आसाराम केस: लापता महिला मिली

आसाराम

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, अंकुर जैन
    • पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

गुजरात पुलिस के मुताबिक़ आसाराम बापू पर यौन दुराचार का आरोप लगाने वाली 'लापता' महिला का पता चल गया है.

33 साल की महिला एक हफ़्ते से अधिक समय से अपने पति और बच्चे के साथ लापता थी.

महिला ने पिछले साल आसाराम बापू के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उसका आरोप था कि 1997 से 2006 के दौरान जब वह अहमदाबाद के बाहरी इलाक़े में स्थित आसाराम के आश्रम में रह रही थी, तब आसाराम ने उसके साथ दुराचार किया था.

पीड़िता की छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साईं पर 2002 से 2005 के बीच कई बार बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया था.

'घर खाली करने का दबाव'

सूरत के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेजुल ने बताया, "पीड़ित महिला रविवार को पुलिस के पास पहुंची. उसका कहना था कि उसके बेटे को स्कूल में परेशान किया जाता है और उसकी सोसाइटी के लोग उसे घर खाली कर कहीं और जाने को कह रहे हैं."

आसाराम

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने कहा, "पुलिस विभाग ने महिला की सुरक्षा के लिए चार कांस्टेबल उपलब्ध कराए हैं, इसकी वजह से शायद उसकी पहचान सार्वजनिक हो रही है."

14 दिसंबर को महिला ने सुरक्षा में तैनात कांस्टेबलों को बताया था कि उनके परिवार के सदस्य सूरत के अमरोली इलाक़े में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे हैं, जहाँ उन्हें पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है.

कांस्टेबल पीड़िता के घर के बाहर ही तैनात रहे, लेकिन महिला, उसके पति और बेटा घर नहीं लौटे थे.

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी.

कोर्ट में अर्जी ख़ारिज़

नारायण साईं

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, आसाराम के बेटे नारायण साईं पर भी बलात्कार का आरोप लगा है.

लापता होने के कई घंटों बाद महिला ने गांधीनगर की एक अदालत में अर्ज़ी देकर कहा था कि वह सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान बदलना चाहती है, लेकिन कोर्ट ने पिछले सोमवार को पीड़िता की अर्जी ख़ारिज़ कर दी थी.

गुजरात पुलिस ने इस साल जनवरी में आसाराम के ख़िलाफ़ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था.

आसाराम बापू फिलहाल बलात्कार के एक अन्य मामले में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>