वाघा से तीन हज़ार सिख पाकिस्तान पहुंचे

इमेज स्रोत, BBC World Service

वाघा बॉर्डर के ज़रिए लगभग तीन हज़ार सिख श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंच गए हैं जहां वो गुरु नानक की 526वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार ये सिख यात्री मंगलवार को वाघा सीमा के रास्ते लाहौर पहुंचे. ये श्रद्धालु दस दिन तक पाकिस्तान में रहेंगे और ननकाना साहिब में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक के जन्मदिन समरोह में हिस्सा लेंगे.

पाकिस्तान जाते सिख यात्री

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, हर साल हज़ारों सिख तीर्थ यात्री पाकिस्तान जाते हैं

भारतीय श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ी तादाद में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल रेंजर्स के जवानों को तैनात किया गया है.

ये श्रद्धालु ऐसे समय में वाघा के ज़रिए पाकिस्तान गए हैं जब कुछ दिन पहले ही सीमा के पास हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 55 लोग मारे गए.

भारत और पाकिस्तान के बीच सफ़र करने वाले दर्जनों लोगों रोज़ाना वाघा के जरिए सीमा पार करते हैं और दोनों देशों के बीच ये इलकौता सड़क मार्ग है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>