BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 जुलाई, 2008 को 22:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिग बी नज़र आएँगे नए लुक में

चीनी कम में अमिताभ और तब्बू
'चीनी कम' के लिए भी बालकी ने अमिताभ को एक नया लुक दिया था
'चीनी कम' के निर्देशक बालकी अपनी नई फ़िल्म में कुछ नया करने जा रहे हैं. वे अमिताभ बच्चन की दाढ़ी सफ़ाचट करवा रहे हैं.

सवाल से बचते हुए बालकी कहते हैं, "मैं आपको नहीं बताऊँगा कि मैंने अमिताभ बच्चन को दाढ़ी साफ़ करवाने के लिए कहा है या नहीं. जो भी होगा ये ग़ज़ब का मेकओवर होगा."

अमिताभ बच्चन के क़रीबी लोग बताते हैं कि बालकी ने बिग बी को मना लिया है कि वो दाढ़ी साफ़ करवा लें.

बालकी कहते हैं, "अमिताभ बच्चन और अभिषेक फ़िल्म में पिता और बेटे के रोल में है. ये चीनी कम के बजाय ज़्यादा भावनात्मक है. दरअसल, यह फ़िल्म राज खोसला की फ़िल्म दोस्ताना से प्रभावित है जिसमें अमिताभ बच्चन और ज़ीनत अमान का टकराव होता है. अमिताभ की आँखों का भाव मेरे साथ रह गया."

*****************************************************************

बच्चों के लिए

जावेद अख़्तर और शबाना आज़मी फ़िल्म 'लक बाई चांस' में दिखाई देंगे. ये फ़िल्म जावेद अख़्तर की बेटी ज़ोया अख़्तर बना रही हैं और फ़रहान अख़्तर इसका निर्माण कर रहे हैं.

वे अपने बच्चों के इस क़दम के बारे में अभी ज़्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं लेकिन इतना पता चला है कि जावेद-शबाना ख़ुद अपना ही किरदार निभाएँगे.

जावेद और शबाना
बच्चों की फ़िल्म में शबाना-जावेद के अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री के बहुत से लोग दिखेंगे

एक सूत्र के मुताबिक, "लक बाई चांस फ़िल्म इंडस्ट्री पर आधारित है. ज़ोया और फ़रहान ने अपने सभी दोस्तों से फ़िल्म में कुछ न कुछ रोल करने के लिए कहा है जिसका मतलब है लगभग पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग इसमें दिखेंगे".

'ओम शांति ओम' में कई सितारों को सिर्फ़ एक गाने के लिए बुलाया गया था लेकिन 'लक बाई चांस' में सितारे फ़िल्म में आते-जाते रहेंगे.

फ़रहान कहते हैं," शबाना और जावेद मेरी फ़िल्म में काम कर रहे हैं. दरअसल, लगभग पूरी इंडस्ट्री ही फ़िल्म में होगी. ये फ़िल्म उद्योग पर स्पूफ़ नहीं है. इसमें मैं हूँ, इशा शरवानी, ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया होंगे."

*****************************************************************

फ़रहान की फ़िल्म में सैफ़ की जगह अक्षय खन्ना

फ़रहान अख़्तर के निर्देशन में बन रही फ़िल्म 'वॉयस ऑफ़ द स्काई' में अब अक्षय खन्ना काम करेंगे.

पहले फ़िल्म में सैफ़ अली खान काम करने वाले थे. फ़रहान की फ़िल्म 'दिल चाहता है' में सैफ़ ने काम किया था और वो इसे अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट भी मानते हैं. लेकिन सैफ़ ने 'वॉयस ऑफ़ द स्काई' में काम करने से मना कर दिया है.

सैफ़
सैफ़ अब बड़े बजट की फ़िल्मों के हीरो हो गए हैं

फ़रहान का कहना है, "हाँ, अब फ़िल्म में अक्षय खन्ना हैं. अक्षय और सैफ़ दोनों मेरे दोस्त हैं. मुझे एक अच्छा अभिनेता चाहिए था जो संवेदनशील भी हो. जो बाहर से कड़क पर अंदर से नर्म हो. दोनों इसके लिए ठीक थे पर सैफ़ के साथ बात नहीं बन पाई."

फ़रहान कहते हैं, "कई कारणों से मेरी फ़िल्म के लिए अक्षय बेहतरीन साबित होंगे. मैंने आज तक जिन अभिनेताओं के साथ काम किया है मुझे मज़ा आया है."

*****************************************************************

सैफ़ पीरियड फ़िल्म में?

विधु विनोद चोपड़ा की परिणीता और एकलव्य को छोड़ दें तो सैफ़ अली खान ने पीरियड फ़िल्में नहीं की हैं.

 फ़िल्म के लिए बड़ा बजट चाहिए, 40-50 करोड़ के बीच. इसके लिए सैफ़ जैसे सितारे की ज़रूरत होगी. हीरो में बच्चों जैसा चार्म होना चाहिए, तहज़ीब वाला हो और ये ख़ूबियाँ सैफ़ में हैं
सुधीर मिश्रा, निर्माता-निर्देशक

सुधीर मिश्रा ने एक फ़िल्म लिखी है जिसका नाम है 'द नवाब, द नॉच गर्ल एंड द जॉन कंपनी'.

वे सैफ़ को इसमें लेना चाहते हैं.

