BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 जून, 2008 को 22:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मल्लिका शेरावत बनेंगी बेगम सुमरो

मल्लिका
वो एक ऐसी हस्ती थी जो मुग़ल दरबार में वेश्या थी पर फिर वो अपनी सेना की कमांडर बनी और मेरठ के पास अपने रजवाड़े की मालिक भी. बेगम सुमरो की दास्ताँ अब तक अनकही है.

तिगमांशु धूलिया ने अब तक दग़ाबाज़ी और अपराध पर फ़िल्में बनाई हैं लेकिन अब वे बेगम सुमरो जैसी हस्ती पर फ़िल्म बनाने जा रहे हैं.

18वीं सदी की इस हसीन शख़्सियत को पर्दे पर मल्लिका शेरावत से बेहतर कौन उतार सकता है. मल्लिका इस तरह की कॉस्ट्यूम ड्रामा फ़िल्मों से अंजान नहीं है अगर आप जैकी चैन की मिथ की गिनती करें जिसमें मल्लिका बस झलक दिखला के कहीं खो गई थीं.

लेकिन अब वो वाक़ एक ऐतिहासिक किरदार निभाने जा रही हैं- एक ऐसा रोल जिसे कोई भी हीरोइन निभाना चाहेगी.

मल्लिका को फ़िल्म में लेने की बात की पुष्टि करते हुए तिगमांशु कहते हैं, "हाँ मल्लिका मेरी फ़िल्म में बेगम सुमरो का रोल कर रही हैं. ज़ी फ़िल्म का निर्माण करेगा. अगले साल उनकी डेट्स बुक कर ली गई हैं."

हीरो के रोल के लिए तिगमांशु धूलिया वेल्श अभिनेता जॉन रिस-डेविस से बात कर रहे हैं.

***********************************************

मेघना के साथ फ़िल्म की कहानी लिखेंगे गुलज़ार

मेघना की फ़िल्म के लिए कहानी लिखेंगे गुलज़ार

मशहूर गीतकार गुलज़ार की दुनिया अपनी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसलिए लोगों को काफ़ी हैरानी हुई थी जब मेघना ने अपनी फ़िल्म फ़िलहाल की कहानी खुद लिखी.

उस समय गुलज़ार साहब ने कहा था, "उसे करने दो. उसे अपनी पहचान ख़ुद बनाने की ज़रूरत है. हम हर समय उसकी उँगली थामे नहीं चल सकते."

गुलज़ार ने मेघना की फ़िल्म फ़िलहाल और जस्ट मैरिड की गीतों के लिए बोल लिखे थे. लेकिन अब वे अपनी बेटी की नई फ़िल्म के लिए उसके साथ मिलकर कहानी लिख रहे हैं. मिलते हैं नाम की ये फ़िल्म रोमांटिक कॉमेडी होगी जिसका निर्माण संजय गुप्ता करेंगे.

माना जा रहा है कि इसमें राहुल बोस और कोंकणा सेना शर्मा काम करेंगे.

***********************************************

भारत नहीं आएँगे स्नूप डॉग

स्नूप डॉग सिंग इज़ किंग में गाना गाएँगे

बॉलीवुड इनदिनों ग्लोबल हो रहा है या कहें कि फ़िल्म उद्योग ऐसा मानता है. लेकिन अब भी हम अमरीकी मनरोंजन उद्योग को ये जताने में सफल नहीं हुए हैं कि हम संयुक्त योजनाओं को लेकर कितने गंभीर हैं.

अमरीकी रैप गायक स्नूप डॉग 'सिंग इज़ किंग' में एक गाना गाने के लिए तैयार हो गए हैं लेकिन अब तक फ़िल्म से जुड़ा कोई भी व्यक्ति स्नूप डॉग से मिला नहीं हैं- न ही निर्देशक अनीस बज़मी और न ही निर्देशक विपुल शाह.

इस वर्चुअल समझौते के बारे में विपुल शाह बताते हैं, "हमारी सारी बातें ईमेल और फ़ोन पर हुईं. सिंग इज़ किंग के लिए गाना कंप्यूटर पर वर्चुअल तौर पर तैयार है हालंकि हम लोग मिले नहीं हैं. अगले कुछ हफ़्तों में हम लोग लॉस एजेंलेस जाएँगे और स्नूप डॉग के साथ शूट करेंगे."

ख़बरों के मुताबिक स्नूप डॉग की ऐसी कोई मंशा नहीं कि वो मुंबई आकर अक्षय कुमार के साथ शूटिंग करें, साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि गाने की शूटिंग के लिए पूरी क्रू का चयन वे ख़ुद करेंगे जिसमें कोरियोग्राफ़र शामिल है.

इतना ही नहीं गाने में कितने कॉस्ट्यूम पहने जाएँगे और लोकेशन क्या होंगे इसका चयन भी स्नूप डॉग करेंगे. तो इस सब के बीच विपुल शाह क्या कर रहे हैं जो लॉस एजेंलेस में इस पूरे गाने का ख़र्च उठाएँगे.

विपुल शाह बताते हैं," इस पर मेरा ख़र्च 40 लाख से दो करोड़ के बीच आएगा. ये इस पर निर्भर करता है स्नूप डॉग को कितने कॉस्ट्यूम चाहिए या लोकेशन कितनी बार बदलता है."

***********************************************

शिल्पा- ऐश्वर्या साथ साथ

बच्चन परिवार का अनफ़ॉरगेटेबल टूयर कुछ और यादगार होने जा रहा है. बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियाँ- दोनों मंगलौर से यानी ऐश्वर्या और शिल्पा शेट्टी एक साथ नज़र आएँगी. लंदन के ओ-2 एरिना में होने वाले शो में दोनों साथ काम करेंगी.

