इमरान ख़ान और नवाज़ शरीफ़ दोनों ने किया जीत का दावा, आर्मी चीफ़ भी बोले

नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, @pmln_org

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लिए हो रहे चुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान (पाकिस्तान तहरीक़े-इंसाफ़) के समर्थन वाले उम्मीदवारों ने अब तक सबसे अधिक सीटों पर जीत हासिल की है.

जिसके बाद इमरान ख़ान की तरफ से एक बयान जारी कर जीत का दावा किया गया है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ (पीएमएल-एन) ने भी जीत का दावा किया है.

266 सीटों वाली नेशनल असेंबली में अब तक इमरान ख़ान समर्थित 90 उम्मीदवार जीते हैं, वहीं 71 सीटों पर पीएमएल-एन, 51 सीटों पर बिलावल भुट्टो ज़रदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) और 35 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

पाकिस्तान चुनाव आयोग की ओर से अभी तक अंतिम परिणामों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस बीच पीटीआई प्रमुख इमरान ख़ान ने बयान जारी किया है.

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए गए इस संदेश में इमरान ख़ान को ये कहते सुना जा सकता है कि, "आपने वोट देकर सच्ची आज़ादी की बुनियाद रख दी है. मैं आपको इलेक्शन 2024 जीतने पर मुबारकबाद पेश करता हूं. लंदन प्लान आपके वोट की वजह से फ़ेल हो गया."

इमरान ख़ान इस समय भ्रष्टाचार के मामले में अडियाला जेल में क़ैद है. वो खुद पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हैं.

किसी को नहीं स्पष्ट बहुमत

पाकिस्तान चुनाव

मालू कुरसिनो, बीबीसी संवाददाता

नेशनल असेंबली की अधिकतर सीटों पर नतीजे सामने आ चुके हैं और किसी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है.

एक तरफ इमरान ख़ान ने बहुमत का दावा किया है तो दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भी अपनी पार्टी की जीत दावा किया है और दूसरी पार्टियों से गठबंधन के लिए सामने आने की अपील की है.

मिल रही ख़बरों के अनुसार नवाज़ शरीफ़ की पीएमएल-एन और दूसरी पार्टियों के बीच इस पर बातचीत भी शुरू हो गई है.

चुनावों में बड़ी संख्या में सीटों पर इमरान ख़ान की पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी. उम्मीद ये की जा रही थी कि सेना का समर्थन मिलने के कारण नवाज़ शरीफ़ को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है.

वहीं पीटीआई की मान्यता ख़त्म कर दी गई है और इसके चुनाव लड़ने पर पाबंदी है. ऐसे में पार्टी के नेताओं से निर्दलीय उम्मीदवारों के तौर पर चुनाव में उतरने का फ़ैसला किया था.

अब तक पीटीआई के समर्थन वाले उम्मीदवारों को 90 सीटों पर जीत मिली है, लेकिन तकनीकी तौर पर अब तक 71 सीटें हासिल कर चुकी नवाज़ शरीफ़ की पीएमएल-एन ही आधिकारिक तौर पर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है.

नवाज़ शरीफ़ ने क्या कहा?

पाकिस्तान चुनाव

इमेज स्रोत, Elke Scholiers/Getty Images

शुक्रवार को नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि खुशी की बात होती अगर हमें स्पष्ट बहुमत मिला होता और हम सरकार बना सकते.

उन्होंने कहा, "लेकिन हमारे पास आज इतना बहुमत नहीं है कि हम सरकार बना सकें. हम उन पार्टियों से गुज़ारिश करेंगे जिन्होंने जीत हासिल की है कि वो हमारे साथ शामिल हों, हमारे साथ मिलकर चलें और पाकिस्तान को मुसीबत से निकालें."

"मैंने शहबाज़ शरीफ़ साहब से कहा है कि वो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के आसिफ़ ज़रदारी, जमाते उलेमा-ए-इस्लाम के फ़ज़्लुर रहमान, मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के डॉक्टर ख़ालिद मक़बूल सिद्दीक़ी से मुलाक़ात करें. उन्हें देश के हालात में बारे में बताएं, उनसे चर्चा करें. हमें उम्मीद है कि इस तरह हम सब मिलकर पाकिस्तान की कश्ती को भंवर से निकाल सकेंगे."

इमरान ख़ान की पार्टी क्या करेगी गठबंधन?

