इंज़माम उल हक़ ने लगाए अर्शदीप पर बॉल टैंपरिंग के आरोप, बचाव में उतरे रोहित

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा

आईसीसी टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफ़ाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार शाम को गुयाना में खेला जाएगा.

दूसरे सेमीफ़ाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की है जिसमें उन्होंने कई गंभीर सवालों का सामना किया.

रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह पर लगे बॉल टैंपरिंग और विराट कोहली की हालिया फ़ॉर्म पर सवालों का जवाब दिया.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ ने अर्शदीप सिंह पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं.

रोहित से एक पत्रकार ने सवाल पूछा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि विराट जैसे खिलाड़ी ने अभी तक बड़ा स्कोर नहीं किया है जो कि वो करते आए हैं. वो जब भी आउट होते हैं तो कारण तलाशना मुश्किल हो जाता है. ऋषभ पंत भी दो बार रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में आउट हुए हैं. क्या टीम में कोई ऐसा टेंप्लेट है कि अगर पावरप्ले में विकेट गिरते हैं तो बाकी खिलाड़ी रन बनाते रहें या फिर सेफ़्टी फ़र्स्ट पहले जैसी बात है?"

विराट पर क्या बोले रोहित?

विराट कोहली के हालिया प्रदर्शन पर उठने लगे हैं सवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली के हालिया प्रदर्शन पर उठने लगे हैं सवाल

जवाब देते हुए रोहित शर्मा, विराट कोहली का बचाव करने लगे.

उन्होंने कहा, "देखिए ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे सामने कैसी स्थिति है? देखिए ये मेरे लिए काफ़ी बोरिंग है कि मैं बार-बार कंडीशन की बात करूं."

"लेकिन ये ज़रूरी बात है क्योंकि हमने देखा न्यूयॉर्क में जीतने वाला क्या स्कोर था तो ऐसे में हमारे लिए ये सोचना की हम जा के घुमाएंगे और ये करेंगे वो करेंगे. ये सेंसिबल नहीं है. हम एक समझदार टीम बनना चाहते हैं, ऐसी टीम नहीं बनना चाहते कि हम जाएं और मारना शुरू कर दें."

रोहित ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे लिए ये समझना ज़रूरी है कि सामने क्या है और करना क्या है. मैंने इस टीम में अनुभव की बात की है. हम उस अनुभव पर निर्भर करते हैं कि वो वहां पर रिवर्स स्वीप खेलेंगे या यॉर्कर बॉल फेकेंगे या बाउंसर फेकेंगे... हम उस अनुभव पर निर्भर करते हैं कि वो क्या फैसला लेंगे."

"एक कप्तान और एक कोच होने के नाते एक बार जब खेल शुरू हो जाता है, तब हम इस बात की चर्चा नहीं करते कि खेल में क्या करना है. हां खेल के दौरान कुछ पहलुओं पर बात ज़रूर करते हैं. ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों से बात हो जाती है कि उनसे क्या उम्मीद की जा रही है."

उन्होंने कहा, "हम खिलाड़ियों के अनुभव पर निर्भर हैं कि वो रिवर्स स्वीप का फ़ैसला लेते हैं या फिर आगे बढ़कर शॉट खेलते हैं. तो हम ऐसे ही अपने आठ बल्लेबाज़ों पर निर्भर करते हैं और गेंदबाज़ों के साथ भी ऐसा ही है."

क्या अर्शदीप सिंह ने की बॉल टैंपरिंग?

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक ने लगाए हैं अर्शदीप बॉल से छेड़छाड़ के आरोप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक ने अर्शदीप पर बॉल से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.

तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को लेकर रोहित से एक पत्रकार ने कहा, "पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ ने बयान दिया है कि भारतीय गेंदबाज़ों ने बॉल के साथ छेड़छाड़ की थी और अर्शदीप सिंह जो 15वां ओवर फेंक रहे थे उसमें रिवर्स स्विंग हो रही थी जो संभव नहीं था."

इसके जवाब में रोहित ने कहा, "अभी इसका मैं क्या जवाब दूं? अभी इतनी धूप में खेल रहे हो... पिच ड्राई है... बॉल रिवर्स अपने आप होती है... सब टीम का हो रहा है हमारा क्यों?"

