ICC T20 वर्ल्ड कप: शेड्यूल, टीम, स्टेडियम... जानिए सब कुछ

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, जाह्नवी मूले
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप बस कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है. इस साल का टूर्नामेंट कुछ अलग होने जा रहा है क्योंकि पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड के कुछ मैच अमेरिका में भी खेले जाएंगे.
ये टूर्नामेंट 1 से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित हो रहा है. टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का ये नौवां संस्करण है और इस बार 20 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी.
टूर्नामेंट में कौन-कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं, शेड्यूल क्या है और इसे कैसे देख सकते हैं? आइए जानते हैं इस टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी बड़ी बातें.
टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट
इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप पुराने फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. तीन राउंड में मुक़ाबले होंगे- ग्रुप स्टेज, सुपर-8 और फिर नॉकआाउट (सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल).
इसके लिए सभी 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. एक ग्रुप में पांच टीमें हैं. एक ग्रुप की टीमें एक दूसरे से ग्रुप स्टेज में खेलेंगी. हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी.
इनमें से चार टीमें नॉकआउट राउंड के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी.
इस बार टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका की टीमें हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
टी20 वर्ल्ड कप के मैच कब, कहां और कैसे देखे जा सकते हैं?
टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले 1 जून से शुरू होंगे और 18 जून तक खेले जाएंगे.
सुपर-8 के मुक़ाबले 19 से 25 जून के बीच खेले जाएंगे. 27 जून को सेमीफ़ाइनल होगा और 29 जून को फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में आयोजित हो रहा है. ऐसे में कुछ मैच सुबह और कुछ शाम में खेले जाएंगे ताकि अलग-अलग देशों के क्रिकेट फैंस अपनी सुविधा के अनुसार इन मैचों का लुत्फ उठा सकें.
ग्रुप स्टेज में भारत का पहला मुक़ाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. बाकी के तीन मैच रात 8 बजे खेले जाएंगे.
अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो सेमीफाइनल 27 जून को खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारण अधिकार डिज़्नी स्टार के पास हैं. वर्ल्ड कप से जुड़े ख़ास अपडेट आप बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.
शेड्यूल
इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के ख़िलाफ़ है. 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला होगा.

किस-किस स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच?
टी20 वर्ल्ड कप के मैच वेस्टइंडीज के अलग-अलग देशों में 6 स्टेडियम में और अमेरिका के 3 स्टेडियम में खेले जाएंगे. भारत के ग्रुप स्टेज के सभी मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. इनमें से तीन मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे और एक मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में खेला जाएगा.
नासाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में स्थित है. ये एक ऐसा अस्थायी स्टेडियम है जो ख़ास तौर पर इस टूर्नामेंट के लिए बनाया गया है. इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए जो स्टैंड है वो अस्थायी है, मतलब कि टूर्नामेंट के बाद इसे हटाया जा सकता है. साथ ही स्टेडियम के लिए पिच ख़ासतौर से ऑस्ट्रेलिया में तैयार की गई थी.

एक सेमीफ़ाइनल त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा वहीं दूसरा सेमीफ़ाइनल गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा. टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला बाराबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा, जो कि एक ऐतिहासिक स्टेडियम है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्टेडियम
- सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा और बारबुडा
- केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
- प्रोविडेंस स्टेडियम, प्रोविडेंस, गयाना
- डैरेन सैमी स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
- अर्नोस व्हेल स्टेडियम, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस
- ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, सैन फर्नांडो, त्रिनिदाद एंड टोबैगो
- सेंट्रल ब्रोवर्ड पार्क, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, अमेरिका
- ग्रैंड प्रीरी स्टेडियम, डलास (टेक्सास), अमेरिका
- नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम, लॉन्ग आइलैंड (न्यूयॉर्क), अमेरिका
टी20 वर्ल्ड कप के नियम क्या हैं?
इस टूर्नामेंट में पहली बार 'स्टॉप क्लॉक' का इस्तेमाल किया जाएगा. मतलब ये है कि गेंदबाजी करने वाली टीम को एक ओवर ख़त्म होने के 60 सेकेंड के भीतर ही दूसरा ओवर शुरू करना होगा.
आईसीसी ने जो नियम बनाए हैं, उसके मुताबिक़, असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर मैच तीन घंटे 10 मिनट में ख़त्म हो जाना चाहिए. इसका मतलब ये है कि हर पारी के लिए 1 घंटे 25 मिनट का वक्त और 20 मिनट का इंटरवल.
हर पारी की शुरुआत के छह ओवर में पावरप्ले होगा यानी इस दौरान फिल्डिंग से जुड़े प्रतिबंध होंगे. हर टीम को दो रिव्यू का मौका मिलेगा.
अगर कोई मैच टाई हो जाता है तो परिणाम सुपर ओवर के जरिए तय किए जाएंगे. इसका मतलब ये है कि हर टीम को 6 बॉल खेलना होगा. अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाते हैं तो नतीजे के लिए फिर से सुपर ओवर खेला जाएगा.
अगर बारिश हो जाती है तो क्या होगा?