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, ANI

शुक्रवार को बीबीसी के न्यूज़नाइट कार्यक्रम में इमरान ख़ान के पूर्व स्पेशल असिस्टेंट ज़ुल्फ़िख़ार बुख़ारी ने कहा, "इमरान ख़ान और हमारी पार्टी पीटीआई के चरित्र को जानने के बाद, मुझे नहीं लगता कि हम किसी के साथ किसी तरह का गठबंधन बनाएंगे या फिर किसी मुख्य पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे."

"लेकिन हम गठबंधन बनाएंगे, हम संसद में बने रहने के लिए गठबंधन बनाएंगे, हम निर्दलीय नहीं रहेंगे बल्कि एक बैनर, एक पार्टी के नाम से गठबंधन करेंगे."

क्या इमरान ख़ान की रिहाई संभव है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब हम हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, हमें पूरा भरोसा है कि उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. और उन पर लगाए गए सारे नहीं तो भी कई आरोप मेरिट के आधार पर हटा लिए जाएंगे."

सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर ने दी बधाई

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर

इमेज स्रोत, ISPR

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर ने आम चुनाव 2024 के सफल आयोजन पर लोगों को बधाई दी है.

उन्होंने कहा कि देश को अराजकता और विभाजन की राजनीति से आगे बढ़ाने के लिए स्थिर सरकार की ज़रूरत है.

पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग, आईएसपीआर के बयान के मुताबिक़ सेना प्रमुख ने कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले विकासशील पाकिस्तान के लिए बंटवारा और अराजकता ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि चुनाव हार-जीत का मामला नहीं है, बल्कि यह लोगों के जनादेश को निर्धारित करने की एक कवायद है.

सेना प्रमुख ने कहा कि नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत हितों से अलग सरकार और लोगों की सेवा करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र का असली मतलब यही है.

जनरल आसिम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान के संविधान में अपना भरोसा दिखाया है और अब सभी राजनीतिक पार्टियों का ये कर्तव्य है कि वे राजनीतिक परिपक्वता और एकता के साथ काम करें.

सेना प्रमुख ने उम्मीद जताई है कि हालिया चुनाव राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता लाएगा और इससे पाकिस्तान में शांति बहाल होगी.

अमेरिका, ब्रिटेन ने जताई चिंता

पाकिस्तान में चुनाव

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तान के चुनावों पर दूसरे मुल्कों की भी नज़र है. चुनावी प्रक्रिया में हो रहे हस्तक्षेप के आरोपों पर अमेरिका, ब्रिटेन चिंता ज़ाहिर की है.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि उनके देश ने पाकिस्तान के अधिकारियों से मौलिक मानवाधिकारों को बनाए रखने की अपील की है.

एक बयान में कैमरन ने अफ़सोस जताते हुए कहा कि सभी पार्टियों को औपचारिक रूप से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई.

इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने पाकिस्तान चुनाव के दौरान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने पर लगे प्रतिबंध की आलोचना की है.

अमेरिका ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान मीडियाकर्मियों पर हमले, इंटरनेट और दूरसंचार सेवाओं पर प्रतिबंध का हवाला देते हुए निष्पक्ष चुनाव पर सवाल उठाए हैं.

कितनी सीटें

पाकिस्तान में चुनाव

इमेज स्रोत, ASIF HASSAN/AFP via Getty Images

पाकिस्तान में 8 फरवरी को देश की नेशनल असेंबली की 266 सीटों के साथ-साथ चार प्रांतीय विधानसभाओं के 593 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ.

ये पाकिस्तान के इतिहास का 12वां आम चुनाव है. नेशनल असेंबली की सीटों के लिए 5000 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 313 महिलाएं हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 336 सीटें हैं लेकिन सीधे चुनाव केवल 266 सीटों पर हो रहे हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार, नेशनल असेंबली के एक और प्रांतीय विधानसभाओं के तीन निर्वाचन क्षेत्रों समेत चार निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

वीडियो कैप्शन, COVER STORY: पाकिस्तान में बन रही है किसकी सरकार?
वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान में आज चुनाव हुआ और शाम ढलने के साथ ही वोटों की गिनती शुरु हो गई है.
वीडियो कैप्शन, COVER STORY: पाकिस्तान: इसबार क्यों फ़ीका रहा चुनाव प्रचार?