सुधीर कहते हैं, “ये ब्लैक कॉमेडी है और सैफ़ के लिए सही बैठेगी. दरअसल मुझे लगता है कि मैं ये फ़िल्म उनके बगैर नहीं बना सकता."

अपनी योजना के बारे में वे बताते हैं, "फ़िल्म के लिए बड़ा बजट चाहिए, 40-50 करोड़ के बीच. इसके लिए सैफ़ जैसे सितारे की ज़रूरत होगी. हीरो में बॉइश चार्म होना चाहिए, तहज़ीब वाला हो और ये ख़ूबिया सैफ़ में हैं."

वे बताते हैं, "मैं सैफ़ को नवाब बनाना चाहता हूँ और चित्रांगदा सिंह को नर्तकी.”

*****************************************************************

फ़िल्म पसंद नहीं तो पैसा वापस

आने वाली फ़िल्म 'मुख़बिर' के निर्माता एक नई योजना लेकर आए हैं. अगर फ़िल्म आपको पसंद नहीं आती है तो टिकट के पैसे का रिफंड मिलेगा. फ़िल्म 11 जुलाई को रिलीज़ होगी.

निर्माता सुधीश रामभोतला कहते हैं, "जब बाक़ी उद्योगों में मनी बैक गारंटी होती है तो मनोरंजन उद्योग में क्यों नहीं. इससे पहले दुनिया में ऐसा नहीं किया गया. फ़िल्म बनाना किसी भी अन्य उद्योग की तरह है. तो उपभोक्ता को गुणवत्ता की गारंटी क्यों न दें?"

निर्माता को फ़िल्म पर काफ़ी भरोसा है. उनका कहना है कि जिसने भी अब तक फ़िल्म देखी है वो जैसे ठिठक गया है.

मनी बैक की गारंटी फ़िल्म रिलीज़ के पहले हफ़्ते में पहली पाँच हज़ार टिकटों पर लागू होगी. अगर किसी को फ़िल्म पसंद नहीं आती तो वो रिफंड की माँग के साथ टिकट वापस भेज सकता है.

निर्माता सुधीश रामभोतला का कहना है कि उन्हें मुखबिर पर इतना भरोसा है कि उसका सिक्वेल बनाना भी तय कर लिया है.

*****************************************************************

इरफ़ान ने किया कविता पाठ

इरफ़ान ख़ान

पिछले कुछ दिनों में इरफ़ान ख़ान का सबसे गौरवशाली क्षण लंदन में कविता पाठ करना रहा है.

इरफ़ान ने कहा, "पिछले हफ़्ते मुझे ऐसे समारोह में बुलाया गया जिसमें हर देश से एक अभिनेता को बुलाया गया था. सबको हेनरिक इब्सेन की तेरजे विगेन का पाठ करना था जिसमें दर्शाया गया था कि युद्ध से कोई फ़ायदा नहीं होता."

"मेरी ज़बान उर्दू थी. जापान, फ़्रांस से भी अभिनेता थे. बड़े बड़े कलाकारों के बीच कविता पाठ करने के बाद मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा था. थिएटर में मेरी ट्रेनिंग ने मुझे आत्मविश्वास दिया कि मैं इसमें काम कर सकूँ."

वे बताते हैं, "दरअसल मेरी पहली फ़िल्म भी इबसेन पर आधारित थी जो गोविंद निहलानी ने बनाई थी."

इरफ़ान बताते हैं, "सब कलाकारों का सामूहिक काम 'द आइडेंटिटी ऑफ़ द सोल' अब बड़े पर्दे पर दिखाई देगा. इसे दुनिया भर में स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. इसे ग़ज़ा में भी दिखाया जाएगा ताकि फ़लस्तीनी और यहूदी लोग दोनों देख सकें."

मल्लिकाबेगम बनेंगी मल्लिका
मल्लिका आने वाली फ़िल्म में बेगम सुमरो का किरदार निभाती नज़र आएँगी.
कोंकणा सेन शर्माबुश के पीछे कोंकणा
अदाकारी से दिल जीतने वाली कोंकणा शर्मा जॉर्ज बुश के पीछे क्यों पड़ी हैं?
शिल्पा शेट्टीये कैसा जन्मदिन..
दुबई में जन्मदिन मनाने गईं शिल्पा अपनी ही बर्थडे पार्टी में नहीं जा पाईं.
हरमनलालू से मिले हरमन
जब पहली बार लालू प्रसाद से मिले हरमन बवेजा तो दोनों के बीच ख़ूब रंग जमा.
राइमा- रियापर्दे पर भी वही किरदार
असली जीवन की बहनें रीमा और रिया सेन पर्दे पर यही किरदार निभाएँगी.
तब्बूछवि बदलेंगी तब्बू
तब्बू को लोग लंबे समय बाद हिंदी फ़िल्म में देखेंगे-वो भी कॉमिक रोल में.
शाहरुख़ ख़ान और आमिर ख़ानआमिर तूने क्यों किया
आमिर ने ब्लॉग में शाहरुख़ नाम के कुत्ते की बात की. लेकिन शाहरुख़ शांत हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'लव गुरू' से नाराज़ अमरीका के हिंदू
18 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चर्च ने शूटिंग की अनुमति नहीं दी
17 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'बापू पर गीत लिखना सबसे चुनौतीपूर्ण'
16 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शानदार प्रीमियर की तैयारी में आमिर
15 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रिकॉर्ड क़ीमत में बिकी सूजा की पेंटिंग
13 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'ग्लोबल वार्मिंग की असली वजह मल्लिका'
10 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>