युवराज सिंह ने शाहिद अफ़रीदी से कहा- लाला तू क्यों उदास है? मिला ये जवाब

इमेज स्रोत, ANI
टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में न्यूयॉर्क में खेले जा रहे भारत पाकिस्तान मैच के दौरान युवराज सिंह और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.
युवराज सिंह और शाहिद अफ़रीदी आईसीसी टी20 विश्व कप के ब्रैंड ऐम्बैस्डर भी हैं.
युवराज सिंह इस वीडियो में कह रहे हैं कि वो भारत के जीतने की उम्मीद छोड़ चुके हैं. लेकिन शाहिद अफ़रीदी उन्हें कहते हैं कि आगे मैच में कुछ भी हो सकता है.
नौ जून को न्यूयॉर्क के काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत ने छह रनों से पाकिस्तान को हरा दिया था.
पाकिस्तान ने टॉस जीकर पहले भारत को बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा दिया था और भारत की टीम कुल 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.
टीम की तरफ़ से सर्वाधिक 42 रन ऋषभ पंत ने बनाए थे, इसके बाद 20 रन अक्षर पटेल ने बनाए.
भारत को कोई और खिलाड़ी 15 के निजी स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका. रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शून्य पर आउट हुए, तो शिवम दुबे तीन रन पर और विराट कोहली चार चार रन पर पविलियन लौट गए थे.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
पाकिस्तान ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर 80 रन बना लिए थे, जिसके बाद ये उम्मीद जताई जाने लगी कि वो जीत का लक्ष्य हासिल कर सकती है.
लेकिन जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाज़ी के सामने टीम टिक न सकी और 2009 की चैंपियन रही पाकिस्तान की टीम 113 रनों पर ही सिमट गई.
भारत के 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद रिज़वान काफी लंबे समय तक क्रीज़ पर डटे रहे. उन्होंने टीम को वहां तक पहुंचाया, जहां से टीम 36 गेंदों पर मात्र 40 रन दूर रह गई थी.
लेकिन बुमराह के हाथों में गेंद जाने के बाद उन्होंने मोहम्मद रिज़वान और इफ़्तिख़ार अहमद की जुगलबंदी को तोड़ दिया. इसके बाद टीम इस झटके से हुए नुक़सान को पूरा नहीं कर सकी और छह रनों से हार गई.
मंगलवार को शाहिद अफ़रीदी की टीम ने सोशल मीडिया पर 45 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें शाहिद अफ़रीदी टीम के प्रदर्शन से नाराज़ दिखते हैं. युवराज सिंह आकर उन्हें दिलासा देते दिखते हैं.
वीडियो में शाहिद अफ़रीदी कहते हैं कि मैच ख़त्म होने से पहले ही युवराज सिंह ने उन्हें कह दिया था कि पाकिस्तान मैच जीतने वाली है. हालांकि शाहिद कहते हैं कि पिच को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान की जीत पर शक़ था और ये बात उन्होंने युवराज से भी कही.
दोनों के बीच क्या हुई बात?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
युवराज सिंह- लाला तू क्यों उदास है? क्या हुआ?
शाहिद अफ़रीदी- उदास होना बनता है कि नहीं बनता मेरा? क्या ये मैच हारने वाला था?
युवराज सिंह- मैच हारने वाला तो नहीं था लेकिन... तुझे पता है, ऐसे ही होता है...
शाहिद अफ़रीदी- जब 40 रन रह गए थे हमारे, युवी ने मुझसे कहा कि 'लाला मुबारक हो. मैं जा रहा हूँ. मैं और मैच नहीं देख रहा.' मैंने कहा युवी 40 रन बहुत हैं इस पिच पे, अभी मुबारक़बाद न दे मुझे.
युवराज सिंह- वो एक्चुअली मैंने तेरे को बोला था कि पाकिस्तान मैच जीत जाएगा लेकिन मुझे अपने लोगों पर भरोसा था कि हम मैच जीत सकते हैं. लेकिन हार-जीत चलती रही है. ये ज़रूरी है कि हमारा जो प्यार है बना रहेगा, पाकिस्तान की तरफ.
मंगलवार को पाकिस्तान का मुक़ाबला कनाडा से था, जिसे पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत लिया है. टीम का अगला मैच अब आयरलैंड के ख़िलाफ़ 16 जून को होगा.
पॉइन्ट्स टेबल पर ग्रुप ए में पाकिस्तान अब भारत और अमेरिका के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस टेबल में भारत पहले नंबर पर है.
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान और भारत के सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.
माहम गिलानी और बिलाल हमदर्द समेत कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा है कि "ये दोनों खिलाड़ी सीमा पार शांति और प्रेम के सच्चे प्रतीक हैं."
एआर लिखते हैं, "नफरत छोड़िए, एक साथ मिलकर क्रिकेट का मज़ा लेते हैं. जो कोई भी जीते, विश्व कप का मैच महाद्वीप के स्तर पर होना चाहिए."
कई लोग इसे एक मज़ेदार बातचीत कहकर भी पोस्ट कर रहे हैं. लेकिन कुछ भारतीय यूज़र्स इस वीडियो से नाराज़ हैं.
आईएम पोबित नाम के एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा "40 रन बच गए थे पाकिस्तान के बनाने के लिए और युवराज सिंह ने उम्मीद हार दी."
मोनू सिंह नेम के एक यूज़र लिखते हैं, "पाकिस्तान से ना मैच होना चाहिए, ना बातचीत. ये कश्मीर को लेकर ज़हर उगलते रहते हैं. क्या मजबूरी है, इन्हें मुँह लगाने की युवराज सिंह को."
वहीं फूल स्पोर्ट्स नाम के एक हैंडल ने लिखा, "क्रिकेट की दुनिया के सबसे रोमांचक मैच के दौरान खेल के दो जानेमाने पूर्व खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत को साझा किया गया है. ये क्रिकेट के फैन्स के लिए तोहफे की तरह है जो खेल के मैदान की इस दुश्मनी के अगले चैप्टर (अगले मैच) का इंतज़ार कर रहे हैं."
"दोनों खिलाड़ी अपने बीच के मतभेद भुलाकर खेल को लेकर अपने आइडियाज़ और नज़रिया साझा कर रहे हैं. दोनों खेल के इतिहास और जोश को दिखाते हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












