'साथिया' को पहले नंबर से किसने हटाया?

इमेज स्रोत, Colors
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी के लिए
हर हफ़्ते शायद शेयर बाज़ार में इतना उछाल नहीं आता जितना टीवी धारावाहिकों की टीआरपी रेटिंग में.
पिछले हफ़्ते सबसे ज़्यादा देर तक देखे गए चैनलों की गणना के हिसाब से नंबर एक पायदान पर जमा हुआ है स्टार प्लस.

इमेज स्रोत, Star Plus
'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'साथ निभाना साथिया' और चैनल के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक 'दिया और बाती हम' के चलते इस चैनल को काफ़ी देखा जाता है.
चैनल्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे कलर्स और तीसरा स्थान मिला ज़ी टीवी को, हालांकि इस बीच में 'एंड टीवी' और 'एपिक' के कार्यक्रम भी ख़ासी लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं.
कुमकुम भाग्य

इमेज स्रोत, Zee TV
फ़िक्शन धारावाहिकों में पिछले हफ़्ते एक नया बदलाव दिखाई दिया, पहले पायदान पर 'साथ निभाना साथिया' को हटा कर क़ाबिज़ हुआ 'कुमकुम भाग्य.'
कुमकुम भाग्य की कहानी में दर्शकों के साथ साथ अब मेहरा परिवार को भी पता चल गया है कि प्रज्ञा वास्तव में गर्भवती नहीं हैं, और वो अभी के झूठ को छिपा रही थी.
वहीं दूसरे नंबर पर आ चुका 'साथ निभाना साथिया' की कहानी में जिगर और परी की ज़िन्दगी ने नया मोड़ ले लिया है.
परी मां बनना चाहती है और इस बात के लिए वो जिगर के ऊपर दबाव डाल रही है लेकिन जिगर इस बात को मानने के तैयार नहीं है.
रिएलिटी शोज़

इमेज स्रोत, Genesis BursonMarsteller
रिएलिटी शोज़ के साथ एक ख़ास बात ये भी है कि इस वक़्त दो बड़े डांस शोज़ एक साथ चल रहे हैं 'झलक दिखला जा' और 'डांस इंडिया डांस'.
झलक में शाहिद कपूर की मौजूदगी के चलते यह शो लोगों को ख़ासा पसंद आ रहा है और इस शो में वाईल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर क्रिकेटर इरफ़ान पठान का आना भी शो को नई लाईमलाईट देगा.
रिएलिटी शो की क़तार में एक नया डांस शो 'डांस +' भी जुड़ गया जिसे कोरियोग्राफ़र और निर्देशक रेमो लेकर आए हैं, लेकिन अभी इस शो को टीआरपी में जगह बनाने में थोड़ा वक़्त लगेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













