आसाराम मामले के गवाह को गोली मारी

इमेज स्रोत, AFP
आसाराम कथित बलात्कार प्रकरण के एक अहम गवाह को शाहजहांपुर में गोली मार दी गई.
पीड़ित कृपाल सिंह आसाराम कथित बलात्कार प्रकरण में अहम गवाह हैं और पीड़ित लड़की के पिता के मित्र हैं.
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बीबीसी को बताया, "कृपाल सिंह को कमर में गोली लगी है. उन्होंने दो महीने पहले आसाराम प्रकरण में गवाही दी थी."
उन्होंने बताया, "फिलहाल उनका बरेली में इलाज चल रहा है, वो ख़तरे से बाहर हैं."
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शाहजहांपुर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही उनकी सुरक्षा में लगाए गए हैं.

इमेज स्रोत, AP
पहले भी हो चुके हैं हमले
पुलिस का कहना है कि फिलहाल अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक हमले के बाद पुलिस ने कृपाल सिंह का बयान भी दर्ज किया है और आगे की जाँच इसी के आधार पर की जाएगी.
आसाराम एक नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के आरोपों में जोधपुर जेल में बंद हैं.
उनके बेटे नारायण साईं पर भी बलात्कार के आरोप हैं.
इन मामलों से जुड़े कई ग़वाहों पर अब तक हमले हो चुके हैं जिनमें दो गवाहों की मौत भी हो चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












