भारत में मालदीव के बढ़ते विरोध के बीच मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने चीन में कही ये बात

चीन दौरे पर गए मोहम्मद मुइज़्ज़ू

इमेज स्रोत, presidencymv

इमेज कैप्शन, चीन दौरे पर गए मोहम्मद मुइज़्ज़ू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ मालदीव के मंत्रियों के आपत्तिजनक बयान के बाद शुरू हुआ विवाद की आंच अब चीन तक पहुंच गई है.

कई भारतीय पर्यटकों के मालदीव ना जाने की बातों और वहां का बॉयकॉट किए जाने की ख़बरों के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने अपील की है कि चीन मालदीव में अधिक पर्यटकों को भेजने की कोशिश करे.

मुइज़्ज़ू पांच दिवसीय चीन दौरे पर हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मुइज़्ज़ू ने मंगलवार को फ़ुज़ियान प्रांत में आयोजित मालदीव बिजनेस फोरम के कार्यक्रम में चीन को अपना ‘सबसे क़रीबी’ बताया.

उन्होंने कहा, “चीन हमारे सबसे करीबी सहयोगियों और विकास के साझेदारों में से एक है.”

उन्होंने चीन के बेल्ट एंड रोड एनिशिएटिव की तारीफ़ की. मुइज़्ज़ू ने कहा, ''बेल्ट एंड रोड मुहिम के कारण मालदीव में बेहद अहम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुए हैं.”

उन्होंने चीन से ये भी अपील की कि वो मालदीव में अधिक से अधिक टूरिस्टों को भेजे.

मुइज़्ज़ू ने कहा, “कोविड से पहले चीन मालदीव का नंबर वन मार्केट था और मेरा अनुरोध है कि चीन अपनी पुरानी स्थिति फिर से हासिल करने के लिए प्रयास तेज़ करे. ”

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

मुइज़्ज़ू ने फ़ोरम में कहा- “मेरे प्रशासन का एजेंडा है कि हम पर्यटन को तो मज़बूत करें ही लेकिन साथ ही अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भी विविधता लाएं. पर्यावरण और हमारे समुद्री संसाधनों को ध्यान में रखते हुए ऐसा करेंगे. अगले 10 से 15 साल में हम मालदीव की अर्थव्यवस्था के विकास को लेकर अहम क़दम उठाने के लिए प्रतिब्द्ध हैं. ”

“ इस पहल में हॉस्पिटैलिटी के टॉप स्कूल और खेल, मेडिकल के क्षेत्र के साथ साथ कल्चरल टूरिज्म पर फ़ोकस होगा. कोविड-19 से पहले चीन पर्यटन के मामले में मालदीव के लिए नंबर-वन देश था मैं चाहता हूं कि चीन फिर से उस जगह को हासिल करे.”

मालदीव के स्थानीय मीडिया के अनुसार दोनों देशों के बीच एक इंडिग्रेटेड टूरिज़्म ज़ोन विकसित करने के लिए 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की योजना पर हस्ताक्षर किए हैं.

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप के दौरे पर थे. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी. इन पर मालदीव के कुछ मंत्रियों ने अपमानजनक टिप्पणी की.

मुइज़्ज़ू सरकार ने तीन डिप्टी मंत्रियों को उनके सोशल मीडिया पर किए गए अपमानजनक पोस्ट के लिए सस्पेंड कर दिया था.

मालदीव एसोसिएशन ऑफ़ टूरिज़्म इंडस्ट्री यानी एमएटीआई ने भी मंत्रियों के इस बयान की कड़ी निंदा की है.

मालदीव

इमेज स्रोत, Getty Images

मालदीव: क्या चीन भारत को पीछे छोड़ पाएगा

इससे पहले मालदीव पर्यटन मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत साल 2023 में मालदीव के लिए सबसे बड़ा टूरिज़्म मार्केट रहा.

साल 2023 में मालदीव में क़रीब दो लाख भारतीय पर्यटक पहुंचे थे. इसके बाद मालदीव जाने वालों में रूसी और फिर चीनी नागरिक थे. 2023 में एक लाख 87 हज़ार पर्यटक चीन से मालदीव पहुंचे थे.

इस साल सिर्फ़ जनवरी के पहले सप्ताह में मालदीव के पर्यटन विभाग का आंकड़ा देखें तो 2 जनवरी को सबसे ज़्यादा पर्यटक इटली से पहुंचे जिनकी संख्या 2500 थी. वहीं भारत इस दिन तीसरे स्थान पर था और सिर्फ़ 2 जनवरी को मालदीव में 842 भारतीय टूरिस्ट पहुंचे थे.

