पाकिस्तान चुनाव: क्या ऐसे ही नतीजों की उम्मीद थी और अब आगे क्या होगा?

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, अहमद एजाज़
    • पदनाम, पत्रकार

पाकिस्तान में 8 फ़रवरी को हुए बारहवें आम चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने दोनों बड़े राजनीतिक दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) पर बढ़त प्राप्त कर ली है.

दोनों बड़े दल इस स्थिति में नहीं हैं कि केंद्र में बिना गठबंधन के सरकार बना सकें. यही वजह है कि शुक्रवार की शाम मुस्लिम लीग (नवाज़) के प्रमुख मियां नवाज़ शरीफ़ ने दूसरे दलों को सरकार बनाने में भागीदारी का निमंत्रण दिया.

अगर पीटीआई राजनीतिक दल के रूप में चुनाव में उतरती तो निश्चित रूप से सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों के पास कई विकल्प होते. लेकिन अब सवाल यह है कि अगला परिदृश्य क्या होगा?

केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें किस तरह बनेंगी? आज़ाद उम्मीदवारों की हैसियत क्या होगी? क्या पीटीआई अपने समर्थित उम्मीदवारों के साथ किसी छोटे राजनीतिक दल में शामिल हो जाएगी?

जोड़-तोड़ की राजनीति किस ओर जाएगी और गठबंधन सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दल एक दूसरे को कैसे ब्लैकमेल करेंगे? इसके अलावा चुनाव की साख पर किस हद तक गंभीर सवाल खड़े हुए हैं? जिस तरह के चुनाव परिणाम आए हैं, क्या ऐसे ही नतीजों की उम्मीद की जा रही थी? यहां इन पहलुओं की चर्चा करते हैं.

क्या चुनावों के नतीजे अप्रत्याशित हैं?

मियां नवाज़ शरीफ़ ने अन्य दलों को सरकार गठन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मियां नवाज़ शरीफ़ ने अन्य दलों को सरकार गठन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है

चुनाव के नतीजे एक हद तक अप्रत्याशित भी बताए जा सकते हैं और नहीं भी. ये नतीजे पीटीआई और उसके समर्थकों के लिए बिल्कुल उम्मीद के अनुसार हैं. पीटीआई की आख़िदरी उम्मीद उनके मतदाता ही थे. पीटीआई के नेतृत्व को विश्वास था कि उनके वोटर्स बड़ी संख्या में घरों से निकलेंगे और नतीजा बदलने की स्थिति में पार्टी की मुश्किलों में कमी आएगी.

ये नतीजे मुस्लिम लीग (नवाज़) और उसके समर्थकों के लिए अप्रत्याशित हैं क्योंकि ऐसा समझा जा रहा था कि मुस्लिम लीग (नवाज़) इतनी सीटें ले पाएगी कि उसे सरकार बनाने के लिए किसी दूसरे बड़े राजनीतिक दल से गठजोड़ करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

मुस्लिम लीग (नवाज़) की राय थी कि मियां नवाज़ शरीफ़ की वापसी से पंजाब में पार्टी की स्थिति मज़बूत हो जाएगी और चुनावी नतीजे भी अलग आएंगे मगर यह राय पूरी तरह सही साबित न हो सकी.

राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर रसूल बख़्श रईस कहते हैं कि पीटीआई के लिए नतीजे उम्मीद से भी अधिक बेहतर आए हैं. हालांकि नवाज़ लीग को यह बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि इस तरह के नतीजे आएंगे.

राजनीतिक विश्लेषक प्रोफ़ेसर फारूक़ हसनात भी समझते हैं कि नतीजे बिल्कुल उम्मीदों के अनुसार आए हैं. उनके अनुसार यह नज़र आ रहा था कि पीटीआई समर्थित उम्मीदवार बड़ी संख्या में कामयाब होंगे और पीटीआई के युवा और महिला वोटर्स घरों से निकलकर पोलिंग स्टेशन पहुंचेंगे.

चुनाव की साख पर उठने वाले सवाल

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले समय पर नतीजे घोषित करने के बारे में कई दावे किए थे. चुनाव आयोग को अपने इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) पर भी पूरा भरोसा था.

लेकिन चुनाव की प्रक्रिया ख़त्म होने के बाद गिनती शुरू हुई और नतीजे सामने आने लगे तो ऐसा लगा कि पीटीआई समर्थित आज़ाद उम्मीदवार मैदान मार रहे हैं लेकिन इसके बाद नतीजे आने की रफ़्तार धीमी पड़ती चली गई.

