अभी जेल में ही रहेंगे आसाराम

इमेज स्रोत, AFP
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को अंतरिम ज़मानत देने की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए बचाव पक्ष के वकील को दो हफ्ते का समय दिया है.
आसाराम पर बलात्कार, आपराधिक षडयंत्र और अन्य गंभीर आरोप हैं. वह फिलहाल राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं.
बचाव पक्ष के वकीलों ने आसाराम की ख़राब सेहत का हवाला देते हुए कोर्ट से उन्हें अंतरिम ज़मानत देने का आग्रह किया था.
दवाओं से उपचार संभव

इमेज स्रोत, AFP
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, "आसाराम को सर्जरी की ज़रूरत नहीं है और उनका इलाज दवाओं से हो सकता है."
सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की सेहत पर रिपोर्ट देने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक को एक मेडिकल बोर्ड बनाने के निर्देश दिए थे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