तीन जनवरी तक का डेटा कहता है कि भारत से जाने वाले टूरिस्ट लगभग 1300 थे, वहीं चीन से तीन जनवरी तक आने वाले टूरिस्ट महज़ 357 थे.

छह जनवरी तक का डेटा देखें तो भारत के टूरिस्टों की संख्या 2300 के आस-पास थी और चीन के पर्यटकों की संख्या 897 थी.

साल 2022 के आंकड़े देखें तो भी भारत मालदीव के टूरिज़्म बाजार में शीर्ष पर था.

2 लाख 40 हज़ार पर्यटक भारत से मालदीव गए थे. रूस 1 लाख 98 हज़ार पर्यटकों के साथ दूसरे नंबर था और 1 लाख 77 हज़ार के साथ ब्रिटेन तीसरे नंबर पर था.

कोविड से पहले, मालदीव में टूरिज़्म के मामले में चीन 2.80 लाख से अधिक पर्यटकों के साथ शीर्ष स्थान पर था, लेकिन बीते लगभग चार साल की अपनी लॉकडाउन नीति और अर्थव्यवस्था के स्तर पर चुनौतियों का सामना कर रहा चीन फिर से विदेशी और घरेलू टूरिज़्म इंडस्ट्री को पटरी पर लाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

चीन में लॉकडाउन और आर्थिक चुनौतियों के बाद से अब वहां के लोग उस दर से विदेशों की यात्रा नहीं कर रहे हैं जैसा कि वो 2019 से पहले किया करते थे.

मार्केट स्कैन नामक एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, दुनिया में पर्यटन पर ख़र्च करने के मामले में चीनी नागरिक पहले नंबर पर हैं. 2018 में चीनी पर्यटकों ने घूमने पर 277 बिलियन डॉलर ख़र्च किए. चीनी नागरिक सबसे ज़्यादा थाईलैंड, जापान, वियतनाम, सिंगापुर और इंडोनेशिया गए.

बीजिंग में मुइज़्ज़ू, शी जिनपिंग की मुलाकात

मुइज़्ज़ू

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ुज़ियान यात्रा समाप्त करने के बाद मुइज़्ज़ू मंगलवार को ही बीजिंग पहुंचे. उम्मीद है कि यहां वो राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ बातचीत करेंगे.

मुइज़्ज़ू के साथ इस दौरे पर मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर भी हैं, उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अगले तीन दिनों के दौरान कई उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने एक्स पर लिखा- “हमारा फ़ोकस मालदीव की प्राथमिकताओं को सामने रखने और चीन के साथ सहयोग बढ़ाने के रास्ते तलाशने पर है.”

चीन-समर्थक छवि वाले मालदीव के नए राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने फोरम में कहा कि उनका प्रशासन मालदीव के आर्थिक आधार में विविधता लाने और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने पर फोकस है, साथ ही देश में टूरिज़्म को मजबूत करने और आगे बढ़ाने पर उनकी सरकार का ज़ोर होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रशासन चीन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच गहरे वाणिज्यिक संबंधों का प्रतीक बताया.

उन्होंने कहा, “एफटीए का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है, खास तौर पर चीन में मालदीव के मछली उत्पादों के निर्यात को बढ़ाना एफटीए का मुख्य उद्देश्य होगा.”

मालदीव और चीन ने साल 2014 में एफ़टीए पर हस्ताक्षर किया था, ये डील चीन समर्थक राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन प्रशासन के दौरान हुई थी.

लेकिन इसके बाद सत्ता में आए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के प्रशासन ने समझौते को लागू नहीं किया, सोलिह की छवि भारत-समर्थक नेता के रूप में है जो भारत की ओर झुकाव रखते हैं.

साल 2022 में चीन और मालदीव के बीच कुल व्यापार 451.29 मिलियन डॉलर का था.

पीएम मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीर

इमेज स्रोत, Narendra Modi/ Twitter

इमेज कैप्शन, पीएम मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीर

विवाद की जड़ और आईसीसी की बायकॉट की अपील

पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सोमवार को राजनयिक स्तर पर दोनों देशों के अधिकारियों को तलब किया गया.

