डीआईडी सुपर मॉम्‍स’ के फिनाले एपीसोड के बीच टाई हुआ है. तीसरे स्‍थान पर ‘इंडियन आइडल जूनियर’ रहा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>