इमेज स्रोत, Getty Images
इस टूर्नामेंट में भी हमेशा की तरह बारिश की स्थिति में डीएलएस (डकवर्थ-लुइस-स्टर्न) मैथड का इस्तेमाल नतीजा निकालने के लिए किया जाएगा.
लेकिन डीएलएस लागू करने के लिए कुछ शर्ते हैं. ग्रुप स्टेज और सुपर-8 के लिए डीएलएस से तभी फ़ैसला निकाला जा सकेगा जब दोनों ही टीमों ने कम से कम 5 ओवर का मैच खेला हो, वहीं नॉकआउट मुक़ाबले में दोनों टीमों ने कम से कम 10 ओवर का मैच खेला हो.
पहले सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए रिज़र्व डे रखा गया है. हालांकि, दूसरे सेमीफ़ाइनल के लिए केवल 250 मिनट के अतिरिक्त समय की मंजूरी दी गई है.
टी20 वर्ल्ड कप के पिछले विजेता और भारत का प्रदर्शन
अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को 6 टीमें जीत चुकी हैं. टीम इंडिया दूसरी बार ये टूर्नामेंट जीतने के लिए हिस्सा ले रही है. भारत ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की थी. उस वक्त फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.
साल 2014 में भारत फ़ाइनल तक फिर से पहुंचा लेकिन श्रीलंका से हार गया.
वहीं पाकिस्तान की टीम तीन बार फ़ाइनल में पहुंच चुकी है और साल 2009 में ये टूर्नामेंट जीत चुकी है.
पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ख़िताब जीता था. इससे पहले इंग्लैंड की टीम 2010 में भी जीत चुकी है. वेस्टइंडीज ने भी साल 2012 और 2016 में दो बार वर्ल्ड कप जीता है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 2021 में वर्ल्ड कप जीती थी.
अब तक के विजेता
- 2007 - भारत
- 2009 - पाकिस्तान
- 2010 - इंग्लैंड
- 2012 - वेस्ट इंडीज
- 2014 - श्रीलंका
- 2016 - वेस्ट इंडीज
- 2021 - ऑस्ट्रेलिया
- 2022 - इंग्लैंड

इमेज स्रोत, Getty Images
टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम में इस बार ऋषभ पंत वापसी कर रहे हैं लेकिन शुभमन गिल को पहले 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिल पाई है. उन्हें तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ रिजर्व में रखा गया है. शिवम दुबे और विकेट कीपर बैट्समैन संजू सैमसन को भी जगह मिली है. स्पिनर युजवेंद्र चहल की भी टीम में वापसी हुई है.
इसके अलावा शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश ख़ान को रिजर्व में रखा गया है.

अगले वर्ल्ड कप कहां खेला जाएगा?
कोरोना वायरस महामारी के दौरान आए अंतराल को छोड़कर टी20 वर्ल्ड कप नियमित रूप से खेला गया है और इस फॉर्मेट ने खेल को नए देशों में भी पहुंचाया है.
इसलिए आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को हर दो साल में कराने का फ़ैसला किया है.
अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में होगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. साल 2028 में जो टी20 वर्ल्ड कप होगा उसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से करेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के बड़े रिकॉर्ड
- सर्वाधिक रन - विराट कोहली (भारत) 27 मैचों में 1,141 रन
- एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन - विराट कोहली (भारत) ने 2014 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए थे
- सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर - ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) 2012 वर्ल्डकप में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 123 रन
- सर्वाधिक शतक - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) ने 2007 और 2016 में 2-2 शतक बनाए
- सर्वाधिक विकेट - शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 36 मैचों में 47 विकेट
- एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट - वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) 2021 वर्ल्ड कप में 16 विकेट
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े - अजंता मेंडिस (श्रीलंका) 2012 में जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 8 रन देकर 6 विकेट हासिल किए
- सर्वाधिक शिकार (विकेटकीपर) - महेंद्र सिंह धोनी (भारत) - 33 मैचों में 32 शिकार
- सर्वाधिक कैच (फील्डर) - एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) - 30 मैचों में 23 कैच
- उच्चतम स्कोर - श्रीलंका ने 2007 वर्ल्ड कप में केन्या के ख़िलाफ़ 6 विकेट पर 260 रन बनाए
- न्यूनतम स्कोर - नीदरलैंड्स की टीम 2014 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 39 रन पर ऑलआउट हो गई.
महिला टी 20 वर्ल्ड कप कब है?
2016 में पुरुष और महिला टी 20 वर्ल्ड कप एक साथ खेले गए थे. लेकिन इस बार टी20 वर्ल्ड कप अलग से खेला जाएगा. महिला टी20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर में बांग्लादेश में खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















