चुनाव आयोग ने की गृह मंत्रालय की खिंचाई

इमेज स्रोत, AP
चुनाव आयोग ने 1984 के दंगा प्रभावितों को ताजा मुआवज़ा देने की ख़बरों के मामले में आज केंद्रीय गृह मंत्रालय की खिंचाई की है.
चुनाव आयोग ने कहा कि अगर मंत्रालय ने नए सिरे से मुआवज़ा नहीं दिया था या इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया था तो मंत्रालय ने मीडिया में आई ऐसी रिपोर्टों का खंडन क्यों नहीं किया.
इस मामले में आदेश जारी करते हुए आयोग ने कहा कि गृह मंत्रालय की चुप्पी से ऐसा संदेश गया कि ऐसा कोई फैसला वाकई लिया गया है.
आयोग ने कहा कि इस बारे में आश्वासन दिया जाना चाहिए कि ‘’भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी.’’

इमेज स्रोत, AFP
आयोग ने इस मामले में 31 अक्तूबर को नोटिस जारी किया था और आज इस पर फैसला दिया गया.
आयोग ने सरकार से कहा था कि वो तीन नवंबर तक जवाब दे, ऐसी ख़बरें चल रही थी कि सरकार दंगा पीड़ितों को पाँच लाख रुपए का मुआवज़ा देने वाली है.
मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया था.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