9 फ़रवरी की सुबह चार बजे चुनाव आयोग की ओर से पहले नतीजे की घोषणा की गई. उसके बाद भी चुनाव परिणाम आने में समय लग रहा था. यहां तक कि मियां नवाज़ शरीफ़ और पीटीआई समर्थित उम्मीदवार डॉक्टर यासमीन राशिद के बीच हुए मुक़ाबले का नतीजा 9 फ़रवरी की सुबह साढ़े दस बजे के आसपास आया.

जब रात को नतीजे आने में देरी होने लगी तो उस समय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यासमीन राशिद की मियां नवाज़ शरीफ़ पर बढ़त बताई जा रही थी लेकिन देरी का 'शिकार' होने के बाद जब अंतिम नतीजा आया तो मियां नवाज़ शरीफ़ भारी बहुमत से जीत गए.

इस चुनाव परिणाम और बाक़ी चुनाव परिणामों में देरी के कारण चुनाव आयोग की तीखी आलोचना हुई. मगर मुस्लिम लीग (नवाज़), जो देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, की ओर से चुनाव आयोग की आलोचना नहीं की गई.

मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के समर्थक कराची में अपने उम्मीदवारों की जीत का जश्न मना रहे हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के समर्थक कराची में अपने उम्मीदवारों की जीत का जश्न मना रहे हैं

इस बात ने चुनाव परिणाम की पारदर्शिता पर कई आशंकाओं को जन्म दिया.

सवाल उठने लगे कि जब दूसरे दल चुनाव आयोग की आलोचना कर रहे हैं तो मुस्लिम लीग (नवाज़) की ओर से चुप्पी क्यों है?

इससे यह राय बनी कि चुनाव परिणाम में देरी से मुस्लिम लीग (नवाज़) को फ़ायदा हो रहा है. देरी का शिकार होने वाले अधिकतर नतीजे कराची और पंजाब के थे.

डॉक्टर रसूल बख़्श रईस कहते हैं कि चुनाव किस हद तक पारदर्शी होंगे, यह तो पहले ही पता चल रहा था. "रही सही कसर नतीजों की धीमी गति ने निकाल दी."

ध्यान रहे कि मतदान के दिन इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन सेवाओं पर पाबंदी ने भी कई अफ़वाहों को जन्म दिया. देर रात तक दोनों सेवाएं बंद रही थीं.

अब आगे क्या होगा?

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि अब आगे क्या होने जा रहा है? केंद्र और चारों राज्य असेंबलियों में संभावित तौर पर किस तरह का परिदृश्य बनने जा रहा है?

पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों की बढ़त ने केंद्र सरकार बनाने में मुश्किल पैदा कर दी है. मुस्लिम लीग (नवाज़) और पीपुल्स पार्टी मिलकर केंद्र सरकार बना सकती हैं लेकिन दूसरे दलों से गठबंधन की ज़रूरत भी पड़ सकती है.

मगर ऐसी स्थिति में जोड़-तोड़ के साथ एक दूसरे को ब्लैकमेल भी किया जाएगा. पीपीपी के बिलावल भुट्टो ज़रदारी कई बार मुस्लिम लीग (नवाज़) से गठबंधन न करने की बात कह चुके हैं.

बिलावल अपनी भविष्य की राजनीति को मुस्लिम लीग (नवाज़) विरोधी नैरेटिव के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं. ऐसा कर वह उस पीढ़ी के वोटर्स को अपनी ओर खींचना चाहते हैं जो मुस्लिम लीग से ख़ुश नहीं हैं.

मगर उनके पिता आसिफ़ अली ज़रदारी का राजनीतिक रवैया अलग है, हालांकि वह बिलावल को अगला प्रधानमंत्री भी बनते देखना चाहते हैं.

पीपीपी और मुस्लिम लीग के बीच समझौते के आसार

आसिफ अली जरदारी ने पीपुल्स पार्टी की ओर से बिलावल भुट्टो जरदारी को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आसिफ अली जरदारी ने पीपुल्स पार्टी की ओर से बिलावल भुट्टो जरदारी को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया है

इन दोनों पार्टियों के बीच संभावित तौर पर किस हद तक समझौता हो सकता है?

डॉक्टर रसूल बख़्श रईस कहते हैं कि निश्चित तौर पर पीडीएम (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) की तर्ज़ की सरकार बनेगी और पीपुल्स पार्टी अच्छे ढंग से सत्ता में अपना हिस्सा लेगी. "अध्यक्षता पीपुल्स पार्टी को मिल सकती है."

डॉक्टर रसूल बख़्श की राय पर विचार किया जाए तो जेयूआई (जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम) और एमक्यूएम समेत सभी छोटे बड़े दलों को केंद्र सरकार बनाने के लिए राजनीतिक गठबंधन करना पड़ेगा.

