पाकिस्तान: इमरान को फिर सज़ा, क्या हैं मायने
साल के पहले महीने के आख़िरी दो दिनों में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को दो बड़े झटके लगे हैं.
मंगलवार को उन्हें साइफ़र केस यानी गोपनीय सरकारी दस्तावेज़ लीक करने के मामले में 10 साल की सज़ा सुनाई गई और बुधवार को उन्हें तोशाख़ाना मामले में 14 साल जेल की सज़ा हुई है.
सज़ा उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी सुनाई गई है. ये घटनाक्रम ऐसे समय हो रहा है, जब पाकिस्तान में जल्द ही आम चुनाव होने वाले हैं.
इस बारे में और जानकारी दे रही हैं. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता शुमाएला जाफ़री.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)