"कभी-कभी अपना दिमाग खोलना भी ज़रूरी है... ये भी समझना ज़रूरी है कि हम कौन से कंडीशन में खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में मैच नहीं हो रहा है... तो मैं कहूंगा, छोड़ो..."

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कैसी है टीम इंडिया की तैयारी?

प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

कई कारणों से ये मैच दिलचस्प है क्योंकि डिफ़ेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने पिछले वर्ल्डकप में भी भारत के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल मैच खेला था.

रोहित शर्मा पर भी आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के सूखे को ख़त्म करने का दबाव है. साथ ही इस सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले के लिए रिज़र्व डे नहीं रखा गया है.

अगर मैच के दौरान बारिश हो जाती है तो खेल को खत्म करने के लिए 4 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.

एक बार फिर दोनों टीमें खेल रही हैं. इस पर रोहित से पूछा गया कि पिछली बार के मुक़ाबले इस बार कितना बदलाव आया है.

रोहित ने कहा, "ज़्यादा कुछ नहीं बदला है. जब आप एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हैं. हमने बीते दो-तीन सालों में टी-20 और वनडे क्रिकेट में काफ़ी उन्मुक्त मन से खेलने का प्रयास किया है."

"आमतौर से ये सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है. इस पूरे टूर्नामेंट की अपनी अलग तरह की चुनौतियां थी. न्यूयॉर्क बिल्कुल ही अलग था अब यहां आए हैं तो ये भी अलग है."

"इस पूरे टूर्नामेंट में हमने बहुत अच्छा किया है तो मुझे नहीं लगता कि हमने जो 2022 से लेकर 2024 तक जो किया उसे बदलने की ज़रूरत है. सबको पता होता है कि उन्हें क्या करना है और वो फैसले लेते हैं हम फ़ील्ड पर उनके फैसलों का समर्थन करते हैं."

दूसरे टी20 मैच पर बारिश का ख़तरा भी मंडरा रहा है. इसे लेकर भी सवाल किया गया कि क्या रोहित बारिश को लेकर परेशान है? या उन्होंने कोई पहले से प्लान बना रखा है कि अगर बारिश के कारण मैच छोटा हो जाता है तो वो क्या करेंगे?

रोहित बोले, "हम ये सोचकर आए हैं कि ये 40 ओवर का खेल होगा हम ये सोचना नहीं चाहते कि ये छोटा गेम होगा. लेकिन अगर ऐसा हो जाता है तो हम हर परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगे."

"ऐसा नहीं है कि पहले छोटे गेम नहीं हुए हैं. ये सब होता है हम कल आएंगे और देखेंगे कि क्या होता लेकिन अच्छा होगा कि अगर 40 ओवर का खेल होता है."

ऑस्ट्रेलिया को हराकर मिला आत्मविश्वास: रोहित

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में रोहित बने थे 'प्लेयर ऑफ़ द मैच'

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में रोहित बने थे 'प्लेयर ऑफ़ द मैच'

ऑस्ट्रेलिया को हराने वाले सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा मुस्कुरा दिए.

रोहित से पूछा गया था कि ऑस्ट्रेलिया पर हुई जीत से कोई एक खास बात क्या निकलकर आई है?

रोहित ने कहा, "अब इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं है."

रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक महान टीम है और यही कारण है कि उन्होंने इतनी सारी चैंपियनशिप जीती है. जहां तक आख़िरी मुक़ाबले की बात है तो हमने बल्ले और गेंद के साथ जैसा आत्मविश्वास दिखाते हुए खेला वो एक बात ऐसी है जो उस मुक़ाबले से निकलकर आई है.

रोहित शर्मा ने सुपर 8 के मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 41 गेंदों में ताबड़तोड़ 92 रन बनाए थे. इस पारी में आठ छक्के और सात चौके शामिल थे. इस पारी के लिए रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' मिला था.

सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में टीम की हार के सवाल पर रोहित ने कहा कि हम इस मैच को भी ऐसे ही खेलेंगे जैसे कि हमने बाक़ी के मैच खेले हैं. हम आगे के बारे में ज़्यादा नहीं सोचना चाहते. ये एक नॉकआउट मुक़ाबला है, हम सोचेंगे कि हम कैसे बेहतर खेल सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)