राज्य सरकारों के निर्माण के बारे में विचार किया जाए तो ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह और सिंध में स्थिति काफ़ी हद तक साफ़ है.

सिंध में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी एक बार फिर सरकार बनाएगी. इसी तरह ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में पीटीआई की सरकार बनने देना होगा.

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, EPA

मगर यहां थोड़ा शक है क्योंकि पीटीआई के कामयाब उम्मीदवार आज़ाद हैं? क्या आज़ाद उम्मीदवारों की सरकार बनेगी? विशेष सीटों का क्या होगा? इन सवालों का जवाब बाद में मिल पाएगा.

बलूचिस्तान में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल मिलकर ही सरकार बनाएंगे. लेकिन असल मामला पंजाब का है.

पंजाब में मुस्लिम लीग (नवाज़) ने अधिकतर सीटें जीती हैं मगर आज़ाद उम्मीदवार भी बड़ी संख्या में जीतकर आए हैं.

डॉक्टर रसूल बख़्श रईस के अनुसार पंजाब में मुस्लिम लीग (नवाज़) ही सरकार बनाएगी. पंजाब में सरकार बनाए बिना वह केंद्र में सरकार नहीं बनाएगी.

आज़ाद उम्मीदवारों की स्थिति और अगला प्रधानमंत्री कौन?

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, EPA

इस बार कामयाब होने वाले आज़ाद उम्मीदवार दो तरह के हैं. एक पीटीआई समर्थित और दूसरे बिना पीटीआई के समर्थन वाले. मगर बिना पीटीआई समर्थन वाले आज़ाद उम्मीदवारों की संख्या एक दर्जन से अधिक नहीं है.

आज़ाद सदस्य अगर किसी दल में शामिल नहीं होते तो उनकी स्थिति फिर आज़ाद ही रहेगी.

मगर पीटीआई अपने समर्थित उम्मीदवारों के बारे में यह नहीं चाहेगी कि वह पांच साल आज़ाद ही रहें. अगर ऐसा ही है तो फिर क्या होगा?

दोनों बड़े राजनीतिक दल यानी मुस्लिम लीग (नवाज़) और पीपुल्स पार्टी अधिक से अधिक आज़ा उम्मीदवारों को अपने-अपने दल में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

क्या पीटीआई समर्थित आज़ाद उम्मीदवारों को तोड़ा जा सकेगा?

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, EPA

प्रोफ़ेसर फ़ारूक़ हसनात कहते हैं कि आज़ाद सदस्यों को तीन दिन के अंदर किसी दल में शामिल होना होगा वरना उनकी हैसियत आज़ाद ही रह जाएगी.

मगर पीटीआई अपने सदस्यों को पांच साल आज़ाद रखने की नीति नहीं अपनाएगी.

वह कहते हैं कि जहां तक पीटीआई के आज़ाद सदस्यों के दूसरे दल में शामिल होने का मामला है तो इसका सवाल ही पैदा नहीं होता.

इसकी वजह यह है कि इन उम्मीदवारों को मालूम है कि अगर उन्होंने वफ़ादारी बदली तो उनका नतीजा भी वही होगा जो उनसे पहले वालों का हुआ है.

प्रोफ़ेसर फ़ारूक़ हसनात का कहना है कि दूसरी बात यह है कि आज़ाद उम्मीदवार हर तरह की मुश्किलें देख चुके हैं. "वे अब किसी भी ग़ैर-राजनीतिक शक्ति के सामने झुकेंगे नहीं."

वीडियो कैप्शन, COVER STORY: पाकिस्तान में बन रही है किसकी सरकार?

डॉक्टर रसूल बख़्श रईस कहते हैं कि जो आज़ाद उम्मीदवार पीटीआई समर्थित नहीं हैं, वह ख़रीदे जाएंगे, शायद कुछ पीटीआई समर्थित उम्मीदवार भी वफ़ादारी बदलने को तैयार हो जाएं. पीटीआई के समर्थक उम्मीदवार आज़ाद ग्रुप के रूप में भी रह सकते हैं और किसी छोटी पार्टी में भी जा सकते हैं.

अब सवाल यह है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा?

एक तरफ़ मियां नवाज़ शरीफ़ उम्मीदवार हैं तो दूसरी तरफ़ आसिफ़ अली ज़रदारी ने पीपुल्स पार्टी की ओर से बिलावल भुट्टो ज़रदारी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है.

डॉक्टर रसूल बख़्श रईस कहते हैं कि मुस्लिम लीग (नवाज़) के सूत्रों के अनुसार यह बात कही गई थी कि अगर दो तिहाई बहुमत आया तो मियां नवाज़ शरीफ़, वर्ना शहबाज़ शरीफ़ संभावित प्रधानमंत्री होंगे लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)