BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 जून, 2008 को 11:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ग्लोबल वार्मिंग की असली वजह मल्लिका'

मान गए मुग़ले आज़म फ़िल्म की तस्वीर
मान गए मुग़ले आज़म एक कॉमेडी फ़िल्म है
जी हाँ, चौंक गए ना आप. दरअसल निर्देशक संजय छैल की अगली फ़िल्म 'मान गए मुग़ले आज़म' की शूटिंग के दौरान परेश रावल ये बात मल्लिका शेरावत को छेड़ते हुए मज़ाक में कहते रहे.

मान गए मुग़ले आज़म एक कॉमेडी फ़िल्म है और परेश रावल के साथ ही मल्लिका शेरावत भी इस फ़िल्म के जरिए दर्शकों के सामने एक बिल्कुल नए अंदाज़ में आने वाली हैं. ये फ़िल्म जुलाई में रीलिज़ हो रही है.

फ़िल्म इंडस्ट्री में आजकल कॉमेडी फ़िल्मों का ज़ोर है. इसी कड़ी में निर्देशक संजय छैल अपनी अगली फ़िल्म मान गए मुग़ले आज़म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में संजय ने अपनी इस फ़िल्म के बारे में बीबीसी से लंबी बातचीत की.

जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है कि फ़िल्म में भरपूर कॉमेडी होगी. संजय कहते हैं कि ये फ़िल्म एक थिएटर ग्रुप के बारे में है जो देश को एक भारी समस्या से बचाता है. फ़िल्म में एक सामाजिक संदेश भी है. इसी थिएटर ग्रुप को आधार बनाकर उन्होंने मज़ाकिया तरीके से कहानी कहने की कोशिश की है.

फ़िल्म के टाइटल के बारे में पूछे जाने पर संजय कहते हैं, "ये थिएटर ग्रुप मुग़ले आज़म नाम का एक नाटक करता है और कहानी भी इसी से जुड़ी हुई है. अगर आपको याद हो तो कई साल पहले एक फ़िल्म आई थी 'जाने भी दो यारो'. मेरी फ़िल्म उसका कोई सिक्वल तो नहीं है लेकिन कहानी का मिज़ाज बिल्कुल वैसा ही है जैसा उस फ़िल्म में था"

 ये थिएटर ग्रुप मुग़ले आज़म नाम का एक नाटक करता है और कहानी भी इसी से जुड़ी हुई है.
फ़िल्म निर्देशक, संजय छैल

फ़िल्म में राहुल बोस और मल्लिका शेरावत अहम किरदार में हैं.

यह पूछने पर कि इन दोनों कलाकारों को फ़िल्म में लेने के पीछे क्या वजह है, संजय छैल कहते हैं, "राहुल बोस एक बिल्कुल अलग तरह के कलाकार हैं. वो मल्टीप्लेक्स सिनेमा में फिट तो बैठते ही हैं साथ ही उनकी ख़ासियत ये है कि वह सीरियस कॉमेडी बहुत अच्छी कर लेते हैं. मल्लिका को फ़िल्म में लेने की पहले से कोई योजना नहीं थी. अचानक हमारे दिमाग़ में विचार आया कि क्यों न मल्लिका से बात की जाए, फिर उसने स्क्रिप्ट मंगाई और हाँ कर दी."

मनोरंजक किरदार में

फ़िल्म में परेश रावल एक बेहद मनोरंजक किरदार में नज़र आएंगे. संजय हंसते हुए कहते हैं कि वो बहुत ही नटखट क़िस्म के व्यक्ति हैं. वह डॉयलाग को बिना किसी बदलाव के अपने तरीके से बोल सकते हैं. जब वो सेट पर होते हैं तो खुशनुमा माहौल होता है. परेश रावल मल्लिका को चिढ़ाते हुए कहते थे कि ग्लोबल वार्मिंग की असली वजह मल्लिका शेरावत है.

मान गए मुग़ले आज़म में मल्लिका शेरावत लोगों को एक अलग अंदाज़ में लुभाने वाली हैं. जब मैने संजय से ये पूछा कि कैसा रहा मल्लिका के साथ काम करना तो उन्होंने तारीफो़ के पुल बांध दिए.

उन्होंने कहा कि आमतौर पर मल्लिका को केवल एक सेक्स सिंबल के रूप में ही देखा जाता है लेकिन वो बिल्कुल अलग हैं. संजय कहते हैं, "जुही चावला के बाद अगर मैंने किसी की कॉमिक टाइमिंग देखी है तो वो है मल्लिका की. जिस तरह से वो अपने आपको लोगों के सामने पेश करती हैं वो क़ाबिले तारीफ़ है."

 जूही चावला के बाद अगर मैंने किसी की कॉमिक टाइमिंग देखी है तो वो है मल्लिका की. जिस तरह से वो अपने आपको लोगों के सामने पेश करती हैं वो क़ाबिले तारीफ़ है

फ़िल्म की शूटिंग से एक वाक़या याद करते हुए संजय कहते हैं कि फ़िल्म के एक दृश्य की शूटिंग वे पांडिचेरी में कर रहे थे. समंदर के अंदर पानी में मल्लिका को एक शॉट देना था, पानी धीरे धीरे बढ़ता जा रहा था, यहाँ तक कि कैमरा डूबने का भी ख़तरा था. उन्होंने कहा कि शूटिंग बाद में कर ली जाएगी अभी पानी का ख़तरा है फिर भी मल्लिका वहाँ से तब तक नही हटीं जब तक कि वो शॉट पूरा नहीं हुआ.

संजय को इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीदें हैं और उनका मानना है कि मान गए मुग़ले आज़म के बाद उनकी कॉमडी डायरेक्टर के तौर पर एक अलग पहचान बनेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मल्लिका को चाहिए औरतों का समर्थन
16 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'काम में सौ प्रतिशत प्रतिबद्धता ज़रूरी'
25 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
01 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब हँसाने आ रही हैं तब्बू
23 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
क्या जैकी चान के साथ आएँगी जूही?
14 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>