भारत में मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम साहिब को तलब किया गया. मालदीव में भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर ने माले में एंबेसडर एट लार्ज नसीर मोहम्मद से मुलाक़ात की.

पीएम मोदी पर मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार की मंत्री मरियम शिऊना ने इसराइल की कठपुतली होने का आरोप लगाया था.

मालदीव में भी पर्यटन से जुड़े कई संगठनों, नेताओं ने पीएम मोदी और भारत पर की गई टिप्पणियों का विरोध किया है और अफ़सोस ज़ाहिर किया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया के चैंबर ऑफ कॉमर्स यानी आईसीसी ने टूर ऑपरेटर्स से मालदीव का बॉयकॉट करने के लिए कहा है. कुछ ट्रैवल कंपनी की ओर से मालदीव की फ्लाइट बुकिंग रद्द करने की ख़बरें आई थीं.

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के इंडियन एविएशन एंड टूरिज्म कमिटी के चेयरमैन डॉ सुभाष गोयल ने कहा कि उन्होंने टूरिज़्म व्यापार से जुड़े लोगों से कहा है कि मालदीव का प्रचार करना बंद करें.

जिन संस्थाओं से ये अपील की गई है, उनमें इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंटस और ट्रैवल एजेंटस फेडरेशन ऑफ इंडिया शामिल हैं.

सुभाष गोयल ने कहा कि जिस भारत से मालदीव की कमाई हो रही थी, नौकरियां मिल रही थीं वहीं से भारत के ख़िलाफ़ बातें की जा रही हैं.

गोयल ने ट्रैवल एजेंसियों से अपील की है कि मालदीव के बारे में अगर कोई कुछ पूछे तो वो सवाल लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार की तरफ़ शिफ्ट किए जाएं.

आईसीसी की ओर से अपील की गई कि मालदीव में ट्रैवल एजेंट अपनी गतिविधियां सस्पेंड कर दें.

अक्षय कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय अभिनेता अक्षय कुमार

सेलिब्रिटीज़ का मालदीव पर फूटा गुस्सा

भारत में कई सेलिब्रिटी और आम लोगों ने इसे लेकर नाराज़गी जाहिर की थी. भारत में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर #BycottMaldives ट्रेंड किया.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर मालदीव की उन बड़ी हस्तियों के स्क्रीनशॉट शेयर किए , जिसमें भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियां की गई थी.

अक्षय कुमार ने लिखा था, “मुझे आश्चर्य है कि ये लोग ऐसा उस देश के साथ कर रहे हैं जो सबसे ज्यादा संख्या में अपने पर्यटकों को वहां भेजता है. हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन हम ऐसी नफरत भरी टिप्पणियों को क्यों बर्दाश्त करें? मैं मालदीव कई बार गया हूं और वहां की तारीफ की है, लेकिन हमारा पहले है. आइए हम अपने भारतीय द्वीपों को एक्सप्लोर करने का फैसला लें और अपने देश के पर्यटन का समर्थन करें.”एक्टर जॉन अब्राहम ने भी मालदीव की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "भारत के कमाल के स्वागत सत्कार की भावना और अतिथि देवो भव: का ख़्याल. साथ ही घूमने के लिए विशाल समुद्री जीवन. लक्षद्वीप जाने लायक जगह है."

इन हस्तियों की ओर से #exploreindianislands हैशटैग भी इस्तेमाल किया गया.

सचिन तेंदुलकर ने भी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग तट की वीडियो तस्वीर साझा की. वो कहते हैं, "भारत ऐसे सुंदर तटों और द्वीपों से सम्पन्न है. हमारी अतिथि देवो भव: की विचार के साथ बहुत कुछ देखे जाने की ज़रूरत है. कितनी सारी यादें ख़ुद के बनने का इंतज़ार कर रही हैं."

इज़ माईट्रिप ने कैंसिल की बुकिंग

ट्रैवेल कंपनी इज़ माईट्रीप ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग रद्द कर दी हैं. कंपनी के सीआईओ ने निशांत पित्ती ने एक्स पर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने एक्स पर लिखा- “ देश के साथ एकजुटता...इज़ माइट्रीप ने मालदीव की फ्लाइट और होटल बुकिंग को रद्द कर दिया है.”

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

इसके साथ ही इज़ माइट्रिप ने लक्षद्वीप जाने के लिए एक कैंपेन #LakshadweepTourism सोशल मीडिया पर शुरू किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)