शिल्पा हाल ही में बच्चन परिवार के टूयर में शामिल हुई हैं. लंदन में होने वाले आयोजन में शिल्पा और ऐश्वर्या 23 और 24 अगस्त को प्रस्तुति देंगी.

आख़िरी दौर में बच्चन परिवार के इस दौरे में शामिल होने के बारे में शिल्पा ने क्यों सोचा?

शिल्पा कहती हैं, "ये आख़िरी दौर में नहीं हुआ. पिछले कुछ समय से बातचीत चल रही थी. अब सहमति हो गई है. मैं इस दौरे का इंतज़ार कर रही हूँ. प्रीटि ज़िंटा भी इसमें शामिल हैं, वो भी बेफ़िक्र लड़की हैं. जहाँ तक ऐश्वर्या की बात है हम दोनों मंगलौर से हैं. उनके साथ स्टेज पर जाने के मौके का भी मैं इंतज़ार कर रही हूँ. "

टूयर के अमरीका वाले हिस्से में माधुर दीक्षित भी रहेंगी.

***********************************************

इरफ़ान के साथ मल्लिका

मीरा नायर की फ़िल्म कोशेर वेजिटेरियन में नैटली पोर्टमैन के साथ काम करने के बाद इरफ़ान खान अब एक और अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म करने जा रहे हैं. उनके साथ होंगी बॉलीवुड की शैरन स्टोन मल्लिका शेरावत.

फ़िल्म का निर्देशन करेंगे मशहूर अमरीकी निर्देशक डेविड लिंच की बेटी जेनिफ़र लिंच जिनकी फ़िल्म सर्वेलेंस कान फ़िल्मोत्स में काफ़ी सराही गई थी.

***********************************************

बॉलीवुड में आर्नल्ड श्वार्ज़नेगर

ये पब्लिसिटी हासिल करने की कोशिश नहीं है. सिल्वेस्टर स्टेलोन के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फ़िल्म क़मबख़्त इशक़ में एक रोल के लिए श्र्वार्ज़नेगर को साइन किया है.

लेकिन असंभव सी लगने वाली इस बात पर जश्न मनाने में इस बार नाडियाडवाला थोड़ा संभल कर चल रहे हैं.

साजिद बताते हैं, "उनके साथ आख़िरी दौर की बातचीत चल रही है. मैं उनसे अगले हफ्ते बुधवार को मिल रहा हूँ. वो एक राजनेता हैं और हम यूँ ही उनके बारे में कुछ नहीं कह सकते. टर्मिनेटर की हीरोइन लिंडा हैमिल्टन भी होंगी फ़िल्म में. ब्रेंडन रूथ भी होंगे जिन्होंने सुपरमैन का रोल किया था."

क़मबख़्त इशक़ का बजट करीब दो करोड़ डॉलर है. साजिद कहते हैं," मेरा यकीन करिए. श्र्वार्जनेगर से किसी रोल के लिए मिलना बॉलीवुड में कई सितारों से मिलने के मुकाबले आसान है. देखा जाए तो कैलीफ़ॉर्निया में वे हमारे मेज़बान हैं. शूटिंग के हिसाब से अमरीका अच्छी जगह है. जानेमन की शूटिंग मैने न्यूयॉर्क में की थी जो फ़िल्म सीटी में शूटिंग से आसान काम था. "

करण जौहर ने मियामी में शूटिंग की है और वे कहते हैं कि उन्हें काफ़ी मज़ा आया. साजिद फ़िल्म की शूटिंग 27 जून से शुरू करेंगे.

कोंकणा सेन शर्माबुश के पीछे कोंकणा
अदाकारी से दिल जीतने वाली कोंकणा शर्मा जॉर्ज बुश के पीछे क्यों पड़ी हैं?
शिल्पा शेट्टीये कैसा जन्मदिन..
दुबई में जन्मदिन मनाने गईं शिल्पा अपनी ही बर्थडे पार्टी में नहीं जा पाईं.
हरमनलालू से मिले हरमन
जब पहली बार लालू प्रसाद से मिले हरमन बवेजा तो दोनों के बीच ख़ूब रंग जमा.
राइमा- रियापर्दे पर भी वही किरदार
असली जीवन की बहनें रीमा और रिया सेन पर्दे पर यही किरदार निभाएँगी.
तब्बूछवि बदलेंगी तब्बू
तब्बू को लोग लंबे समय बाद हिंदी फ़िल्म में देखेंगे-वो भी कॉमिक रोल में.
शाहरुख़ ख़ान और आमिर ख़ानआमिर तूने क्यों किया
आमिर ने ब्लॉग में शाहरुख़ नाम के कुत्ते की बात की. लेकिन शाहरुख़ शांत हैं.
महेश भट्टवेश्या से अलग नहीं
जन्नत के एक विवादित डायलॉग पर बिंदास महेश भट्ट दिल खोलकर बोले.
इससे जुड़ी ख़बरें
'लव गुरू' से नाराज़ अमरीका के हिंदू
18 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चर्च ने शूटिंग की अनुमति नहीं दी
17 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'बापू पर गीत लिखना सबसे चुनौतीपूर्ण'
16 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शानदार प्रीमियर की तैयारी में आमिर
15 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रिकॉर्ड क़ीमत में बिकी सूजा की पेंटिंग
13 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'ग्लोबल वार्मिंग की असली वजह मल्लिका'
10 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>